ब्रेकिंग न्यूज़

मधेपुरा पुलिस की बड़ी कार्रवाई: कुख्यात भू-माफिया अविनाश आनंद पटना से गिरफ्तार बिहार की टिकरी मिठाई के विदेश तक दीवाने, नेपाल-भूटान में भी सिहौल का स्वाद सुपौल में शराब छापेमारी के दौरान उत्पाद विभाग की टीम पर हमला, महिला ASI घायल; 7 गिरफ्तार RBI recruitment: 10वीं पास के लिए RBI में निकली बहाली, 572 पदों के लिए आवेदन शुरू; यहां जानें पूरी प्रक्रिया RBI recruitment: 10वीं पास के लिए RBI में निकली बहाली, 572 पदों के लिए आवेदन शुरू; यहां जानें पूरी प्रक्रिया पटना में नीट छात्रा की मौत के मामले में बेपर्दा हो गई पुलिस? पोस्टमार्टम रिपोर्ट से बड़ा खुलासा, SSP और ASP के बयानों से उठे बेहद गंभीर सवाल Antibiotic Resistance: मानव शरीर पर बेअसर साबित हो रहीं एंटीबायोटिक दवाएं, रिसर्च में हुआ बड़ा खुलासा Antibiotic Resistance: मानव शरीर पर बेअसर साबित हो रहीं एंटीबायोटिक दवाएं, रिसर्च में हुआ बड़ा खुलासा Bihar Ias Officers: बिहार कैडर के 6 IAS अफसरों को मिला यह लाभ, सभी अधिकारी कहां हैं पोस्टेड,जानें... पूर्व मध्य रेलवे क्षेत्र से गुजरेगी 5 नई अमृत भारत एक्सप्रेस, किस स्टेशन से कब चलेगी ट्रेन पूरा टाइम टेबल जानिये

Bihar Bhumi: विजय सिन्हा की सख्ती का असर- एक लाख रूपये रिश्वत लेते गिरफ्तार राजस्व कर्मी हुआ बर्खास्त, निगरानी ने घूस लेते किया था अरेस्ट

पटना डीएम ने मसौढ़ी अंचल कार्यालय में पदस्थापित राजस्व कर्मचारी राजा कुमार को भ्रष्टाचार के गंभीर आरोपों में तत्काल प्रभाव से सेवा से बर्खास्त कर दिया। निगरानी विभाग की कार्रवाई के बाद अनुशासनिक जांच में सभी आरोप प्रमाणित पाए गए।

bihar

15-Jan-2026 06:31 PM

By First Bihar

Bihar Bhumi: पटना डीएम ने भ्रष्टाचार के आरोप में राजस्व कर्मचारी राजा कुमार को तत्काल प्रभाव से सेवा से बर्खास्त कर दिया है। यह कर्मचारी अंचल कार्यालय, मसौढ़ी में पदस्थापित हैं और वर्तमान में निलंबित चल रहा था।


दरअसल, राजस्व कर्मचारी राजा कुमार को दिनांक 23.12.2025 को प्रखंड कार्यालय, मसौढ़ी के परिसर से निगरानी विभाग के धावा दल द्वारा गिरफ्तार किया गया था। इन पर कार्यों में स्वेच्छाचारिता, अनियमितता, दाखिल-खारिज एवं परिमार्जन का कार्य लंबित रखने तथा आवेदकों से अनुचित माँग का गंभीर आरोप था। भ्रष्टाचार में संलिप्तता के आरोप में इन्हें गिरफ्तार किया गया था। अंचल अधिकारी, मसौढ़ी द्वारा इनके विरूद्ध आरोप पत्र गठित कर भेजा गया था।


पटना जिलाधिकारी ने कहा कि राजस्व कर्मचारी श्री राजा कुमार के विरूद्ध विधिवत अनुशासनिक कार्यवाही का संचालन किया गया। अपर समाहर्त्ता, पटना को संचालन पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी, मसौढ़ी को प्रस्तोता पदाधिकारी नियुक्त किया गया था। अनुशासनिक कार्यवाही के विधिवत संचालन के पश्चात श्री राजा कुमार के विरूद्ध गठित सभी आरोप पूर्णतः प्रमाणित पाया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि राजस्व कर्मचारी श्री राजा कुमार के विरूद्ध आरोप बहुत गंभीर प्रकृति के थे। 


उनका आचरण बिहार सेवा संहिता के नियमों के प्रतिकूल पाया गया। आरोपी राजस्व कर्मचारी को सुनवाई का पर्याप्त मौका दिया गया था परन्तु उन्होंने अपने बचाव में कोई संतोषजनक जबाव नहीं दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि राजस्व कर्मचारी राजा कुमार का सेवा में बने रहना लोकहित के प्रतिकूल है। 


अनुशासनिक कार्यवाही के विधिवत संचालन के पश्चात आरोपी राजस्व कर्मचारी राजा कुमार को बिहार सरकारी सेवक (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियमावली, 2005 के तहत तत्काल प्रभाव से सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है। पटना जिलाधिकारी ने कहा कि भ्रष्टाचार के मामले में राज्य सरकार की जीरो टॉलरेंस की नीति है। जिला प्रशासन, पटना द्वारा इस नीति का अक्षरशः अनुश्रवण किया जाता है। दायित्वों के निर्वहन में किसी भी प्रकार की शिथिलता, लापरवाही या अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।