Bihar Assembly : अरे बैठिए न ...', संसदीय कार्य मंत्री ने विपक्ष के आरोप पर कहा - चुनाव के बीच महिलायों इस वजह से दिए गए पैसे, क्योंकि... Bihar Assembly : सम्राट चौधरी से भयभीत दिख रहे हैं विपक्ष के नेता, सदन में बोले चिराग के विधायक - गरीबों के साथ नहीं होगा अन्याय Bihar Legislative Council : CM नीतीश कुमार से पहले बोलने पर राबड़ी देवी ने जताई नाराजगी, विपक्ष ने परिषद में किया वॉकआउट Anugrah Narayan Medical College : विपक्ष ने स्वास्थ्य व्यवस्था पर उठाया सवाल, स्पीकर ने स्वयं दिया जवाब और RJD विधायक को कहा – “मेरे साथ चलकर देखिए, शिकायत दूर होगी” Bihar Assembly Winter Session: ‘आप लोग काहे नहीं काम करते हैं जी’, सदन में मजाकिया अंदाज में सीएम नीतीश ने विपक्ष को खूब सुनाया Bihar Assembly Winter Session: ‘आप लोग काहे नहीं काम करते हैं जी’, सदन में मजाकिया अंदाज में सीएम नीतीश ने विपक्ष को खूब सुनाया Bihar Assembly : Bihar Assembly : किसी दूसरे जात के कोख से पैदा हुए हो का जी ....? विधानसभा में दलित समाज की चर्चा पर भड़के JDU विधायक, राजद के विधायक को लेकर कह दी यह बातें Tejashwi Yadav : नेता विरोधी दल सदन में नहीं हैं .... विधानसभा में आज भी नहीं पहुंचे तेजस्वी,स्पीकर ने पुकारा नाम तो सत्ता पक्ष ने ली चुटकी Bihar Assembly : सब कीजिए नमन जी ....,' CM नीतीश कुमार ने विपक्ष को कहा - आपलोग मोदी जी का नमन काहे नहीं करते है,आप भी कीजिए Bihar Assembly : नीतीश कुमार ने शीतकालीन सत्र में राज्यपाल अभिभाषण पर रखा बिहार के शिक्षा और स्वास्थ्य में किए गए विकास का पूरा ब्यौरा
02-Jul-2025 03:22 PM
By First Bihar
MUZAFFARPUR:राष्ट्रीय जनता दल (RJD) की MLC उर्मिला ठाकुर का विवादित बयान सामने आया है.जिसमें वो कहती है कि महादेव के बाद लालू प्रसाद यादव ही कलयुग में जिंदा भगवान हैं। बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव को आरजेडी एमएलसी ने भगवान की संज्ञा दे दी। उनके इस विवादित बयान के बाद सियासी गलियारों में चर्चा का बाजार गर्म है। दरअसल MLC उर्मिला ठाकुर मुजफ्फरपुर जिले के गायघाट में बीआर अंबेडकर के मूर्ति अनावरण कार्यक्रम में पहुंची थीं। इसी दौरान उन्होंने ये विवादित बयान दे डाला। आरजेडी MLC ने भगवान शिव की तरह लालू प्रसाद को भगवान बता दिया।
उर्मिला ठाकुर ने हिंदुओं के कई भगवान से लालू प्रसाद यादव की तुलना की है। उर्मिला ठाकुर ने कहा कि एक भगवान शिव थे,दूसरा कलयुग में आज अगर कोई जिंदा भगवान हैं तो लालू प्रसाद हैं। उर्मिला ठाकुर ने कहा जिस तरह भीष्म पितामह,भगवान कृष्ण और मर्यादा पुरुषोतम राम जैसे देवताओं की कोई जगह नहीं ले सकता उसी तरह लालू प्रसाद यादव का स्थान कोई दूसरा नहीं ले सकता है। बहुत सारे पुरुष पेदा हुआ लेकिन मर्यादा पुरुषोतम राम का स्थान कोई नहीं ले पाया। बहुत सारे एमएलए,एमपी,मंत्री,राज्यपाल,प्रधानमंत्री,राष्ट्रपति सब कोई पैदा हुए लेकिन बाबू लालू प्रसाद यादव का स्थान कोई नहीं ले पाया और ना ले पाएगा। बता दें कि उर्मिला ठाकुर बेगूसराय जिले की रहने वाली हैं। उर्मिला ठाकुर शुरू से ही राष्ट्रीय जनता दल से जुड़ी रही हैं। साल 2000 में वो बेगूसराय में जिला परिषद के चुनाव में मैदान में उतरी थीं और उन्होने जीत भी हासिल की।
सोशल मीडिया पर उर्मिला ठाकुर का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें वो कहती है कि शिव के बाद अगर कोई दूसरा जिंदा भगवान हैं,धरती पर भगवान हैं या आशीर्वाद देने वाले भगवान हैं तो वो राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव हैं। उन्होंने आगे कहा कि उर्मिला ठाकुर जैसी जिसके पिता दाढ़ी बनाने का काम करते थे,उसकी बेटी को इस सदन में कुर्सी पर बैठाने वाला यदि कोई शख्स है तो उसका नाम है लालू प्रसाद यादव है। भगवान शिव का रथ बसहा है और मइया की सवारी बाघ है लेकिन बाघ बसहा को नहीं खाता है। आप देखते हैं कि भगवान शिव के गले में सर्प है और मोर भगवान कार्तिकेय का सवारी है। मोर,सांप को नहीं खाता है। सांप चूहा खाता है लेकिन सांप गणेश जी सवारी है इसलिए वो वहां चूहा को नहीं खाता है। राजद एमएलसी उर्मिला ठाकुर का यह वीडियो देखते ही देखते खूब वायरल हो गया है। जिसकी चर्चा अब होनी शुरू हो गयी है।