ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: बिहार के दो थानेदारों को SSP ने किया लाइन हाजिर, सरकारी काम में लापरवाही पड़ी भारी Bihar News: बिहार के दो थानेदारों को SSP ने किया लाइन हाजिर, सरकारी काम में लापरवाही पड़ी भारी Bihar Police Alert: स्वतंत्रता दिवस और चेहल्लुम को लेकर बिहार में हाई अलर्ट, पुलिस मुख्यालय ने जिलों को जारी किए निर्देश Bihar Police Alert: स्वतंत्रता दिवस और चेहल्लुम को लेकर बिहार में हाई अलर्ट, पुलिस मुख्यालय ने जिलों को जारी किए निर्देश Bihar Crime News: बिहार में बैंक के 251 खातों से 5.58 करोड़ की साइबर ठगी, ईओयू ने दर्ज किया केस Bihar Crime News: बिहार में बैंक के 251 खातों से 5.58 करोड़ की साइबर ठगी, ईओयू ने दर्ज किया केस Bihar Crime News: बिहार के इस जिले में बड़े सेक्स रैकेट का खुलासा, तीन नाबालिग लड़कियां बरामद; भारी मात्रा में मिलीं गर्भ निरोधक गोलियां Bihar Crime News: बिहार के इस जिले में बड़े सेक्स रैकेट का खुलासा, तीन नाबालिग लड़कियां बरामद; भारी मात्रा में मिलीं गर्भ निरोधक गोलियां Bihar Election 2025: कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक की तारीख तय, बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर उम्मीदवारों के साथ होगी चर्चा Bihar Election 2025: कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक की तारीख तय, बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर उम्मीदवारों के साथ होगी चर्चा

Bihar News: बिहार को मिलेगा नया एयर कनेक्शन, इस एयरपोर्ट से उड़ानें होंगी जल्द शुरू

Bihar News: वर्षो से बंद पड़े बिहार के मुजफ्फरपुर पताही हवाई अड्डे से अब जल्द ही विमान सेवा शुरू होने की संभावना तेज हो गई है. उड़ानें शुरू करने की दिशा में प्रशासन ने प्रक्रिया को गति दे दी है.

Bihar News

18-Jun-2025 11:06 AM

By First Bihar

Bihar News: वर्षो से बंद पड़े बिहार के मुजफ्फरपुर पताही हवाई अड्डे से अब जल्द ही विमान सेवा शुरू होने की संभावना तेज हो गई है। भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI) और राज्य सरकार के बीच हाल में हुए समझौते (MoU) के बाद पताही एयरपोर्ट से उड़ानें शुरू करने की दिशा में प्रशासन ने प्रक्रिया को गति दे दी है। 101 एकड़ में फैला पताही हवाई अड्डा वर्तमान में छोटे विमानों के लिए उपयुक्त है, लेकिन इसके भविष्य में विस्तारीकरण और बड़े विमानों की आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए 475 एकड़ अतिरिक्त भूमि की आवश्यकता बताई गई है।


जानकारी के मुताबिक, करीब तीन महीने पहले तीन अंचल अधिकारियों ने संयुक्त रूप से भूमि सर्वेक्षण कर अपनी रिपोर्ट जिला प्रशासन को सौंपी थी। इसके आधार पर अधिग्रहित की जाने वाली जमीन की पहचान की गई, और जिला अवर निबंधक को भूमि का MVR (मिनिमम वैल्यू रेट) तय करने का निर्देश दिया गया। अभी यह प्रक्रिया चल रही है, जिसमें व्यवसायिक, आवासीय, एक फसली और दो फसली ज़मीनों की अलग-अलग दरें तय की जा रही हैं।


इस अधिग्रहण प्रक्रिया का स्थानीय ग्रामीणों ने कड़ा विरोध किया है। उनका कहना है कि इससे कई गांव अधिग्रहण की सीमा में आ जाएंगे और उन्हें अपने घर-जमीन छोड़ने पर मजबूर होना पड़ेगा। इस विरोध को देखते हुए प्रशासन ने फिलहाल छोटे विमानों से सेवा शुरू करने का प्रस्ताव आगे बढ़ाया है ताकि लोगों की सहमति के बिना बड़े स्तर का अधिग्रहण टाल दिया जाए।


हाल ही में भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण की एक टीम ने पताही हवाई अड्डे का तकनीकी और भौगोलिक निरीक्षण किया। टीम ने रनवे, टर्मिनल और आसपास की भूमि की स्थिति का मूल्यांकन कर रिपोर्ट केंद्र और राज्य सरकार को सौंपी है। रिपोर्ट में छोटे विमानों की उड़ान के लिए हवाई अड्डे को उपयुक्त बताया गया है। केंद्रीय जलशक्ति राज्यमंत्री डॉ. राजभूषण चौधरी ने एमओयू को मंजूरी दिए जाने पर खुशी जताई और इसे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किए गए वादे की पूर्ति बताया। उन्होंने कहा कि अब सभी को उस दिन का इंतज़ार है जब पताही हवाई अड्डे से पहली उड़ान भरेगी।


भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष एवं जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष ने कहा कि लंबे समय से निष्क्रिय पड़े इस हवाई अड्डे को पुनर्जीवित करने की यह पहल क्षेत्र के लिए ऐतिहासिक होगी। इससे न केवल स्थानीय नागरिकों की यात्रा सुविधा बढ़ेगी, बल्कि व्यापार, रोजगार और पर्यटन को भी बल मिलेगा। भाजपा नेता मनीष कुमार ने भी इसे डबल इंजन की सरकार द्वारा बिहार के विकास की दिशा में उठाया गया एक अहम कदम बताया और कहा कि मुजफ्फरपुर को देश-दुनिया के नक्शे पर लाने का यह सुनहरा मौका है।


स्थानिक यात्रियों को अब पटना या दरभंगा एयरपोर्ट पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा, जिससे समय और पैसे की बचत होगी। व्यवसायियों, छात्रों और पर्यटकों के लिए यह एक बड़ी राहत साबित होगी। स्थानीय व्यापार और होटल इंडस्ट्री को नई ऊर्जा मिलेगी। भविष्य में कार्गो और मालवाहक विमानों के संचालन की भी संभावना तलाशी जा रही है। पहले चरण में UDAN योजना के अंतर्गत छोटे विमानों की उड़ान। सरकार द्वारा जल्द ही नागरिक उड्डयन मंत्रालय से अनुमति व DGCA की अनिवार्य मंजूरी प्राप्त करने की प्रक्रिया। बेसिक टर्मिनल सुविधाएं, पार्किंग और कनेक्टिविटी की व्यवस्था पर भी कार्य शुरू।