Bihar News: बिहार के भ्रष्ट इंजीनियर विनोद राय के समस्तीपुर स्थित आवास पर EOU की रेड, चप्पे-चप्पे की ली जा रही तलाशी Bihar Crime News: नेपाल में हिंसा के बीच भारत में अवैध घुसपैठ की कोशिश, बार्डर से पांच विदेशी नागरिक गिरफ्तार Bihar Crime News: नेपाल में हिंसा के बीच भारत में अवैध घुसपैठ की कोशिश, बार्डर से पांच विदेशी नागरिक गिरफ्तार Bihar News: बिहार के इस शहर में एरियल सर्वे जल्द, सभी मकानों को मिलेगा हाईटेक क्यूआर कोड BIHAR ELECTION : बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर BJP के सीनियर लीडर ने बता दिया पूरा प्लान, जानिए कैसे इस चक्रव्यूह में फंस जाएंगे बड़े-बड़े नेता Bihar Weather: अगले 2 घंटों में बिहार के कई जिलों में भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी Bihar News: बिहार के जेल में बंद कैदी की मौत पर हंगामा, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप Bihar News: पटना के इन रास्तों में अब नहीं होगी जाम की समस्या, अब इस जगह बना रहा एलिवेटेड पुल Bihar Crime News: सात दिनों के भीतर 5 करोड़ नहीं दिए तो.., बिहार के कारोबारी को नेपाली नंबर से मिली धमकी; करीबी निकला मास्टरमाइंड Bihar Crime News: सात दिनों के भीतर 5 करोड़ नहीं दिए तो.., बिहार के कारोबारी को नेपाली नंबर से मिली धमकी; करीबी निकला मास्टरमाइंड
21-May-2025 08:21 PM
By First Bihar
PATNA: पटना के मुंडेश्वरी कॉलेज फॉर टीचर एजुकेशन में एल्युमिनी मीट का आयोजन हुआ। जिसमें शामिल पूर्व छात्र-छात्राओं ने छात्र जीवन को याद किया। इस दौरान छात्रों का उत्साह देखने को मिला। पूर्व छात्र एक दूसरे से मिले। इस दौरान उनकी पुराने दिनों की यादें ताजा हो गयी।
मुंडेश्वरी कॉलेज फॉर टीचर एजुकेशन, पटना में एक भावनात्मक और उत्साहपूर्ण माहौल के बीच पूर्व छात्र मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य कॉलेज से शिक्षित होकर समाज में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य कर रहे पूर्व छात्रों को सम्मानित करना, उनकी उपलब्धियों का जश्न मनाना और संस्थान के साथ उनके संबंधों को और प्रगाढ़ करना था।
दिन की शुरुआत कॉलेज के प्राचार्य के गरिमामयी स्वागत भाषण से हुई। उन्होंने कार्यक्रम में पधारे सभी पूर्व छात्रों का दिल से स्वागत किया और इस अवसर को "संस्थान और पूर्व छात्रों के बीच सेतु" बताया। उन्होंने कहा: “पूर्व छात्र किसी भी शैक्षणिक संस्थान की जीवंत धरोहर होते हैं। उनका योगदान और सफलता संस्थान की पहचान को नई ऊंचाइयां देती है।”
प्राचार्य ने इस बात पर भी बल दिया कि ऐसे आयोजनों के माध्यम से कॉलेज और उसके पूर्व छात्रों के बीच निरंतर संवाद और सहयोग बना रहना चाहिए। कार्यक्रम के दौरान कॉलेज की ओर से चयनित विशिष्ट पूर्व छात्रों को उनके उत्कृष्ट कार्यों, समाज में योगदान और पेशेवर उपलब्धियों के लिए स्मृति चिन्ह और प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
पूर्व छात्रों ने भी मंच पर अपने कॉलेज के दिनों को याद करते हुए भावनात्मक और प्रेरणादायक अनुभव साझा किए। उन्होंने कॉलेज को अपने व्यक्तित्व निर्माण का आधार बताया और शिक्षकों का विशेष आभार प्रकट किया। एक पूर्व छात्रा ने कहा: “मुंडेश्वरी कॉलेज ने न केवल हमें शिक्षक बनने की शिक्षा दी, बल्कि एक अच्छा इंसान बनने का रास्ता भी दिखाया।”
कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने समां बांध दिया। नृत्य, गीत और कविता पाठ के माध्यम से छात्रों ने पूर्वजों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी और एकजुटता की भावना को और मजबूती दी।समारोह का समापन धन्यवाद प्रस्ताव के साथ हुआ, जिसमें आयोजकों ने पूर्व छात्रों की उपस्थिति के लिए आभार जताया। इसके बाद एक भव्य समूह चित्र लिया गया, जिसमें सभी प्रतिभागियों ने एकता, गर्व और उत्सव की भावना के साथ हिस्सा लिया। यह फोटो इस यादगार दिन की स्मृति बन गई।
मुंडेश्वरी कॉलेज फॉर टीचर एजुकेशन में आयोजित यह पूर्व छात्र मिलन न केवल एक भावनात्मक पुनर्मिलन था, बल्कि यह शिक्षा और रिश्तों के महत्व को दोबारा रेखांकित करने वाला अवसर भी बना। ऐसे आयोजन न केवल संस्थान की विरासत को मजबूत करते हैं, बल्कि वर्तमान और पूर्व छात्रों के बीच प्रेरणा का सेतु भी बनाते हैं।