PM Nerendra Modi: पूर्णिया एयरपोर्ट पर पीएम मोदी का ट्रांजिट विजिट, बंगाल जाने के दौरान रूके; सीमांचल के विकास पर हुई अहम चर्चा PM Nerendra Modi: पूर्णिया एयरपोर्ट पर पीएम मोदी का ट्रांजिट विजिट, बंगाल जाने के दौरान रूके; सीमांचल के विकास पर हुई अहम चर्चा Bihar Crime News: बिहार में महिला और उसके बॉयफ्रेंड समेत चार दोषियों को उम्रकैद का सजा, पति को दी थी खौफनाक मौत Bihar Crime News: बिहार में महिला और उसके बॉयफ्रेंड समेत चार दोषियों को उम्रकैद का सजा, पति को दी थी खौफनाक मौत जमुई में आग से झुलसकर दो मासूम भाई-बहन की दर्दनाक मौत, खेल-खेल में हुआ हादसा NHAI Recruitment 2026: NHAI में नौकरी का सुनहरा मौका, बिना परीक्षा मिलेगी सरकारी जॉब; सैलरी जानकर दंग रह जाएंगे NHAI Recruitment 2026: NHAI में नौकरी का सुनहरा मौका, बिना परीक्षा मिलेगी सरकारी जॉब; सैलरी जानकर दंग रह जाएंगे बिहार में दिल दहला देने वाली वारदात: महिला की हत्या कर शव को मायके के दरवाजे पर लाकर फेंका, CCTV फुटेज आया सामने बिहार में दिल दहला देने वाली वारदात: महिला की हत्या कर शव को मायके के दरवाजे पर लाकर फेंका, CCTV फुटेज आया सामने Bihar government jobs : बिहार के इन दो विभागों में जल्द बड़े पैमाने पर आने वाली है सरकारी नौकरी की वेकेंसी, जानिए कितने पदों पर होने वाली है बहाली
17-Jan-2026 02:41 PM
By FIRST BIHAR
Bihar Bhumi: बिहार में ऑनलाइन भूमि दाखिल-खारिज वादों के निष्पादन में लगातार निर्देशों के बाद भी अनियमितता और अनावश्यक विलम्ब को लेकर राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने सख्त रुख अपनाया है। इस संबंध में सचिव जय सिंह द्वारा सभी जिला समाहर्ता को स्पष्ट निर्देश जारी किए गए हैं कि दाखिल-खारिज मामलों का निष्पादन बिहार भूमि दाखिल-खारिज अधिनियम, 2011 एवं संशोधित नियमावली, 2020 के प्रावधानों के अनुरूप निर्धारित समय-सीमा के भीतर अनिवार्य रूप से किया जाए।
सचिव जय सिंह द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि दाखिल-खारिज रैयतों और भू-धारकों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण प्रक्रिया है, बावजूद इसके कई अंचलों में नियमों का पालन नहीं हो रहा है। भूमि सुधार जन कल्याण संवाद एवं अन्य स्रोतों से यह तथ्य सामने आया है कि आपत्तिरहित मामलों को भी जान-बूझकर लंबित रखा जा रहा है, जिससे अंचल कार्यालयों की कार्यप्रणाली पर प्रश्नचिह्न खड़े हो रहे हैं।
पत्र में विशेष रूप से यह उल्लेख किया गया है कि आम-खास सूचना जारी होने के बाद 14 दिनों की अवधि में यदि कोई वैध आपत्ति प्राप्त नहीं होती है, तो अंचल अधिकारी द्वारा बिना देरी के दाखिल-खारिज का आदेश पारित किया जाना चाहिए। इसके विपरीत, कई मामलों में अंचल स्तर पर स्वयं ही आधारहीन ‘स्वतः आपत्ति’ दर्ज कर वाद को अनावश्यक रूप से सुनवाई में डाल दिया जाता है, जो नियमों के विपरीत है।
विभाग द्वारा यह भी स्पष्ट किया गया है कि सरकारी खाता या खेसरा से संबंधित भूमि के मामलों में ही संतुष्टि के आधार पर स्वतः आपत्ति दर्ज की जा सकती है। अन्य मामलों में बिना ठोस कारण के स्वतः आपत्ति दर्ज करना कदाचार की श्रेणी में आएगा। साथ ही यदि किसी असामाजिक तत्व द्वारा बिना आधार या बिना किसी वैधानिक हित के आपत्ति दर्ज की जाती है, तो उनके विरुद्ध विधिसम्मत कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
जवाबदेही तय करते हुए विभाग ने चेतावनी दी है कि भविष्य में यदि किसी अंचल में अकारण लंबित दाखिल-खारिज वादों की संख्या अधिक पाई जाती है, तो संबंधित अंचल अधिकारी के विरुद्ध कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई की अनुशंसा की जाएगी। सभी जिला समाहर्ता को निर्देश दिया गया है कि वे अपने स्तर से अंचल अधिकारियों को इन आदेशों का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित कराएं।
राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के इस कदम से ऑनलाइन दाखिल-खारिज प्रक्रिया में पारदर्शिता, समयबद्धता और जवाबदेही सुनिश्चित होने की उम्मीद जताई जा रही है, जिससे राज्य के आम नागरिकों को शीघ्र और न्यायसंगत दाखिल–खारिज की सेवा मिल सकेगी।
उधर, उपमुख्यमंत्री सह मंत्री, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग विजय कुमार सिन्हा ने कड़े शब्दों में कहा है कि अब भी यदि कोई अंचल अधिकारी या कर्मी दाखिल-खारिज के मामलों को जान-बूझकर बेवजह लंबित रखता है, तो इसे सीधे तौर पर कर्तव्यहीनता और नागरिकों के अधिकारों के साथ खिलवाड़ माना जाएगा। बिना आपत्ति वाले मामलों में तत्काल आदेश देना अनिवार्य है, इसके बावजूद विलम्ब करना किसी भी परिस्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि दाखिल-खारिज समय से नहीं होने के कारण रैयतों का भू-अभिलेख अद्यतन नहीं हो पाता, जिससे उन्हें सरकारी योजनाओं, बैंक ऋण और अन्य वैधानिक सुविधाओं से वंचित होना पड़ता है। यह लापरवाही नहीं, बल्कि व्यवस्था के विरुद्ध गंभीर अपराध है। टाल मटोल वाली नीति सभी को छोड़ना होगा।