ब्रेकिंग न्यूज़

नए साल का जश्न मातम में बदला: भीषण सड़क हादसे में दो युवकों की दर्दनाक मौत, परिजनों में मचा कोहराम बगहा: शॉर्ट सर्किट से दो घरों में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान, खूंटे में बंधी 4 बकरियां जिंदा जली बांग्लादेश में एक और हिंदू को जिंदा जलाने की कोशिश, चाकुओं से गोदकर शरीर पर डाला पेट्रोल बिहार बाल वैज्ञानिक शोध कार्यक्रम 2025: विद्या विहार रेसिडेंशियल स्कूल के छात्र-छात्राओं ने लहराया परचम, 14वीं बार राज्य पुरस्कार के लिए हुआ चयन Bihar Bhumi: नए साल के पहले दिन जमीन मालिकों को नया तोहफा...CO-DCLR की मनमानी पर चला हथौड़ा ! संविधान के अनुच्छेद-14 और Parity Principle का हर हाल में करना होगा पालन Vande Bharat Sleeper Train: नए साल के पहले दिन देश को मिली पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन की सौगात, किराया और रूट तय; जानिए.. Vande Bharat Sleeper Train: नए साल के पहले दिन देश को मिली पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन की सौगात, किराया और रूट तय; जानिए.. मां को जन्मदिन की बधाई: राबड़ी देवी के जन्मदिन पर तेज प्रताप ने किया भावुक पोस्ट, कहा..जब बुरा वक्त था तब भी आप मेरे साथ खड़ी थीं Bihar Crime News: नए साल के जश्न के बीच बिहार में गला रेतकर युवक की हत्या, भूमि विवाद में मर्डर की आशंका Bihar Crime News: नए साल के जश्न के बीच बिहार में गला रेतकर युवक की हत्या, भूमि विवाद में मर्डर की आशंका

फैक्ट्री लगाइएगा गुजरात में और विक्ट्री चाहिए बिहार में? PM मोदी पर तेजस्वी यादव का बड़ा हमला

मुजफ्फरपुर के कांटी में कार्यकर्ता सम्मेलन में तेजस्वी यादव ने कहा कि आरजेडी बिहार की सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। उनके इस बयान से महागठबंधन में सियासी हलचल तेज हो गई है।

बिहार

14-Sep-2025 03:11 PM

By MANOJ KUMAR

MUZAFFARPUR: बिहार में कुछ महीने बाद विधानसभा चुनाव होने हैं। इसकी तैयारी में अभी से ही तमाम पार्टियां लग गयी है। एक ओर जहां एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन बिहार के कई जिलों में हो रहा है वही विपक्षी पार्टियां भी अपनी तैयारी में लग गयी है। बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष और राजद नेता तेजस्वी यादव भी लगातार जनसभा को संबोधित कर रहे हैं। इसी क्रम में तेजस्वी यादव मुजफ्फरपुर के कांटी में कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने मंच से लोगों को संबोधित किया और एनडीए की सरकार पर जोरदार हमला बोला। 


तेजस्वी यादव ने कांटी की जनता से यह कहा कि वो 243 सीट पर चुनाव लड़ेंगे। मुजफ़्फ़रपुर के कांटी में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने जो कहा वह कांग्रेस के लिये था या फिर कार्यकर्ताओं के लिये यह चर्चा का विषय बना हुआ है। लोगों के बीच इस बात की चर्चा हो रही है कि क्या सच में आरजेडी अकेले 243 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। यदि ऐसा हुआ तो महागठबंधन के अन्य दलों का क्या होगा?


मुजफ़्फ़रपुर के कांटी हाईस्कूल में अपने कार्यकर्ता को संबोधित करते हुए पहले तेजस्वी यादव ने एनडीए और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधा। फिर लालू प्रसाद यादव की उपलब्धियों गिनाई। अंत मे कहा कि हम फिर आएंगे। आप सब यह समझ लीजिये कि बिहार के 243 सीट पर तेजस्वी चुनाव लड़ने जा रहा है । आगे उन्होंन कहा कि चाहे वह मुजफ़्फ़रपुर की सीट हो ,चाहे गायघाट की सीट हो बोचहां की सीट हो चाहे कांटी हो या मुन्ना जी की सीट हो तमाम 243 सीटों पर हम चुनाव लड़ेंगे। 


उनकी बातें सुनकर सब हैरान रह गये। क्योंकि इनमें से मुजफ़्फ़रपुर सीट पर कांग्रेस के विधायक हैं । तेजस्वी यादव के इस बयान के अब सियासी मायने निकाले जाने लगे हैं । दरअसल जब राहुल गांधी से यह सवाल पूछा गया था की महागठबंधन का सीएम चेहरा कौन होगा ? तब राहुल गांधी ने इसका जबाब टाल दिया था । आज तेजस्वी यादव के 243 सीट पर चुनाव लड़ने के बयान ने फिर से एक बार इस चर्चे को हवा देने का काम किया है।


तेजस्वी यादव ने कांटी की सभा में कहा कि लालू जी ने रेलवे का चार-चार कारखाना दिया। रेलवे का किराया हर बजट में कम किया। 90 हजार करोड़ का मुनाफा रेलवे को लालू जी ने दिया। गरीब एसी में चले इसे लेकर लालू जी ने गरीब रथ चलाया। लालू जी ने गरीबों को जो मान और सम्मान दिया आज ये भाजपा के लोग आपसे वोट देने का अधिकार छीन रहे हैं। आपके अस्तित्व को मिटाना चाह रहे है। लालूजी लोहिया जी कहते हैं वोट का राज मतलब चोट का राज। 


आज यही भाजपा वाला लोग बेईमानी करने पर लगा है लेकिन आप सभी को एकजुट है हम फिर आपलोगों के बीच आएंगे। इस बार 243 सीट पर तेजस्वी चुनाव लड़ेगा। चाहे कांटी मुजफ्फरपुर बोचहा गायघाट हो या फिर मुन्ना जी का क्षेत्र हो हर जगह से तेजस्वी चुनाव लड़ने का काम करेगा। आप लोगों से अपील है कि तेजस्वी को देखकर वोट दीजिए जो बिहार को आगे ले जाने का काम करेगा।