मुजफ्फरपुर: मनीष राज हत्याकांड का सनसनीखेज खुलासा, कुख्यात कन्हाई ठाकुर समेत 6 गिरफ्तार मुजफ्फरपुर पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल: अंजनी कुमार सिंह बने नगर थानाध्यक्ष, शरत कुमार को सदर की कमान दारोगा भर्ती परीक्षा में बड़े फर्जीवाड़े का भंडाफोड़, महिला सिपाही समेत 4 हिरासत में बिहार में बढ़ते क्राइम के लिए BJP ने विपक्ष को जिम्मेदार ठहराया, कहा..जब से तेजस्वी विदेश से लौटे हैं, तब से अपराध बढ़ गया है कटिहार में नवविवाहिता की संदिग्ध मौत, घर में फंदे से लटका मिला शव कटिहार के न्यू मार्केट में भीषण चोरी, ज्वेलरी शॉप का शटर उखाड़ 30 लाख के गहने ले उड़े चोर डेढ़ लाख की सैलरी और सीएम ऑफिस तक काम करने का मौका, मुख्यमंत्री फेलोशिप योजना के लिए जल्द करें आवेदन, नीतीश सरकार की बड़ी योजना बेगूसराय में बेलगाम ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा, युवक की मौत, जीजा की हालत गंभीर Bihar Bhumi: रैयतों के हित में सरकार का मेगा अभियान- दाखिल खारिज-परिमार्जन के 46 लाख आवेदनों का एक झटके में होगा निबटारा, राजस्व विभाग ने तय की तारीख, जानें... Bihar Top 10 News: नीट छात्रा कांड में अब तक पुलिस को सफलता नहीं, सारण में बनेगा नया एयरपोर्ट, पवन सिंह का वायरल वीडियो
05-Jun-2025 08:12 PM
By First Bihar
PATNA: बिहार के डिप्टी सीएम और मुजफ्फरपुर के प्रभारी मंत्री विजय सिन्हा लाव-लश्कर के साथ मृतका के परिवार से मिलने के लिए मुजफ्फरपुर पहुंचे थे। तब पीड़िता के परिजनों ने कहा-हुजूर अस्पताल में लापरवाही के कारण हमारी बच्ची मर गयी, यदि समय से इलाज हो जाता तो बच्ची बच जाती। डिप्टी सीएम के साथ चल रहे सूबे के पंचायती राज मंत्री केदार गुप्ता ने मृतका के परिजन से कहा कि-बेटा कसम खाओ तो..कि तुम सच बोल रहे हो।
फर्स्ट बिहार ने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर इस वीडियो को अपलोड किया था। जो तेजी से वायरल हो रहा है। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने इस वीडियो को शेयर करते हुए नीतीश सरकार पर जोरदार हमला बोला। राहुल गांधी ने कहा कि बिहार की स्थिति बेहद भयावह है। उन्होंने कहा कि एक तरफ, असंवेदनशीलता की हर सीमा को पार करते हुए, बलात्कार पीड़िता की मौत से टूटे परिजनों को बिहार सरकार के मंत्री धक्का मारते हैं- ‘बेटे की कसम’ दिलाकर न्याय मांगने वालों का अपमान करते हैं।
दूसरी तरफ, एक भाजपा नेता मुझे अपमानित करने की कोशिश में बिहार की माताओं, बहनों और गुरुओं को अभद्र भाषा से निशाना बना रहे हैं। सत्ता की भूख ने इनकी संवेदनाएं छीन ली हैं। कुर्सियों की चमक ने इनकी आंखें बंद कर दी हैं। राहुल गांधी ने कहा कि क्या ऐसे लोग महिलाओं की सुरक्षा करेंगे? शिक्षकों को सम्मान देंगे? फिर से कहूंगा-नीतीश सरकार अब ‘न्याय नहीं, सिर्फ़ सत्ता’ की राजनीति का प्रतीक बन चुकी है।
हालांकि आज बुलडोजर एक्शन के बाद मुजफ्फरपुर में 11 साल की छात्रा से रेप करने के आरोपी मुकेश राय ने गुरुवार को सरेंडर कर दिया। बुलडोजर की कार्रवाई से घबराकर और पुलिस की दबिश के चलते उसने खुद को पुलिस के हवाले कर दिया। घर और ढाबे की कुर्की बुलडोजर से की गयी थी। मुजफ्फरपुर रेप कांड में बुलडोजर वाली कार्रवाई की गयी है।
बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने पीड़ित परिवार से मुलाकात के बाद कार्रवाई का ऐलान किया था। उनके इस घोषणा के कुछ ही घंटों के अंदर दुष्कर्म के आरोपी को घर और होटल में योगी मॉडल कार्रवाई की गयी। तुर्की थाना क्षेत्र स्थित दुष्कर्म के आरोपी मुकश कुमार राय के आलीशान घर और होटल पर बुलडोजर चलाया गया। ग्रामीण एसपी विद्यासागर और एसडीएम पश्चिम श्रेया श्री के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गयी।
बता दें कि घटना 26 मई सोमवार की शाम की है। कुढ़नी थाना क्षेत्र के एक गांव में एक लड़के ने 11 साल के नाबालिक लड़की को बहला फुसलाकर बगल के खेत में ले जाकर दुष्कर्म किया और धारदार हथियार से गले और सीने पर हमला कर दिया। जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गयी। लड़की का इलाज पीएमसीएच लाया गया जहां बेड नहीं मिला। बच्ची एम्बुलेंस में ही तड़पती रही। वो जिंदगी और मौत के बीच जुझ रही थी। जिसकी पीएमसीएच में मौत हो गयी। इस घटना को लेकर कांग्रेस, जन सुराज पार्टी ने भारी विरोध जताया और मामले में कार्रवाई की मांग की। विपक्ष ने सरकार को घेरते हुए कहा कि था यदि बच्ची का सही समय पर इलाज शुरू होता तो आज वो हम सबके बीच होती।
बिहार की स्थिति बेहद भयावह है।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) June 5, 2025
एक तरफ, असंवेदनशीलता की हर सीमा को पार करते हुए, बलात्कार पीड़िता की मौत से टूटे परिजनों को बिहार सरकार के मंत्री धक्का मारते हैं - ‘बेटे की कसम’ दिलाकर न्याय मांगने वालों का अपमान करते हैं।
दूसरी तरफ, एक भाजपा नेता मुझे अपमानित करने की कोशिश में… https://t.co/U2gq6dQ6ml pic.twitter.com/rezaAT0GGx