ब्रेकिंग न्यूज़

अच्छी नौकरी करने वाली पत्नी को नहीं मिलेगा गुजारा भत्ता, इलाहाबाद हाईकोर्ट का बड़ा फैसला जानिये कौन है प्रमोद निषाद?..जिसने 19 हजार फर्जी आधार कार्ड का पूरा नेटवर्क खड़ा कर दिया जमुई में महादलित युवक को नंगा करके पीटा, वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर किया वायरल IndiGo Flight News: इंडिगो की उड़ानों का रद्द होने का सिलसिला जारी, पटना से 8 फ्लाइट कल कैंसिल आय से अधिक संपत्ति मामला: AIG प्रशांत कुमार के खिलाफ दर्ज FIR रद्द, हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएगी SVU आय से अधिक संपत्ति मामला: AIG प्रशांत कुमार के खिलाफ दर्ज FIR रद्द, हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएगी SVU अगुवानी–सुल्तानगंज पुल का मुख्य सचिव ने किया निरीक्षण, मई 2027 तक पूरा करने का लक्ष्य Pawan Singh Threat Case: ‘हम जो करते हैं खुलेआम करते हैं, पवन सिंह को धमकी नहीं दी’, लॉरेंस बिश्नोई गैंग का ऑडियो आया सामने Pawan Singh Threat Case: ‘हम जो करते हैं खुलेआम करते हैं, पवन सिंह को धमकी नहीं दी’, लॉरेंस बिश्नोई गैंग का ऑडियो आया सामने बिहार में फिर एक घूसखोर गिरफ्तार: चाय के दुकान पर 15 हजार घूस लेते होमगार्ड जवान को निगरानी ने दबोचा

Anant Singh : अनंत सिंह जेल से निकलेंगे? कोर्ट में जमानत की अर्जी पर कुछ देर में सुनवाई

Anant Singh : मोकामा में हुई गोलीबारी की इस घटना में अनंत सिंह नामजद अभियुक्त बनाए गए हैं। पूर्व विधायक ने पिछले दिनों बाढ़ कोर्ट में न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में आत्समर्पण किया था। इसें बाद कोर्ट ने

Anant Singh

30-Jan-2025 09:07 AM

By First Bihar

Anant Singh : बिहार के मोकामा से पूर्व विधायक अनंत सिंह की नियमित जमानत अर्जी पर गुरुवार यानी आज एमपीएमएलए की विशेष न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में सुनवाई होगी। इस बाबत पूर्व विधायक के वकील ने पंचमहला थाना क्षेत्र के नौरंगा-जलालपुर गांव में हुई गोलीबारी के मामले में पूर्व विधायक अनंत सिंह की ओर से जमानत अर्जी दायर की थी। 


जानकारी के मुताबिक, अब से थोड़ी देर में अदालत में सुनवाई के बाद इस यह साफ हो सकता है कि अनंत सिंह जेल से छूटेंगे या फिर अभी अभी उन्हें जेल में ही रहना होगा। गोलीबारी की इस घटना में अनंत सिंह नामजद अभियुक्त बनाए गए हैं। इसके बाद अब अनंत समर्थकों की नजर कोर्ट के फैसले पर लगी हुई है कि आखिर कोर्ट इस मामले में क्या निर्णय देती है। 


मालूम हो कि, पूर्व विधायक ने पिछले दिनों बाढ़ कोर्ट में न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में आत्समर्पण किया था। इसें बाद कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में लेते हुए उन्हें बेउर जेल भेज दिया था। साथ ही मुकदमा के अभिलेख को पटना के एमपीएमएलए की विशेष अदालत में स्थानांतरित कर दिया था। इसके बाद अब आज इस मामले की सुनवाई की जाएगी। 


यह पूरा मामला पटना जिले के मोकामा क्षेत्र स्थित पंचमहला थाना में दर्ज थाना कांड संख्या 4/2025 का है। आरोप के अनुसार, इस मामले के अभियुक्तों ने नाजायज मजमा बनाकर गोलीबारी की और हत्या का प्रयास किया। इस मामले में पूर्व विधायक अनंत सिंह तथा उनके प्रतिद्वन्द्वी सोनू और मोनू समेत 20 अन्य लोगों को अभियुक्त बनाया गया है।


आपको बता दें कि गोलीबारी की यह घटना कुछ दिनों पहले हुई थी, जब मोकामा में अनंत सिंह के काफिले को निशाना बनाया गया था। सोनू-मोनू गिरोह ने अनंत सिंह के काफिले पर कथित तौर पर अंधाधुंध गोलियां बरसाईं थी। जबाव में अनंत सिंह के समर्थकों ने भी गोलीबारी की थी। प्रत्यक्षदर्शियों ने दोनों पक्षों के बीच 60 से 70 गोलियां चलने का दावा किया था। हालांकि, पुलिस का कहना है कि घटना के दौरान 16-17 गोलियां चलीं। इस घटना में अनंत सिंह को कोई नुकसान नहीं पहुंचा था। पुलिस ने गोलीबारी की घटना के सिलसिले में दो संदिग्धों-सोनू और रोशन को गिरफ्तार किया है।