मुजफ्फरपुर: मनीष राज हत्याकांड का सनसनीखेज खुलासा, कुख्यात कन्हाई ठाकुर समेत 6 गिरफ्तार मुजफ्फरपुर पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल: अंजनी कुमार सिंह बने नगर थानाध्यक्ष, शरत कुमार को सदर की कमान दारोगा भर्ती परीक्षा में बड़े फर्जीवाड़े का भंडाफोड़, महिला सिपाही समेत 4 हिरासत में बिहार में बढ़ते क्राइम के लिए BJP ने विपक्ष को जिम्मेदार ठहराया, कहा..जब से तेजस्वी विदेश से लौटे हैं, तब से अपराध बढ़ गया है कटिहार में नवविवाहिता की संदिग्ध मौत, घर में फंदे से लटका मिला शव कटिहार के न्यू मार्केट में भीषण चोरी, ज्वेलरी शॉप का शटर उखाड़ 30 लाख के गहने ले उड़े चोर डेढ़ लाख की सैलरी और सीएम ऑफिस तक काम करने का मौका, मुख्यमंत्री फेलोशिप योजना के लिए जल्द करें आवेदन, नीतीश सरकार की बड़ी योजना बेगूसराय में बेलगाम ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा, युवक की मौत, जीजा की हालत गंभीर Bihar Bhumi: रैयतों के हित में सरकार का मेगा अभियान- दाखिल खारिज-परिमार्जन के 46 लाख आवेदनों का एक झटके में होगा निबटारा, राजस्व विभाग ने तय की तारीख, जानें... Bihar Top 10 News: नीट छात्रा कांड में अब तक पुलिस को सफलता नहीं, सारण में बनेगा नया एयरपोर्ट, पवन सिंह का वायरल वीडियो
25-May-2025 07:54 AM
By First Bihar
Bihar News: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें एक महिला हथियार (कट्टा) लहराते हुए नजर आ रही है। हैरानी की बात यह है कि वीडियो में महिला के साथ एक छोटी बच्ची भी मौजूद है। यह वीडियो शनिवार को सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ और देखते ही देखते चर्चा का विषय बन गया।
वीडियो के वायरल होते ही पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया। बताया जा रहा है कि यह वीडियो हथौड़ी थाना क्षेत्र का है, हालांकि लाइव हिन्दुस्तान इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता। वीडियो में महिला एक खुले स्थान पर खड़ी है और उसके हाथ में एक देशी कट्टा (अवैध हथियार) दिखाई दे रहा है। वह उसे लहराते हुए किसी कैमरे के सामने पोज कर रही है। महिला के पास एक नन्ही बच्ची भी खड़ी है, जिससे यह वीडियो और भी संवेदनशील बन जाता है। इस घटना को लेकर लोगों में आक्रोश भी देखा जा रहा है।
घटना के सामने आने के बाद ग्रामीण एसपी विद्यासागर ने मामले को गंभीरता से लेते हुए संबंधित डीएसपी और थाना प्रभारी को जांच के निर्देश दिए हैं। पुलिस की विशेष टीम वीडियो की प्रामाणिकता, लोकेशन और समय की जांच कर रही है। साइबर सेल की मदद से महिला की पहचान करने और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि यह वीडियो कब, कहां और किस उद्देश्य से बनाया गया था। ग्रामीण एसपी विद्यासागर ने कहा, वीडियो की बारीकी से जांच की जा रही है। यदि यह वीडियो असली पाया जाता है और महिला के पास अवैध हथियार है, तो कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।”
अगर जांच में यह साबित हो जाता है कि महिला के पास अवैध हथियार है, तो उस पर आर्म्स एक्ट, 1959 के तहत मामला दर्ज किया जा सकता है। इसके तहत 3 से 7 साल तक की सजा और जुर्माना दोनों हो सकते हैं। साथ ही बच्ची की सुरक्षा को लेकर बाल संरक्षण आयोग द्वारा भी संज्ञान लिया जा सकता है। इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर मिश्रित प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। कई यूज़र्स ने इस पर नाराजगी जताई है और सवाल उठाया है कि ऐसे वीडियो कैसे बिना किसी डर के बनाए और अपलोड किए जा रहे हैं।
मुजफ्फरपुर की यह घटना सिर्फ एक वायरल वीडियो नहीं, बल्कि सुरक्षा व्यवस्था, अवैध हथियारों की उपलब्धता और बच्चों की सुरक्षा से जुड़े कई गंभीर सवाल खड़े करती है। पुलिस की ओर से जांच जारी है और उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही पूरे मामले की सच्चाई सामने आएगी।