RSS: ‘सोने की चिड़िया’ नहीं, भारत को अब ‘शेर’ बनना है, दुनिया को सिर्फ शक्ति की भाषा समझ आती है: मोहन भागवत Bihar News: हमेशा के लिए बदल जाएगी बिहार के इस जिले की तस्वीर, 106 योजनाओं पर खर्च होंगे ₹59 करोड़ Bihar News: 2020 विधानसभा चुनाव के मुकाबले इस बार होंगे कम मतदाता, पिछली बार 2005 में हुआ था ऐसा INDvsENG: टेस्ट क्रिकेट में भारत ने बनाया नया वर्ल्ड रिकॉर्ड, 148 साल से नहीं हुआ था यह कारनामा Bihar Weather: बिहार के इन जिलों में आज बारिश का अलर्ट, वज्रपात को लेकर भी IMD ने किया सावधान अमरनाथ एक्सप्रेस की बोगी में महिला ने दिया बच्चे को जन्म, समस्तीपुर में भर्ती फतुहा में पुनपुन नदी में नाव पलटी, दो लापता; 18 लोग तैरकर बचे नीसा देवगन बनीं ग्रेजुएट, काजोल ने चिल्लाकर कहा.. ‘कम ऑन बेबी’, वीडियो वायरल अरवल: हत्या के दो फरार आरोपियों के घर पुलिस ने चिपकाया इस्तेहार, 30 दिन में सरेंडर का आदेश बिहार में शराब तस्करी का खेल जारी: अंडे की कैरेट के बीच छिपाकर मुजफ्फरपुर ले जाई जा रही थी 3132 लीटर विदेशी शराब, ट्रक जब्त
20-Feb-2025 09:50 AM
By First Bihar
बिहार में औद्योगिक विकास की गति तेज हो रही है। राज्य के फतुहा औद्योगिक क्षेत्र में बुधवार को हाईस्पिरिट लेदर बैग कंपनी का भव्य उद्घाटन हुआ। इस अवसर पर बिहार सरकार के उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा ने कहा कि इस फैक्ट्री से बिहार में रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे और यह आत्मनिर्भर बिहार की दिशा में एक बड़ा कदम है।
फतुहा में बनी इस नई मैन्युफैक्चरिंग यूनिट में उच्च गुणवत्ता वाले लेदर बैग का निर्माण किया जाएगा, जिसे भारत के बेंगलुरु समेत कई बड़े शहरों के साथ-साथ विदेशों में भी निर्यात किया जाएगा। फैक्ट्री का निरीक्षण करते हुए उद्योग मंत्री ने तैयार किए जा रहे बैग की गुणवत्ता को परखा और कर्मचारियों से बातचीत की।
इस नई यूनिट के शुरू होने से शुरुआती चरण में 120 लोगों को रोजगार मिलेगा। इसके अलावा कंपनी में कुल 80 नई मशीनें लगाई गई हैं, जिससे उत्पादन क्षमता में इजाफा होगा। इसके साथ ही अब फतुहा में हाईस्पिरिट कंपनी की विभिन्न इकाइयों में कुल 320 मशीनें काम करेंगी, जिससे भविष्य में और अधिक लोगों को रोजगार मिलने की संभावना है।
उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा ने उद्घाटन समारोह में कहा कि राज्य सरकार अगले 51 दिनों में 15 नई औद्योगिक इकाइयां शुरू करने की योजना पर काम कर रही है। उन्होंने बताया कि पटना इन्वेस्टर मीट के दौरान हाईस्पिरिट कंपनी के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर किया गया था और महज दो महीने के भीतर यह परियोजना मूर्त रूप ले चुकी है।
इस अवसर पर उद्योग विभाग की सचिव वंदना प्रेयसी ने कहा कि बिहार को प्रमुख औद्योगिक हब बनाने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण पहल है। वहीं, उद्योग निदेशक निखिल धनराज निप्पणीकर ने मुजफ्फरपुर औद्योगिक क्षेत्र में हाईस्पिरिट कंपनी की आगामी परियोजनाओं पर चर्चा की।
इस नई फैक्ट्री के उद्घाटन से यह स्पष्ट हो गया है कि बिहार अब सिर्फ कृषि प्रधान राज्य नहीं रह गया है, बल्कि औद्योगिक हब बनने की ओर अग्रसर है। सरकार और निजी कम्पनियों के संयुक्त प्रयास से स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा और राज्य की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी।