ब्रेकिंग न्यूज़

'कल्याण ज्वेलर्स' के नाम पर फर्जी सोने-चांदी की दुकान चलाने वाले पर चला प्रशासन का डंडा, बांड भरवाकर दुकानदार से बैनर हटवाया Bihar News: अवैध मेडिकल दुकानों और क्लिनिक संचालकों के खिलाफ प्रशासन का बड़ा अभियान, कई लोग हिरासत में बिहार का 'पुष्पा' निकला संजीव मुखिया, पत्नी को MP और MLA बनाने के लिए किया पेपर लीक Bihar Crime News: भीड़ ने पीट-पीटकर ले ली युवक की जान, एक ग़लतफ़हमी और हो गया बड़ा कांड राज्यसभा के उप सभापति से मिले अजय सिंह, महुली खवासपुर-पीपा पुल के पक्कीकरण की मांग मधुबनी में गरजे मुकेश सहनी, कहा..हक मांगने से नहीं मिलता, छीनना पड़ता है Bihar News: टुनटुन यादव के प्रोग्राम में फायरिंग के बाद एक्शन में आई पुलिस, एक को दबोचा अन्य की तलाश जारी PK ने जमुई में भरी हुंकार, बोले..नीतीश चचा को हटाना है इस बार, भूमि सर्वे और दाखिल खारिज में जमकर हो रहा भ्रष्टाचार Caste Census:जातीय जनगणना पर केंद्र के फैसले का JDU महासचिव ने किया स्वागत, नीतीश कुमार के विजन की बताई जीत Bihar Education News: सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल-प्रधान शिक्षकों का पावर कट, स्कूल के दूसरे शिक्षक को बड़ा अधिकार, ACS एस सिद्धार्थ ने सभी DEO को भेजा पत्र

दारोगा ने सिंदूर देते ही सिपाही पत्नी को थप्पड़ मारकर गिराया, अब SP ने लिया बड़ा एक्शन

Bihar Police : नवादा दरोगा और सिपाही ने लव मैरिज कर लिया। चौंकाने वाली बात यह है कि शादी के बाद दरोगा ने अपनी नई नवेली दुल्हन के साथ मारपीट करने लगा। अब इस शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Bihar Police :

03-Feb-2025 08:02 AM

By First Bihar

Bihar Police : नवादा पुलिसबल में तैनात दो पुलिसकर्मियों ने आपस में शादी रचायी। इन दोनों की शादी मंदिर में तो हुआ। लेकिन उसके बाद हाई वोल्टेज ड्रामा भी वहीं पर शुरू हो गया। एक ही थाना में तैनात दारोगा और महिला सिपाही के बीच का यह विवाद है। इतना ही नहीं दारोगा ने सिंदूर देने के बाद पत्नी बनी सिपाही को थप्पड़ जड़ दिया।


वहीं,अब महिला सिपाही ने अपने उच्च अधिकारी को आवेदन दिया। इस आधार पर एसपी ने शनिवार को दारोगा को निलंबित कर दिया तो मामला चर्चा में आ गया। थप्पड़ मारने का कारण विवाह के समय महिला सिपाही के पक्ष के लोगों द्वारा वीडियो बनाना बताया जा रहा है। दारोगा नहीं चाहते थे कि विवाह संस्कार की वीडियोग्राफी कराई जाए।


इसको लेकर एसपी अभिनव धीमान ने बताया कि अपनी पत्नी को थप्पड़ मारकर दारोगा ने समाज में पुलिस की छवि धूमिल की है। इसलिए दारोगा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। यह महिला कांस्टेबल कटिहार के कुरसेला की रहने वाली है। जबकि दारोगा मुंगेर के धरहरा गांव का सचिन कुमार है। दोनों ने शोभनाथ मंदिर में पुजारी के सामने विवाह भी किया और वहीं पर दोनों में विवाद भी छिड़ गया। दारोगा ने अपनी नवविवाहित पत्नी को थप्पड़ तक जड़ दिया। 


दरअसल,  दो पुलिसकर्मियों की शादी हो रही थी। महिला सिपाही और दारोगा ने प्रेम-विवाह किया था। दारोगा ने महिला सिपाही की मांग में सिंदूर भरा लेकिन उसके बाद दोनों में बहस शुरू गयी। बहस के बाद दोनों बाहर निकले और दारोगा ने अपनी पत्नी महिला सिपाही को जोर का थप्पड़ गाल पर जड़ दिया। थप्पड़ लगते ही महिला सिपाही जमीन पर गिर पड़ी और रोने लगी। हालांकि कई लोग इस घटना को कैमरे में कैद रहे थे, ये देख दारोगा अपनी पत्नी को मनाने की कोशिश करने लगा लेकिन महिला सिपाही ने कैमरे के आगे युवक की सारी करतूत बताकर पोल खोल दी। 


महिला सिपाही ने कैमरे के आगे फिर बताया कि ASI सचिन दो साल से उसके साथ था। उसने उसे प्रेम जाल में फंसाकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए।वो प्रेग्नेंट हो गयी। युवती ने कहा कि- मैंने इसके खिलाफ FIR किया। जिसके बाद वो शादी करने के लिए राजी हुआ। महिला सिपाही ने बताया कि आवेदन देने पर एसपी ने इस शादी की अनुमति दी है। वहीं महिला सिपाही ने बताया कि एएसआइ सचिन उसे लेकर मंदिर आया लेकिन यहां मीडिया को देखकर भड़क गया. वो गुपचुप तरीके से यह शादी करना चाहता था।