ब्रेकिंग न्यूज़

सासाराम में कुख्यात अपराधी पप्पू सिंह ने CJM कोर्ट में किया सरेंडर, न्यायिक हिरासत में भेजा गया जेल समस्तीपुर में भाई से अवैध वसूली कराने का आरोप, वीडियो वायरल होने के बाद आवास सहायक स्मिता कुमारी को किया गया सेवामुक्त मुजफ्फरपुर: चर्चित प्रॉपर्टी डीलर हत्याकांड में पुलिस की बड़ी विफलता, कोर्ट ने तीनों आरोपियों को किया बाइज्जत बरी क्या बिहार में यही शराबबंदी है? पंजाब से यूपी के रास्ते लाई जा रही थी शराब, पाइपों के नीचे छिपाकर की जा रही थी तस्करी बिहार में जलावन के लिए भाई की पीट-पीटकर हत्या, इलाके में सनसनी मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने की बड़ी कार्रवाई: सीओ से मांगा शो-कॉज, अमीन को ट्रांसफर करने का दिया आदेश जमुई में मूर्ति विसर्जन जुलूस के दौरान हिंसक झड़प, पुलिस ने किया लाठीचार्ज, Live वीडियो वायरल दरभंगा में हिंसक झड़प: पैसे के विवाद में घर में घुसकर दबंगों ने किया हमला, Live वीडियो वायरल बिहार में DRI का बड़ा एक्शन: करीब 78 लाख की चरस के साथ स्मगलर अरेस्ट, बाइक में छिपाई थी नशे की खेप बिहार में DRI का बड़ा एक्शन: करीब 78 लाख की चरस के साथ स्मगलर अरेस्ट, बाइक में छिपाई थी नशे की खेप

क्या बिहार में यही शराबबंदी है? पंजाब से यूपी के रास्ते लाई जा रही थी शराब, पाइपों के नीचे छिपाकर की जा रही थी तस्करी

बेतिया के नरकटियागंज में पुलिस ने ट्रक से 503 कार्टून अंग्रेजी शराब जब्त की। पाइपों के नीचे छिपाकर पंजाब से यूपी के रास्ते लाई जा रही थी शराब, चालक फरार।

bihar

31-Jan-2026 10:11 PM

By First Bihar

BETTIAH: बेतिया जिले के नरकटियागंज में पुलिस ने शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक ट्रक से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद की है। यह कार्रवाई शिकारपुर थाना पुलिस ने शनिवार सुबह कोइरगावा चौक के पास की। हालांकि, छापेमारी के दौरान ट्रक चालक मौके से फरार होने में सफल रहा।


एसडीपीओ जयप्रकाश सिंह ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि पंजाब से उत्तर प्रदेश के रास्ते नरकटियागंज की ओर शराब की एक बड़ी खेप लाई जा रही है। सूचना के आधार पर एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया और इलाके में छापेमारी शुरू की गई। छापेमारी के दौरान जब पुलिस ने ट्रक को रोकने का प्रयास किया, तो चालक ट्रक लेकर भागने लगा। लेकिन कोइरगावा चौक के पास ट्रक छोड़कर वह फरार हो गया। इसके बाद पुलिस ने ट्रक को जब्त कर शिकारपुर थाना लाया।


जांच के दौरान ट्रक पर लदे पाइपों के नीचे छिपाकर रखे गए कुल 503 कार्टून अंग्रेजी शराब बरामद की गई। जब्त शराब में रॉयल स्टेज और रॉयल चैलेंज ब्रांड शामिल हैं। एसडीपीओ के अनुसार, बरामद शराब की कुल मात्रा 4437 लीटर है, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 50 लाख रुपये बताई जा रही है।


पुलिस ने ट्रक के नंबर के आधार पर चालक और उत्तर प्रदेश नंबर वाले वाहन के मालिक की पहचान शुरू कर दी है। एसडीपीओ जयप्रकाश सिंह ने बताया कि फरार चालक और शराब तस्करी में शामिल अन्य धंधेबाजों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है और जल्द ही पूरे नेटवर्क का खुलासा किया जाएगा।

बेतिया से संतोष कुमार की रिपोर्ट