ब्रेकिंग न्यूज़

Ramayana Teaser Release: रणबीर कपूर की 'रामायणम्' का टीज़र रिलीज़, सामने आया राम और रावण का फर्स्ट लुक Ramayana Teaser Release: रणबीर कपूर की 'रामायणम्' का टीज़र रिलीज़, सामने आया राम और रावण का फर्स्ट लुक Bihar News: जल्द बिहार की सड़कों पर फर्राटे मारेंगी 150 इलेक्ट्रिक बसें, रूट और टाइमिंग भी हो गए तय Bihar News: बिहार के एक प्रभारी DTO ने कौन सा खेल किया जो 'मुख्य सचिव' ने अनुशासनिक कार्यवाही की कर दी अनुशंसा, जानें... Bihar News: रेलवे क्रॉसिंग पर जाम की समस्या अब होगी खत्म, तैनात किए जाएंगे होमगार्ड Train Derailed: झारखंड में बड़ा रेल हादसा टला, पत्थर लदी मालगाड़ी हुई बेपटरी, 18 बोगियां पटरी से उतरीं Train Derailed: झारखंड में बड़ा रेल हादसा टला, पत्थर लदी मालगाड़ी हुई बेपटरी, 18 बोगियां पटरी से उतरीं Supreme Order: ड्राइंविंग के दौरान स्टटंबाजी पड़ेगी भारी, सड़क हादसे में गई जान तो होगा भारी नुकसान; SC ने सुनाया बड़ा फैसला Bageshwar Dham News: बागेश्वर धाम में बड़ा हादसा, धीरेंद्र शास्त्री के जन्मदिन से पहले टीन शेड गिरा, एक श्रद्धालु की मौत; 10 घायल Bageshwar Dham News: बागेश्वर धाम में बड़ा हादसा, धीरेंद्र शास्त्री के जन्मदिन से पहले टीन शेड गिरा, एक श्रद्धालु की मौत; 10 घायल

Bihar News: "झूठे वादों की फ्री डिलीवरी’ बिहार की गलियों में डिलीवरी बॉय देखे गए..., बिहार चुनाव से पहले लालू यादव का हमला

Bihar News: बिहार विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं. इस बीच राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक व्यंग्यात्मक पोस्ट के जरिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोला है.

Bihar News

02-Jul-2025 09:41 AM

By First Bihar

Bihar News: बिहार विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं, प्रदेश की राजनीति में आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेज होता जा रहा है। इस बीच राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक व्यंग्यात्मक पोस्ट के जरिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोला है।


लालू यादव ने एक मेमे-स्टाइल तस्वीर साझा की है जिसमें नीतीश कुमार और पीएम मोदी डिलीवरी बॉय की पोशाक में दिख रहे हैं। फोटो में एक के बैग पर "अच्छे दिन" और दूसरे के डिब्बे पर "विशेष राज्य का दर्जा" लिखा है। तस्वीर के ऊपर एक कैप्शन भी है, जिसमें लिखा है कि "झूठे वादों की फ्री डिलीवरी की बिहार की गलियों में डिलीवरी बॉय देखे गए हैं, 10 साल से डिलीवरी पेंडिंग है, लेकिन दोनों कह रहे हैं ऑर्डर तो कॉन्फ़िडेंट है!"


यह पोस्ट सीधे तौर पर केंद्र सरकार और राज्य सरकार की उन अधूरी घोषणाओं की ओर इशारा करती है, जो 2014 से अब तक बार-बार चुनावी मुद्दा बनती रही हैं, जिसमें "अच्छे दिन आएंगे" का नारा, बिहार को विशेष राज्य का दर्जा, रोजगार, शिक्षा, कृषि सुधार और औद्योगिक विकास जैसे वादे और नीतीश कुमार का एनडीए से बार-बार आना-जाना हैं। 


लालू यादव ने इन घोषणाओं को "ऑर्डर पेंडिंग" करार देते हुए कहा कि जनता को अब तक उनका लाभ नहीं मिला, सिर्फ प्रचार और जुमलों की डिलीवरी हुई है। यह बयान ऐसे समय आया है जब बिहार में 2025 विधानसभा चुनाव के लिए सभी दल प्रचार में जुटे हैं। राजद, कांग्रेस और वाम दलों का गठबंधन एक ओर है, तो एनडीए (बीजेपी + जेडीयू) दूसरी ओर। चिराग पासवान, जीतनराम मांझी जैसे नेता भी तीसरे मोर्चे के संकेत दे रहे हैं।


लालू यादव की यह पोस्ट उनके ह्यूमर और तीखे राजनीतिक व्यंग्य की पुरानी शैली को दर्शाती है, जिससे वे अक्सर चुनावों में माहौल बनाते रहे हैं। राजद समर्थकों ने पोस्ट को "सटीक और मजेदार" करार दिया। एनडीए समर्थकों ने इसे "घिसा-पिटा मज़ाक" और "बचकाना" बताया। कई राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि यह पोस्ट युवाओं और सोशल मीडिया यूज़र्स को जोड़ने का एक तरीका है।


लालू यादव अब भले ही सक्रिय राजनीति से थोड़ा दूर हों, लेकिन उनके सोशल मीडिया पोस्ट और बयान अब भी बिहार की राजनीति में माहौल सेट करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। यह व्यंग्यात्मक हमला भी इसी रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है।


बिहार चुनाव की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है और राजनीतिक बयानबाजी ने रफ्तार पकड़ ली है। लालू यादव का यह पोस्ट बताता है कि राजनीति अब सिर्फ भाषणों तक सीमित नहीं, बल्कि मीडिया और सोशल मीडिया के माध्यम से मतदाताओं के दिमाग में जगह बनाने का खेल बन चुकी है।