Patna Crime News: आखिर कहां लापता हो गए पटना के बड़े दवा कारोबारी? परिजनों ने पुलिस से लगाई गुहार Patna Crime News: आखिर कहां लापता हो गए पटना के बड़े दवा कारोबारी? परिजनों ने पुलिस से लगाई गुहार Bihar politics: प्रशांत किशोर ने दिलीप जायसवाल के खिलाफ खोला मोर्चा, मेडिकल कॉलेज पर गलत तरीके से कब्जा करने का आरोप Bihar politics: प्रशांत किशोर ने दिलीप जायसवाल के खिलाफ खोला मोर्चा, मेडिकल कॉलेज पर गलत तरीके से कब्जा करने का आरोप Patna News: पटना के यातायात को मिलेगी नई दिशा, सड़कों के चौड़ीकरण के लिए 20.11 करोड़ मंजूर Patna News: पटना के यातायात को मिलेगी नई दिशा, सड़कों के चौड़ीकरण के लिए 20.11 करोड़ मंजूर Bihar Politics: लालू प्रसाद के गढ़ में गरजे चिराग पासवान, बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने पर कही यह बात Bihar Politics: लालू प्रसाद के गढ़ में गरजे चिराग पासवान, बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने पर कही यह बात दरभंगा को मिली बड़ी सौगात: ननौरा-मोहम्मदपुर सड़क का होगा चौड़ीकरण, 25.55 करोड़ की स्वीकृति एक सिपाही ऐसा भी: 12 साल ड्यूटी पर नहीं गया, फिर भी घर बैठे लेता रहा 28 लाख सैलरी!
06-Jul-2025 10:32 AM
By First Bihar
Bihar News: बिहार में एक बार फिर से यह सवाल गूंजने लगा है, क्या राज्य में 'जंगलराज' लौट रहा है? यह सवाल इस लिए खड़े होना भी उचित हैं। बीते दिन पटना के नामचीन व्यवसायी गोपाल खेमका की हत्या ने इस सवाल को एक बार फिर सतह पर ला खड़ा किया है। शुक्रवार देर रात राजधानी में हुई इस सनसनीखेज वारदात ने सरकार के सुशासन के दावों को कठघरे में खड़ा कर दिया है।
गोपाल खेमका मगध अस्पताल के मालिक और एक प्रतिष्ठित कारोबारी थे। उनकी 4 जुलाई की रात लगभग 11 बजे, गांधी मैदान थाना क्षेत्र के पनाश होटल के पास गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह घटना न केवल राज्य की राजधानी में सुरक्षा की पोल खोलती है, बल्कि इससे पहले के उन आठ बड़े व्यापारियों की हत्याएं भी ताजा हो गई हैं जो सिर्फ 2025 में मारे गए।
वहीं, बिहार की राजधानी पटना में पिछले 4 महीने में 115 हत्या की घटनाएं हुई है। यानी हर 25 घंटे में एक हत्या की घटना हुई है। कानून की बिगड़ती स्थिति पर जून में IG से लेकर पटना SSP समेत पटना पूर्वी SP डॉ. के रामदास, सेंट्रल SP स्वीटी सहरावत और पश्चिमी SP सरथ आर एस का ट्रांसफर कर दिया गया।
उन 8 बिजनेस मैंन जिन्हें अपराधियों ने मौत के घाट उतार दिया उसमें...
गोपाल खेमका
बिहार के पटना के बड़े बिजनेसमैन गोपाल खेमका की हत्या गांधी मैदान थाना क्षेत्र में उनके अपार्टमेंट के सामने मौत के घाट उतार दिया गया है। घटना 4 जुलाई की देर रात 11 बजे की है।
अंजनी सिंह
पटना के जमीन कारोबारी अंजनी सिंह की पुनपुन के सोहगी-कंडाप पथ पर कंडाप पैक्स गोदाम के पास 22 जून 2025 की रात गोली मारकर हत्या की गई। उन्हें बाइक सवार बदमाशों ने गर्दन के नीचे गोली मार कर हत्या कर दी।
रजी अहमद उर्फ नन्हू मियां
बिहार के जमीन कारोबारी रजी अहमद की 19 जून 2025 की शाम नालंदा के पनहेस्सा गांव में गोली मारकर हत्या की गई। पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया और इस्तेमाल हथियार भी बरामद किए गए।
विनय गुप्ता
भागलपुर के किराना व्यवसायी विनय गुप्ता की मई 2025 में नवगछिया बाजार, हडिया पट्टी में नकाबपोश अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। मामले की पुलिस जांच कर रही है, लेकिन कोई गिरफ्तारी नहीं हुई।
रमेश चंद्रा
मार्च 2025 में मुजफ्फरपुर में एक बड़े रियल एस्टेट कारोबारी रमेश चंद्रा की उनके कार्यालय के बाहर गोली मारकर हत्या की गई। इस मामले में पुलिस ने दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया, लेकिन मास्टरमाइंड अभी तक फरार है।
संजय अग्रवाल
इसी साल यानि अप्रैल 2025 को गया में एक नामी ज्वेलर संजय अग्रवाल की दुकान लूटने के बाद हत्या कर दी गई। इस घटना को रंगदारी से जोड़ा गया।
सुरभि
मार्च 2025 में एशिया हॉस्पिटल की मालकिन सुरभि की हत्या उनके चैंबर में घुसकर गोली मारकर की गई। इसमें उनके पति सहित कुछ लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
विनोद मेहता
जनवरी 2025 में भागलपुर के कपड़ा व्यवसायी विनोद मेहता की उनके घर के पास चाकू मारकर हत्या की गई। इस मामले में रंगदारी और आपसी रंजिश की आशंका जताई गई। इसके अलावा, बीते 23 दिनों में पुलिस पर कई हमले हुए हैं, जिससे यह भी सवाल उठने लगा है कि अपराधियों में अब पुलिस का डर नहीं रह गया है।