सहरसा सदर अस्पताल चोरी कांड का खुलासा: पुलिस छापेमारी में 6 चोर गिरफ्तार, एसी का आउटडोर यूनिट भी बरामद JP Ganga Path: दीघा से कोईलवर तक होगा जेपी गंगा पथ का विस्तार, 6495 करोड़ की लागत से बदल जाएगी सूरत; चेंज होगी पटना की कनेक्टिविटी JP Ganga Path: दीघा से कोईलवर तक होगा जेपी गंगा पथ का विस्तार, 6495 करोड़ की लागत से बदल जाएगी सूरत; चेंज होगी पटना की कनेक्टिविटी BIHAR: अब कैमूर की जंगलों में गूजेंगी दहाड़!..टाईगर रिजर्व बनाने की मंत्री ने दी मंजूरी Bihar Crime News: अपहरण के बाद युवक की हत्या से हड़कंप, 7 दिन बाद गंडक नदी से शव मिलने से सनसनी Bihar News: बिहार में वाहन जांच के दौरान पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल Bihar News: बिहार में वाहन जांच के दौरान पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल Patna Crime News: प्रकाश पर्व में अपराधियों पर भारी पड़ी पटना पुलिस की मुस्तैदी, 48 घंटे के भीतर लूट कांड का किया खुलासा Patna Crime News: प्रकाश पर्व में अपराधियों पर भारी पड़ी पटना पुलिस की मुस्तैदी, 48 घंटे के भीतर लूट कांड का किया खुलासा Bihar Highway News: पटना से छत्तीसगढ़ जाने वाली सड़क होगी 'फोरलेन'...BJP विधायक की पहल पर हरकत में RCD मंत्री, भारत सरकार के पास फिर से जाएगा प्रस्ताव
24-Apr-2025 07:20 PM
By FIRST BIHAR EXCLUSIVE
PATNA: (Bihar Politics)बिहार में चुनावी तैयारियों को लेकर 8 दिनों के भीतर महागठबंधन की दूसरी बैठक हुई. गुरूवार को कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय में हुई इस बैठक के बाद तेजस्वी यादव मीडिया के सामने आये. सवाल पूछा गया-क्या महागठबंधन के सीएम फेस पर चर्चा हुई. तेजस्वी बोले-पिछली ही बैठक में सब तय हो गया था. जो होशियार हैं वे समझते हैं, जो बेवकूफ हैं वो बेवकूफ हैं. लेकिन तेजस्वी पत्रकारों के बार-बार के सवालों के बावजूद ये नहीं बोल पाये कि महागठबंधन की ओर से वे ही सीएम पद के दावेदार होंगे.
तेजस्वी के पास जवाब नहीं
प्रदेश कांग्रेस कार्यालय सदाकत आश्रम में महागठबंधन की बैठक हुई. आरजेडी, कांग्रेस, वीआईपी औऱ वाम दलों के नेता इस बैठक में मौजूद थे. करीब डेढ़ घंटे चली बैठक के बाद तेजस्वी यादव मीडिया के सामने आये. सवाल पूछा गया कि क्या महागठबंधन की ओर से सीएम फेस तय कर लिया गया है.
तेजस्वी यादव ने पत्रकारों से कहा- जो आप लोगों के लायक का सवाल नहीं है उसे क्यों पूछते हैं. ये हम लोगों का काम है, हमलोग देखेंगे. पहले एनडीए से पूछिये उनका सीएम फेस कौन होगा. जहां तक उन लोगों के खेमा की बात है तो ये तय है कि जब तक चुनाव है तब तक नीतीश कुमार मुख्यमंत्री का चेहरा होंगे,चुनाव के बाद नहीं होंगे. हमारे यहां ठीक उल्टा है, हमारे यहां जो नाम तय होगा वही मुख्यमंत्री बनेगा.
मीडिया की ओऱ से फिर सवाल पूछा गया कि आपके गठबंधन से किसका नाम तय किया गया है. तेजस्वी यादव की ओर से जवाब आया- वो पिछली ही बैठक में तय कर लिया गया था, जो होशियार हैं वे समझते हैं जो बेवकूफ हैं वे बेवकफू हैं. अब आप लोग तय कर लीजिये. पत्रकारों ने कई दफे ये सवाल पूछा कि महागठबंधन का सीएम फेस कौन होगा. तेजस्वी यादव या प्रेस कांफ्रेंस में बैठे किसी नेता ने ये नहीं कहा कि तेजस्वी सीएम फेस होंगे या उन्हें मुख्यमंत्री पद का दावेदार बना कर महागठबंधन चुनाव लड़ेगा.
पिछली बैठक में क्या हुआ था?
तेजस्वी यादव ने आज कहा कि पिछली बैठक में सीएम पद का दावेदार तय कर लिया गया था. बिहार में महागठबंधन की पिछली बैठक 17 अप्रैल को आरजेडी कार्यालय में हुई थी. उस बैठक के बाद प्रेस कांफ्रेंस करने के लिए तेजस्वी यादव और कांग्रेस के बिहार प्रभारी कृष्णा अल्लावरू एक साथ आये थे. पत्रकारों ने जब कृष्णा अल्लावरू से पूछा था कि महागठबंधन का सीएम फेस कौन होगा तो जवाब काफी कड़वा मिला था. कृष्णा अल्लावरू ने कहा कि वे इस मसले पर पहले ही बोल चुके हैं. अब किसी सवाल का जवाब नहीं देंगे. दरअसल अल्लावरू ने कई दफे सार्वजनिक तौर पर ये कहा है कि चुनाव के बाद वे तय होगा कि महागठबंधन की ओऱ से सीएम का दावेदार कौन होगा.
तेजस्वी को भी नहीं सूझा था जवाब
महागठबंधन की पिछली बैठक में तेजस्वी यादव से भी ये पूछा गया था कि सीएम पद का दावेदार कौन होगा. जवाब मिला था कि सब कुछ आज ही बता दें. तेजस्वी ने कहा था-थोड़ा इंतजार का मजा लीजिये, समय आने पर बतायेंगे.
महागठबंधन की पिछली बैठक के बाद आरजेडी-कांग्रेस के बीच घमासान की स्थिति उत्पन्न हो गयी थी. आरजेडी ने बैठक के अगले दिन अपने दो प्रवक्ताओं मनोज झा और मृत्युंजय तिवारी को मैदान में उतार कर ये कहलवाया था कि तेजस्वी यादव ही सीएम पद के दावेदार हैं. लेकिन कांग्रेस और वाम पार्टियों में से किसी ने ये नहीं कहा कि तेजस्वी सीएम फेस होंगे. अब तेजस्वी ये कह रहे हैं कि सीएम फेस को लेकर सबकुछ पिछली ही बैठक में तय हो गया था. सवाल ये है कि तेजस्वी किसे होशियार और किसे बेवकूफ मान रहे हैं.