ब्रेकिंग न्यूज़

PATNA METRO : पटना मेट्रो अपडेट: मात्र 20 मिनट में पूरी होगी आपकी यात्रा, जानिए टाइमिंग और किराया Bihar News: UPI फ्रॉड में लिप्त साइबर ठगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, गिरोह की तलाश जारी Bihar Scholarship Scheme : 10 लाख छात्राओं को मिलेगा प्रोत्साहन राशि का लाभ, जल्द खातों में पहुंचेगा पैसा Mahila Rojgar Yojana: महिला रोजगार योजना: शहरी महिलाओं के लिए आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू, जानें नियम और लाभ Bihar Crime News: बिहार में जमीन विवाद बना खूनी संघर्ष, खेत के पास युवक को गोलियों से भूना Bihar News: सीतिश हत्याकांड पर आक्रोश, शव बरामद नहीं होने से लोगों में नाराजगी; पुलिस पर लापरवाही का आरोप Bihar News: पटना में पुलिस दारोगा का कारनामा, चेकिंग के दौरान बरामद 20 लाख रुपए गायब कर दिए Bihar Teacher News: छह लाख शिक्षकों की वरीयता पर बड़ा फैसला, शिक्षा विभाग ने गठित की समिति अजय सिंह की योजना से पकड़ी पंचायत से 150 श्रद्धालु अयोध्या दर्शन को रवाना EOU की बड़ी कार्रवाई: आधार फर्जीवाड़े मामले में मधेपुरा से 3 साइबर अपराधी गिरफ्तार

Bihar News: जदयू की हर बूथ पर सख्त निगरानी, पल-पल की खबरों पर BJP की पैनी नजर

Bihar News: बिहार विधानसभा चुनाव के करीब आते ही एनडीए की सभी पार्टियां तेज़ी से चुनावी तैयारियों में जुट गई हैं। भाजपा के प्रदेश मीडिया सेंटर की गतिविधियां बढ़ गई हैं, तो वहीं जदयू हर बूथ तक निगरानी रखने में लगी है।

Bihar News

12-Jul-2025 08:26 AM

By First Bihar

Bihar News: बिहार विधानसभा चुनाव के करीब आते ही एनडीए की सभी पार्टियां तेज़ी से चुनावी तैयारियों में जुट गई हैं। भाजपा के प्रदेश मीडिया सेंटर की गतिविधियां बढ़ गई हैं, तो वहीं जदयू हर बूथ तक निगरानी रखने में लगी है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी पार्टी कार्यालयों का नियमित दौरा कर चुनावी रणनीति को मजबूत कर रहे हैं। एनडीए के दूसरे प्रमुख सहयोगी लोजपा (रामविलास) के चिराग पासवान, जीतन राम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा भी चुनावी मैदान में पूरी ताकत से सक्रिय हैं।


भाजपा के प्रदेश मीडिया सेंटर के अधिकारी देश-प्रदेश की ताजा खबरों को विभिन्न स्रोतों से जुटाकर शीर्ष नेतृत्व तक पहुंचाते हैं। अखबारों, सोशल मीडिया और डिजिटल मीडिया पर चल रही राजनीतिक खबरों पर मीडिया सेंटर की पांच सदस्यीय टीम चौबीस घंटे नजर रखती है। दिन में चार बार—सुबह नौ बजे, दोपहर एक बजे, शाम पांच बजे और रात नौ बजे मीडिया रिपोर्ट तैयार कर दी जाती है, जिसे बिहार और दिल्ली दोनों के शीर्ष नेतृत्व तक पहुंचाया जाता है।


प्रदेश मीडिया प्रभारी दानिश इकबाल ने बताया कि चुनाव को देखते हुए “त्वरित प्रतिक्रिया टीम (QRT)” का गठन किया गया है, जिसकी रोजाना रात नौ बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग होती है। इस बैठक में बिहार के प्रभारी विनोद तावड़े, प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल, राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय मयूख समेत अन्य नेता शामिल होते हैं। बैठक में दिनभर की राजनीतिक गतिविधियों और अगले दिन के एजेंडे पर चर्चा होती है। इस टीम के माध्यम से चुनावी रणनीति के साथ ही प्रभावी संचार पर विशेष ध्यान दिया जाता है।


जल्द ही चुनाव प्रबंध समिति का गठन होने की उम्मीद है, जो चुनाव की संपूर्ण तैयारियों का समन्वय करेगी। प्रबंध समिति के गठन के बाद NDA के वार रूम को फाइनल रूप दिया जाएगा। वार रूम में विभिन्न कार्यों के लिए अलग-अलग टीमों को जिम्मेदारी दी जाएगी, जिनमें प्रचार सामग्री का वितरण, नेताओं के कार्यक्रम तय करना, चुनावी सभाओं का आयोजन और गठबंधन सहयोगियों के बीच समन्वय शामिल होगा। लोकसभा चुनाव 2024 में गठित प्रबंध समिति में 70 से अधिक लोग शामिल थे, ऐसे में इस बार और भी व्यापक स्तर पर तैयारियां हो रही हैं।


जदयू ने भी बिहार विधानसभा चुनाव के लिए युद्धस्तर पर अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। पार्टी मुख्यालय में अत्याधुनिक वार रूम लगभग तैयार हो चुका है, जिसमें पार्टी के शीर्ष नेता वर्चुअल बैठकें कर चुनावी रणनीति पर चर्चा करते हैं। जदयू का लक्ष्य हर बूथ की निगरानी कर “बूथ जीतो, चुनाव जीतो” की रणनीति को सफल बनाना है। जदयू वार रूम में सभी 243 विधानसभा क्षेत्रों की विस्तृत जानकारी और चुनावी गतिविधियों की पल-पल की रिपोर्ट उपलब्ध होती है। इसके अलावा, पंचायत, वार्ड स्तर पर भी चुनावी तैयारियों को लेकर वर्चुअल बैठकें आयोजित की गई हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी पार्टी कार्यालय आकर कार्यकर्ताओं को चुनाव जीतने के लिए प्रेरित कर चुके हैं।


इस बार जदयू के वार रूम में पहली बार आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का इस्तेमाल किया जाएगा, जिससे चुनावी डाटा का विश्लेषण और रणनीतिक निर्णय और प्रभावी होंगे। मीडिया और सोशल मीडिया पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है ताकि विरोधियों के आरोपों का प्रभावी जवाब दिया जा सके। राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा और प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा खुद इस वार रूम की निगरानी कर रहे हैं। इसके अलावा, गठबंधन के सहयोगी दलों के नेताओं के चुनावी कार्यक्रम तय करने, समन्वय बैठकों का आयोजन करने में भी वार रूम की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी।


NDA के इस चुनावी WAR ROOM की एक मुख्य भूमिका विरोधी दलों की गतिविधियों पर नजर रखना और उनके मुद्दों का जवाब देना भी है। साथ ही, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार के विकास और कल्याणकारी कार्यों को आम जनता तक प्रभावी ढंग से पहुंचाना भी प्राथमिकता में है। पार्टी आईटी विशेषज्ञ और तकनीकी रूप से सक्षम नेताओं द्वारा चलाए जा रहे इस वार रूम से चुनावी रणनीति के अलावा डिजिटल प्रचार अभियान भी संचालित होगा।


बिहार विधानसभा चुनाव में NDA की तैयारियां अपने अंतिम चरण में हैं। भाजपा और जदयू के मीडिया सेंटर और वार रूम हर स्तर पर सक्रिय हैं, जो चुनावी रणनीति और प्रचार को 24 घंटे मोनिटर कर शीर्ष नेतृत्व तक महत्वपूर्ण सूचनाएं पहुंचा रहे हैं। चुनावी मैदान में गठबंधन के सभी सहयोगी दल भी अपनी ताकत के अनुसार काम कर रहे हैं। आगामी चुनाव में यह व्यापक और संगठित प्रयास NDA के लिए निर्णायक साबित हो सकते हैं।