पूर्णिया के वीभत्स गैंग रेप का मुख्य आरोपी जुनैद सांसद पप्पू यादव का करीबी? वायरल फोटो से चर्चाओं का बाजार गर्म खेलते-खेलते बुझ गईं दो नन्हीं जिंदगियां: पोखर में डूबने से सुपौल में दो बच्चियों की मौत प्रयागराज माघ मेले में स्वामी अभिषेक ब्रह्मचारी का भव्य स्वागत, धर्म-श्रमदान और समाज सेवा पर दिये संदेश PATNA: बैंक डकैत अमन शुक्ला हत्याकांड का खुलासा, 3 शूटर गिरफ्तार Bihar Top News: नीतीश ने दी बुजुर्गों को बड़ी राहत, अंडरग्राउंड होंगे बिजली के तार, तेजप्रताप यादव को NDA में शामिल होने का न्योता थैलेसीमिया से पीड़ित 7 बच्चे CMC वेल्लोर रवाना, बिहार सरकार कराएगी नि:शुल्क बोन मैरो ट्रांसप्लांट सांसद अरुण भारती के जाते ही दही-चूड़ा भोज में हंगामा, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के कार्यकर्ता आपस में भिड़े Bihar: सभी जिलों के DTO के साथ VC, परिवहन आयुक्त ने 31 जनवरी तक लंबित मामलों को शून्य करने का दिया निर्देश Makar Sankranti 2026: 14 या 15 जनवरी, कब है मकर संक्रांति? दूर कर लीजिए सारा कन्फ्यूजन Makar Sankranti 2026: 14 या 15 जनवरी, कब है मकर संक्रांति? दूर कर लीजिए सारा कन्फ्यूजन
01-Nov-2025 11:08 AM
By First Bihar
Bihar News: बिहार में भ्रष्टाचार के खिलाफ निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की सख्ती जारी है। अब शुक्रवार को नालंदा जिले के इस्लामपुर थाना क्षेत्र में साउथ बिहार पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के कनीय अभियंता नीतीश कुमार और लाइनमैन देवेंद्र कुमार को 20 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया है।
यह कार्रवाई मुर्गियाचक गांव निवासी शिकायतकर्ता आशीष रंजन के विद्युत कनेक्शन के मामले से जुड़ी है, जहां इंजीनियर ने काम के बदले घूस की मांग कर दी थी। ब्यूरो ने शिकायत की जांच के बाद तत्काल छापेमारी की और अब दोनों आरोपियों को पटना की विशेष निगरानी अदालत में पेश किया जाएगा।
इस मामले में शिकायतकर्ता आशीष रंजन ने बताया है कि उन्होंने इस्लामपुर के SBPDCL कार्यालय में नया विद्युत कनेक्शन के लिए आवेदन किया था। लेकिन कनीय अभियंता नीतीश कुमार ने काम शुरू करने और कनेक्शन चालू करने के एवज में 20 हजार रुपये की मांग कर दी। आशीष ने जब इनकार किया तो काम अटक गया। इसकी शिकायत ब्यूरो में दर्ज कराने पर प्रारंभिक जांच में आरोप सही पाए गए।
जिसके बाद ब्यूरो पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व में गठित धावादल ने गौरव नगर में छापा मारा। वहां रिश्वत की रकम लेते ही दोनों को पकड़ लिया गया। रिश्वत के नोटों पर लगे केमिकल मार्कर की वजह से तुरंत दूध का दूध और पानी का पानी हो गया। ज्ञात हो कि बिहार के विभिन्न जिलों में बिजली कनेक्शन के नाम पर रिश्वतखोरी की कई शिकायतें पहले भी सामने आई हैं।
2022 में भी नालंदा में एक जूनियर इंजीनियर को 12 हजार रुपये घूस लेते हुए पकड़ा गया था और हाल ही में स्वास्थ्य विभाग के BCM को 40 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया। बिहार में इस साल निगरानी विभाग ने अब तक 50 से अधिक मामलों में कार्रवाई की है
हेल्पलाइन नंबर (0612-2230003)