Bihar Politics: “NDA में ऑल इज वेल: आखिरकार चिराग ने भाजपा की शर्त स्वीकार की; सामने आई थम्बअप वाली फोटो” बिहार में ‘शोले स्टाइल’ ड्रामा: पिता की डांट से नाराज बेटी 70 फीट ऊंचे मोबाइल टावर पर चढ़ी, मचा हड़कंप बिहार में ‘शोले स्टाइल’ ड्रामा: पिता की डांट से नाराज बेटी 70 फीट ऊंचे मोबाइल टावर पर चढ़ी, मचा हड़कंप Bihar Assembly Election : बिहार चुनाव के बीच राबड़ी देवी पर केंद्रित महारानी वेब सीरीज-4 का ट्रेलर लांच;महज संयोग या कोई प्रयोग Zoho Mail: Zoho Mail पर डेटा ट्रांसफर करने का आसान तरीका, जाने कैसे... Mongolian Falcon Price: कहां बिका दुनिया का सबसे महंगा बाज? इतनी कीमत में खरीद सकते हैं सवा किलो सोना Mongolian Falcon Price: कहां बिका दुनिया का सबसे महंगा बाज? इतनी कीमत में खरीद सकते हैं सवा किलो सोना Bihar STET Exam Date 2025: बिहार STET 2025 परीक्षा 14 अक्टूबर से तय, बोर्ड ने फर्जी खबरों पर लगाई रोक Delhi new secretariat : दिल्ली को मिलेगा नया और आधुनिक सचिवालय, जल्द बदल जाएगा पता; एक ही छत के नीचे सारे विभाग बिहार चुनाव से पहले बड़ी कार्रवाई: मुजफ्फरपुर में ट्रक और थार से लाखों रुपए की विदेशी शराब जब्त, स्मगलर अरेस्ट
01-Feb-2025 07:36 AM
By First Bihar
BIHAR INTER EXAM 2025 : आज से बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2025 का आयोजन शुरू होने जा रहा है। पहले दिन प्रथम पाली में बायोलॉजी और फिलॉसफी विषय की परीक्षा आयोजित की जा रही है। जबकि दूसरी पाली में इकोनॉमिक्स विषय की परीक्षा होगी। पहली पाली की परीक्षा सुबह 9:30 बजे से शुरू होगी। वहीं दूसरी पाली की परीक्षा दिन के 2:00 से शुरू होगी।
आज से राज्य भर के 1677 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी और यह 15 फरवरी तक चलेगी। इस परीक्षा में पूरे राज्य से 12.92 लाख छात्र-छात्राएं हिस्सा लेंगे। परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि परीक्षा को सफल, निष्पक्ष और कदाचारमुक्त बनाने के लिए जिलों के जिला पदाधिकारी, पुलिस अधीक्षक और जिला शिक्षा पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं।
परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रहेगी और असामाजिक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जिला पदाधिकारी और पुलिस अधीक्षक खुद विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करेंगे ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि केंद्रों के 200 मीटर के दायरे में किसी भी अनधिकृत व्यक्ति का प्रवेश न हो। परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होने से आधे घंटे पहले परीक्षा केंद्र में प्रवेश कर जाना अनिवार्य है। अगर कोई पहली पाली में 9:00 बजे और द्वितीय पाली में 1:30 बजे के बाद दीवार फांदकर परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने की कोशिश करते हैं तो समिति उन्हें 2 साल के लिए बोर्ड की परीक्षाओं से वंचित कर देगा।
मालूम हो कि,इंटरमीडिएट परीक्षा में इस बार प्रदेश के 1677 परीक्षा केंद्रों पर 12.92 लाख परीक्षार्थी सम्मिलित हो रहे हैं। परीक्षा को लेकर के पटना जिले में 85 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जहां कुल 75917 विद्यार्थी सम्मिलित होंगे। इसमें छात्राओं की संख्या 37174 है, जबकि छात्रों की संख्या 38743 है। बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया है कि पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी परीक्षार्थियों को उपलब्ध कराए जाने वाले उत्तर पुस्तिका और ओएमआर उत्तर पत्रक में उनकी फोटो सहित नाम, रोल कोड, रोल नंबर, विषय कोड, विषय का नाम, पंजीयन संख्या, यूनिक आईडी प्रिंटेड रहेगा। यह पहल बीएसईबी की ओर से इसलिए की गई है कि विद्यार्थियों को परीक्षा केंद्र में यह जानकारी भरने में अतिरिक्त समय न खर्च हो।