नीतीश से बिहारियों का मोहभंग! मुख्यमंत्री पद के लिए पहली पसंद नहीं, चिराग पासवान भी बुरी तरह फेल, इस नेता का ग्राफ बढ़ा, सर्वे में हुआ खुलासा Bihar News: अवैध संबंध की गजब कहानी: रात के अंधेरे में शादीशुदा बहन से मिलने पहुंचा भाई, डर के कारण संदूक में जा छिपा, फिर क्या हुआ जानिये?... Bihar News: वेतन नहीं मिलने से नाराज सफाई कर्मियों का अनोखा विरोध, नगर पंचायत कार्यालय में फेंका कचरा और मरा हुआ कुत्ता Bihar Crime: प्रेमिका को गैर मर्द के साथ देख भड़क गया प्रेमी, गुस्से में आकर युवक के सिर में मार दी गोली घूसखोर दारोगा गिरफ्तार, 5 हजार रूपये रिश्वत लेते ACB ने रंगेहाथ दबोचा Holi 2025: महाकुंभ के बाद अब इस शहर में हो रहा लोगों का भारी जुटान, क्या है वजह? कंगना रनौत ने जावेद अख्तर से मांगी माफी, मानहानि केस में सुलह Bihar Vidhansabha Election 2025: BJP विधायक की बढ़ेगी टेंशन, बिट्टू सिंह ने दीघा विधानसभा क्षेत्र से फूंका चुनावी बिगुल मोतिहारी पुलिस ने लॉन्च किया 'NAKA ALERT' ऐप, क्राइम होते ही अब थाना सहित 50 से अधिक पुलिस वालों को भेजा जाएगा अलर्ट Bihar News: पॉलिटेक्निक कॉलेज की छात्रा ने किया सुसाइड, हॉस्टल में मिला शव
28-Feb-2025 08:51 AM
BIHAR BUDGET : बिहार में इसी साल विधानसभा का चुनाव होना है। इससे पहले 28 फरवरी से शुरू होने वाले बजट सत्र को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों ने कमर कस लिया है। चुनावी साल में एक महीने तक चलने वाले बजट सत्र में विपक्ष की ओर से सरकार को सदन में घेरने की रणनीति बनाई गई है। जबकि सत्ता में बैठे लोग भी इसका जवाब कैसे देने हैं इसकी प्लानिंग तैयार कर ली है।
जानकारी हो कि, इस बार के बजट सत्र में कुल 20 बैठक होंगी। 3 फरवरी को बिहार सरकार वित्तीय वर्ष 2025 26 का बजट पेश करेगी। 28 फरवरी को बजट सत्र की शुरुआत राज्यपाल के दोनों सदनों के संयुक्त अभिभाषण से होगी। बजट सत्र में सरकार कई विधेयक भी लाएगी।
नीतीश सरकार का चुनावी साल में अंतिम बजट सत्र हंगामेदार होना तय है। बजट सत्र खास है न केवल सत्ता पक्ष के लिए बल्कि विपक्ष के लिए भी। बजट सत्र को लेकर विधानसभा अध्यक्ष ने सर्वदलीय बैठक भी की और सभी दलों से सदन को चलाने में सहयोग की अपील भी की है। वहीं सुरक्षा और अन्य तमाम इंतजामों को लेकर भी लगातार पिछले कई दिनों से तैयारी चल रही है।
इस तरह चलेगा सदन
28 फरवरी को सेंट्रल हॉल में राजपाल दोनों सदनों के सदस्यों को संयुक्त रूप से संबोधित करेंगे. सरकार आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट सदन में रखेगी. शोक प्रस्ताव पेश होगा।
1 मार्च और 2 मार्च को शनिवार रविवार को बैठक नहीं होगी।
3 मार्च को 2025- 26 का बजट सरकार पेश करेगी और राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा होगी।
4 मार्च को राज्यपाल के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा और सरकार का उत्तर होगा।
5 मार्च को वित्तीय वर्ष 2025- 26 के बजट पर चर्चा होगी।
6 मार्च को वित्तीय वर्ष 2025- 26 के बजट पर चर्चा और सरकार का उत्तर होगा और 2024 -25 के बजट के तृतीय अनुपूरक सदन में सरकार रखेगी।
7 मार्च को 2025- 26 के बजट के अनुदान मांगों पर चर्चा और मतदान होगा।
8 और 9 मार्च को शनिवार रविवार के कारण बैठक नहीं होगी।
10 मार्च को वित्तीय वर्ष 2024 25 के तृतीय अनुपूरक बजट पर चर्चा और सरकार का उत्तर होगा। विनियोग विधेयक सरकार पास करायेगी।
11 मार्च, 12 मार्च और 13 मार्च को वित्तीय वर्ष 2025- 26 के बजट के अनुदानों की मांग पर चर्चा होगी और फिर मतदान भी होगा।
14 मार्च से 16 मार्च होली के कारण बैठक नहीं होगी।
होली के बाद इस तरह चलेगा सदन
17 मार्च, 18 मार्च, 19 मार्च, 20 मार्च और 21 मार्च को वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजट के अनुदान मांगों पर चर्चा और मतदान होगा।
22 और 23 मार्च को शनिवार, रविवार होने के कारण बैठक नहीं होगी।
24 मार्च को वित्तीय वर्ष 2025- 26 के बजट से संबंधित विनियोग विधेयक पर चर्चा और सरकार का उत्तर होगा।
25 मार्च को राजकीय विधेयक और अन्य राजकीय कार्य होंगे।
26 मार्च को गैर सरकारी संकल्प पर चर्चा होगी।
27 मार्च को राजकीय विधेयक और अन्य राजकीय कार्य होंगे और 28 मार्च को गैर सरकारी संकल्प पर चर्चा होगी।
28 फरवरी को छोड़कर शेष सभी कार्य दिवस में विधानसभा की कार्यवाही प्रश्न कल से शुरू होगी उसके बाद शून्य काल होगा और फिर ध्यान कर्षण में प्रश्नों का उत्तर होगा।