ब्रेकिंग न्यूज़

हिजाब प्रकरण के बाद नीतीश के खिलाफ तीन राज्यों में FIR: क्या पुलिस करेगी बिहार के CM के खिलाफ कार्रवाई? Bihar Crime News: जेल से छूटते ही बना लिया गिरोह, लोगों को ऐसे बनाता था शिकार; दरियादिली ने पहुंचा दिया सलाखों के पीछे बिहार में मुखिया के शिक्षक बेटे की शर्मनाक करतूत: शराब के नशे में तीन नाबालिग बहनों से की छेड़खानी, तीनों ने भागकर बचाई आबरू 35 वर्षीया महिला के पेट से निकला डेढ़ किलो बालों का गुच्छा, इंडोस्कोपी कराने के बाद चला पता थावे दुर्गा मंदिर में चोरी का मामला: लापरवाह पुलिस अधिकारी पर गिरी गाज, DIG ने टीओपी प्रभारी को किया सस्पेंड; मंत्री ने लिया जायजा थावे दुर्गा मंदिर में चोरी का मामला: लापरवाह पुलिस अधिकारी पर गिरी गाज, DIG ने टीओपी प्रभारी को किया सस्पेंड; मंत्री ने लिया जायजा Bihar Bhumi: अतिक्रमण मुक्त होंगी बेतिया राज की जमीनें, बुलडोजर एक्शन की तैयारी; 150 लोगों को भेजा गया नोटिस Bihar Bhumi: अतिक्रमण मुक्त होंगी बेतिया राज की जमीनें, बुलडोजर एक्शन की तैयारी; 150 लोगों को भेजा गया नोटिस नीतीश के करीब अब चुनिंदा लोग ही जायेंगे: हिजाब प्रकरण में धमकी मिलने के बाद बिहार सीएम की सुरक्षा बढायी गई, आया नया फरमान घर के बाहर गाड़ी लगाने वाले हो जाए सावधान: पटना में दिनदहाड़े स्कूटी उठाकर ले जा रहे चोर

Bihar News: बिहार के स्कूल से अपहृत बच्चा इस राज्य से बरामद, अपहरणकर्ता चढ़ा पुलिस के हत्थे

Bihar News: बेतिया से अगवा 5 वर्षीय आर्यन गोरखपुर में बरामद, अपहरणकर्ता राहुल शर्मा गिरफ्तार। 6 घंटे में पुलिस को मिली सफलता, सीसीटीवी से हुई ट्रैकिंग..

Bihar News

17-Sep-2025 08:27 AM

By First Bihar

Bihar News: बिहार के बेतिया जिले के लौरिया थाना क्षेत्र से सोमवार को अगवा हुए 5 वर्षीय नर्सरी छात्र आर्यन कुमार को गोरखपुर पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है। अपहरणकर्ता राहुल शर्मा ने बच्चे को अवध एक्सप्रेस ट्रेन से गोरखपुर ले जाया था, जहां नंदानगर बिहार बस स्टैंड से उसे गिरफ्तार कर लिया गया। सीसीटीवी फुटेज की मदद से मात्र 6 घंटे में यह सफलता मिली और बिहार पुलिस की सूचना पर गोरखपुर के कैंट थाने, आरपीएफ और जीआरपी ने संयुक्त कार्रवाई की। बच्चे को पाकर परिजन भावुक हो गए, जबकि अपहरण का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है।


आर्यन लिपनी गांव के अनूप श्रीवास्तव का बेटा है और अपनी मां के साथ रहता है। सोमवार सुबह वह बिहार इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, लौरिया गया। जहां करीब 10 बजे लंच के समय कक्षा से रहस्यमय ढंग से गायब हो गया। उसका बैग कक्षा में ही मिला, जिससे स्कूल प्रशासन और परिवार में हड़कंप मच गया। स्वजन की शिकायत पर लौरिया पुलिस ने अपहरण का मुकदमा दर्ज किया और जांच शुरू की। स्टेशन पर लगे सीसीटीवी में एक युवक के साथ आर्यन जाते दिखा, जिसकी पहचान राहुल शर्मा (लौरिया निवासी) के रूप में हुई। जांच में पता चला कि शाम 5:45 बजे अवध एक्सप्रेस से वह गोरखपुर पहुंचा। बिहार पुलिस ने तुरंत गोरखपुर को सूचना दी।


गोरखपुर पहुंचते ही पुलिस ने सर्विलांस और सीसीटीवी से आरोपी का लोकेशन ट्रैक किया। पता चला कि राहुल स्टेशन रोड से मोहद्दीपुर की ओर गया, फिर नंदानगर बस स्टैंड पर रुका। डेढ़ घंटे की तलाश के बाद रात में बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया गया। बिहार पुलिस भी स्वजन के साथ गोरखपुर पहुंची, जहां आर्यन को देखकर परिवार रो पड़ा। राहुल को बिहार पुलिस ने बेतिया ले जाकर हिरासत में ले लिया। एसपी शौर्य सुमन की सूझबूझ से 6 घंटे में केस सॉल्व हुआ, लेकिन अपहरण का मकसद अभी अज्ञात है।


लौरिया पुलिस अब राहुल के मोबाइल और बैकग्राउंड की जांच कर रही है। बच्चे को मेडिकल चेकअप के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। स्थानीय लोगों ने स्कूल की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं और प्रशासन ने जांच के आदेश दिए हैं।