RSS: ‘सोने की चिड़िया’ नहीं, भारत को अब ‘शेर’ बनना है, दुनिया को सिर्फ शक्ति की भाषा समझ आती है: मोहन भागवत Bihar News: हमेशा के लिए बदल जाएगी बिहार के इस जिले की तस्वीर, 106 योजनाओं पर खर्च होंगे ₹59 करोड़ Bihar News: 2020 विधानसभा चुनाव के मुकाबले इस बार होंगे कम मतदाता, पिछली बार 2005 में हुआ था ऐसा INDvsENG: टेस्ट क्रिकेट में भारत ने बनाया नया वर्ल्ड रिकॉर्ड, 148 साल से नहीं हुआ था यह कारनामा Bihar Weather: बिहार के इन जिलों में आज बारिश का अलर्ट, वज्रपात को लेकर भी IMD ने किया सावधान अमरनाथ एक्सप्रेस की बोगी में महिला ने दिया बच्चे को जन्म, समस्तीपुर में भर्ती फतुहा में पुनपुन नदी में नाव पलटी, दो लापता; 18 लोग तैरकर बचे नीसा देवगन बनीं ग्रेजुएट, काजोल ने चिल्लाकर कहा.. ‘कम ऑन बेबी’, वीडियो वायरल अरवल: हत्या के दो फरार आरोपियों के घर पुलिस ने चिपकाया इस्तेहार, 30 दिन में सरेंडर का आदेश बिहार में शराब तस्करी का खेल जारी: अंडे की कैरेट के बीच छिपाकर मुजफ्फरपुर ले जाई जा रही थी 3132 लीटर विदेशी शराब, ट्रक जब्त
19-Feb-2025 07:36 PM
By Viveka Nand
Laghu Udyami Yojana: बिहार के 59 हजार से अधिक लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है. विधानसभा चुनाव से पहले गरीबों और बेरोजगारों को बड़ा तोहफा मिलने की संभावना है. उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा ने बुधवार को बिहार लघु उद्यमी योजना (वित्तीय वर्ष 2024-25) के लिए ऑनलाइन पोर्टल लॉन्च किया. इस योजना के तहत राज्य के गरीब और जरूरतमंद परिवारों को 2 लाख रुपये की आर्थिक मदद दी जाएगी. मकसद है कि सभी लोग छोटा-मोटा कारोबार कर स्वावलंबी बन सकें.
उद्योग विभाग की तरफ से बताया गया है कि पात्र लाभार्थी 19 फरवरी से पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की अंतिम तिथि 5 मार्च है. आवेदन में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह डिजिटल होगी. इस योजना के तहत लगभग 59 हजार लाभार्थियों का चयन कम्प्यूटरीकृत रेंडमाइजेशन (कम्प्यूटर द्वारा लॉटरी) प्रक्रिया के माध्यम से किया जाएगा.
बता दें, इस योजना के तहत आपको 3 किस्तों में सरकार 2 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देगी. पहली बार 50000 रुपये मिलेंगे. दूसरी किस्त में 1 लाख और तीसरी किस्त में 50000 रुपये, इस तरह से दो लाख रू दिए जाएंगे. 18 से 50 वर्ष की आयु के लोग आवेदन कर लाभ उठा सकते हैं. इस योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदक बिहार का स्थायी निवासी होने के साथ-साथ बेरोजगार और गरीब परिवार से होना चाहिए.
आवेदन करने को इच्छुक और योग्य उम्मीदवार उद्योग विभाग के सरकारी पोर्टल udyami.bihar.gov.in पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं. बता दें, वित्तीय वर्ष 2023-24 में बिहार लघु उद्यम योजना के तहत कुल 40,099 लाभार्थियों को पहली किस्त के रूप में 200.49 करोड़ रुपये वितरित किए गए थे. इनमें अनुसूचित जाति (एससी) के 10,337, अनुसूचित जनजाति (एसटी) के 518, पिछड़ा वर्ग (बीसी) के 10,305, अत्यंत पिछड़ा वर्ग (ईबीसी) के 14,690 और सामान्य वर्ग के 4,250 लाभार्थी शामिल हैं. वहीं, 11,418 लाभार्थियों को दूसरी किस्त वितरण में अब तक 114.18 करोड़ रुपये की राशि दी गई है.