Bihar News: बिहार के इन शहरों में होगा सैटेलाइट टाउनशिप का निर्माण, नियमों की अधिसूचना जारी.. Bihar News: SIR पर सियासी घमासान! तेजस्वी को नोटिस भेजेंगे विजय सिन्हा, कहा- पहले खेल के मैदान से भागे थे अब राजनीति से भागेंगे Bihar News: सड़क हादसे में महिला की मौत, बेटे की हालत गंभीर Bihar News: वेतन न मिलने पर कर्मी ने मैनेजर की बाइक चुराई, पुलिस ने किया गिरफ्तार Tejashwi Yadav: तेजस्वी यादव का बड़ा ऐलान, बिहार विधानसभा चुनाव का कर सकते हैं बहिष्कार; इसी महीने ले सकते हैं फैसला Tejashwi Yadav: “मेयर और उनके देवर के दो-दो ईपिक नंबर, गुजरात के BJP नेता भी बिहार के वोटर बने”, चुनाव आयोग पर तेजस्वी का हमला INDvsPAK: "हमारे जवान घर वापस नहीं आते और हम क्रिकेट खेलने जाते हैं", एशिया कप पर बड़ी बात बोल गए हरभजन सिंह; मीडिया को भी लपेटा Bihar News: CBI की विशेष अदालत में सृजन घोटाले का ट्रायल शुरू, पूर्व DM वीरेन्द्र यादव पर आरोप तय Bihar News: अब बिहार सरकार नहीं बनाएगी नेशनल हाईवे, निर्माण और मरम्मत का जिम्मा NHAI के हवाले Bihar News: बिहार-झारखंड के इन शहरों के बीच फिर होगा स्पेशल ट्रेन का परिचालन, यात्रियों के लिए बड़ी राहत
19-Jun-2025 10:26 PM
By First Bihar
MUZAFFARPUR: बिहार के औद्योगिक परिदृश्य में एक ऐतिहासिक उपलब्धि दर्ज करते हुए राज्य के उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा ने गुरुवार को मुजफ्फरपुर स्थित टेक्सटाइल पार्क में हाई स्पिरिट कमर्शियल वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड (प्रायोरिटी बैग्स) की अत्याधुनिक फैक्ट्री का उद्घाटन किया। यह इकाई 48,000 वर्ग फीट में फैली हुई है और यहां हर वर्ष 8.4 लाख प्रीमियम क्वालिटी के शाकाहारी (वीगन) चमड़े से बने बैग तैयार किए जाएंगे।
इस नई यूनिट के शुरू होने से हाई स्पिरिट ग्रुप की बिहार में कुल उत्पादन क्षमता अब चार इकाइयों में मिलाकर 18 लाख बैग प्रतिवर्ष तक पहुँच गई है। यह न केवल उत्पादन के पैमाने को बढ़ाता है, बल्कि राज्य के आर्थिक ढांचे और रोजगार सृजन की दिशा में एक बड़ा कदम भी है।
रोजगार के नए द्वार खुलेंगे
इस फैक्ट्री में 3,500 से अधिक अत्याधुनिक सिलाई मशीनें लगाई गई हैं, जो स्थानीय युवाओं और कारीगरों को रोज़गार के अवसर प्रदान करेंगी। कंपनी के अनुसार, इस प्रोजेक्ट से 8,000 से अधिक प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष नौकरियों का सृजन होगा, जिससे न केवल मुजफ्फरपुर बल्कि आसपास के जिलों के बेरोजगार युवाओं को भी लाभ मिलेगा।
मेक इन बिहार मॉडल
इस अवसर पर उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा ने कहा कि यह फैक्ट्री बिहार की औद्योगिक क्षमता और निवेशकों के बढ़ते विश्वास का प्रतीक है। हम राज्य को ‘मेक इन बिहार’ का मॉडल बनाना चाहते हैं, और ऐसे उद्योगों से हमें आत्मनिर्भरता की दिशा में मजबूती मिलेगी।" उन्होंने यह भी बताया कि राज्य सरकार औद्योगिक नीतियों को लगातार निवेश-अनुकूल बना रही है, जिससे बिहार निवेशकों के लिए एक आकर्षक गंतव्य बन सके।
हरित उत्पादन और गुणवत्ता पर जोर
प्रायोरिटी बैग्स यूनिट में इस्तेमाल होने वाला कच्चा माल पूरी तरह से शाकाहारी और पर्यावरण के अनुकूल होगा। इससे यह फैक्ट्री न केवल पर्यावरण के प्रति ज़िम्मेदार है, बल्कि अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप प्रीमियम प्रोडक्ट भी तैयार करेगी।