ब्रेकिंग न्यूज़

पटना में ठंड का कहर जारी: 2 जनवरी तक सभी स्कूल बंद, DM त्यागराजन ने जारी किये आदेश बिहार की इस लुटेरी दुल्हन से सावधान: शादी करने के बाद उसी रात लाखों का चूना लगाकर हो जाती है फरार, अब तक रचा चुकी है दर्जनों ब्याह जिनकी शादी नहीं हो रही थी वही बने शिकार, बिहार में लुटेरी दुल्हन गैंग बेनकाब गोपालगंज में चोरी कांड का खुलासा, हथियार और लाखों के गहनो के साथ दो शातिर चोर गिरफ्तार सहरसा सदर अस्पताल चोरी कांड का खुलासा: पुलिस छापेमारी में 6 चोर गिरफ्तार, एसी का आउटडोर यूनिट भी बरामद JP Ganga Path: दीघा से कोईलवर तक होगा जेपी गंगा पथ का विस्तार, 6495 करोड़ की लागत से बदल जाएगी सूरत; चेंज होगी पटना की कनेक्टिविटी JP Ganga Path: दीघा से कोईलवर तक होगा जेपी गंगा पथ का विस्तार, 6495 करोड़ की लागत से बदल जाएगी सूरत; चेंज होगी पटना की कनेक्टिविटी BIHAR: अब कैमूर की जंगलों में गूजेंगी दहाड़!..टाईगर रिजर्व बनाने की मंत्री ने दी मंजूरी Bihar Crime News: अपहरण के बाद युवक की हत्या से हड़कंप, 7 दिन बाद गंडक नदी से शव मिलने से सनसनी Bihar News: बिहार में वाहन जांच के दौरान पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

मुजफ्फरपुर: यौन शोषण की पीड़िता FIR के लिए भटक रही, थाने में दर्ज नहीं हुआ केस, मामला पहुंचा मानवाधिकार आयोग

मुजफ्फरपुर की मनियारी थाना क्षेत्र की युवती ने यौन शोषण का आरोप लगाते हुए आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की कोशिश की लेकिन थाने में केस दर्ज नहीं किया गया। अब मामला राज्य और राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग तक पहुँच गया है। पीड़िता ने लगाई न्याय की गुहार

bihar

30-Dec-2025 06:14 PM

By MANOJ KUMAR

MUZAFFARPUR: मुजफ्फरपुर जिले के मनियारी थाना क्षेत्र के एक गाँव की युवती ने बगल के एक गाँव के एक युवक के ऊपर यौन शोषण का आरोप लगाया है। पिछले दस दिनों से एफआईआर दर्ज कराने के लिए मनियारी थाना का चक़्कर लगा रही है, लेकिन आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज नहीं की जा रही है।


पीड़िता का कहना है कि पिछले पाँच वर्षों से उसके बगल के गाँव का मो. फुरकान नामक युवक उसे ब्लैकमेल कर रहा है और विडिओ बनाकर वायरल करने की धमकी देकर उसके साथ कई बार जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाया और युवती के परिजनों से दो लाख रूपये की उगाही भी कर लिया है और फिर से दो लाख रुपये की माँग कर रहा है। 


इस संबंध में स्थानीय स्तर पर पंचायती भी हुई और यह तय हुई कि युवक और युवती की शादी करा दी जाएगी लेकिन युवक एवं उसके परिवार वाले पंचायती को मानने से इंकार कर दिया। युवती का कथन है कि युवक एवं उसके परिजन युवती की हत्या करने का भी प्रयास कर चुके हैं। बीते 14 दिसम्बर को रात्रि के 9 बजे युवक एवं उसके परिजन, युवती को और उसके परिजनों को घर आकर धमकी देकर गये, उसके बाद से ही युवती एवं उसके परिजन काफ़ी भयभीत हैं।


 इस संबंध में युवती के द्वारा मनियारी थाना सहित वरीय अधिकारियों को भी लिखित आवेदन के माध्यम से सूचना दी गयी, लेकिन आजतक युवक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी है। वहीं अब यह मामला राष्ट्रीय और राज्य मानवाधिकार आयोग के समक्ष पहुँच गया है। मामले के संबंध में मानवाधिकार मामलों के अधिवक्ता एस.के.झा ने बताया कि यह मामला काफ़ी गंभीर है। पूरे मामले से राष्ट्रीय और राज्य मानवाधिकार आयोग को अवगत कराया गया है। वहीं आज पीड़िता ने फिर से जिलाधिकारी को आवेदन देकर कार्रवाई की माँग की है।