ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: बिहार के इन शहरों में होगा सैटेलाइट टाउनशिप का निर्माण, नियमों की अधिसूचना जारी.. Bihar News: SIR पर सियासी घमासान! तेजस्वी को नोटिस भेजेंगे विजय सिन्हा, कहा- पहले खेल के मैदान से भागे थे अब राजनीति से भागेंगे Bihar News: सड़क हादसे में महिला की मौत, बेटे की हालत गंभीर Bihar News: वेतन न मिलने पर कर्मी ने मैनेजर की बाइक चुराई, पुलिस ने किया गिरफ्तार Tejashwi Yadav: तेजस्वी यादव का बड़ा ऐलान, बिहार विधानसभा चुनाव का कर सकते हैं बहिष्कार; इसी महीने ले सकते हैं फैसला Tejashwi Yadav: “मेयर और उनके देवर के दो-दो ईपिक नंबर, गुजरात के BJP नेता भी बिहार के वोटर बने”, चुनाव आयोग पर तेजस्वी का हमला INDvsPAK: "हमारे जवान घर वापस नहीं आते और हम क्रिकेट खेलने जाते हैं", एशिया कप पर बड़ी बात बोल गए हरभजन सिंह; मीडिया को भी लपेटा Bihar News: CBI की विशेष अदालत में सृजन घोटाले का ट्रायल शुरू, पूर्व DM वीरेन्द्र यादव पर आरोप तय Bihar News: अब बिहार सरकार नहीं बनाएगी नेशनल हाईवे, निर्माण और मरम्मत का जिम्मा NHAI के हवाले Bihar News: बिहार-झारखंड के इन शहरों के बीच फिर होगा स्पेशल ट्रेन का परिचालन, यात्रियों के लिए बड़ी राहत

BIHAR CRIME: मुजफ्फरपुर की बेटी की शिवहर में हत्या, हत्यारा पति गिरफ्तार

मृतका के परिजनों ने बेटी के पति और ससुरालवालों के खिलाफ केस दर्ज किया। जिसके बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी पति राजीव कुमार सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेजा। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।

bihar

24-May-2025 08:49 PM

By First Bihar

SHEOHAR: शिवहर के श्यामपुर भटहां थाना क्षेत्र के रामवन गांव में मुजफ्फरपुर की बेटी खुशबू कुमारी (35) की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी। मायके वालों को सूचना दिए बगैर शव को ठिकाने लगा दिया गया। घटना को अंजाम पति, सास और ननद ने मिलकर दिया था। वारदात के बाद रिश्तेदारों व ग्रामीणों के सहयोग से शव को अन्यत्र ले जाकर दफना दिया था। जिसके बाद घर को बंद कर सभी फरार हो गये थे। 


ग्रामीणों से मिली सूचना के बाद मृतका के पिता मुजफ्फरपुर जिले के मीनापुर थाना क्षेत्र के हरकामन शाही गांव निवासी धर्मदेव शाही जब बेटी के गांव पहुंचे तो घर बंद पाया। वहीं सभी लोग घर छोड़कर फरार मिले। इसके बाद उन्हाेंने श्यामपुर भटहां थाने में बेटी की हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई। जिसमें मृतका के पति राजीव कुमार सिंह, सास उर्मिला देवी व ननद रागिनी कुमारी व अज्ञात को आरोपित किया। 


थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने मामला दर्ज कर त्वरित कार्रवाई करते हुए राजीव कुमार सिंह को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपित द्वारा शव को जला दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। पूछताछ के बाद राजीव कुमार सिंह को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार खुशबू कुमारी की शादी 15 वर्ष पूर्व राजीव कुमार सिंह के साथ हुई थी। शादी के कुछ समय बाद से ही पति, सास व ससुर उसे प्रताड़ित कर रहे थे। 


20 मई की रात उसकी बेरमी से पिटाई की थी। धर्मदेव शाही ने बताया कि उनकी बेटी ने कहा था कि पति समेत अन्य लोग उसे बेरहमी से पीट रहे है। उसकी हत्या कर देंगे। इसके बाद 21 मई को उन्हें ग्रामीणों से बेटी की हत्या की जानकारी मिली। वह स्वजनों के साथ रामवन गांव पहुंचे। जहां घर बंद पाया। इसके बाद उन्होंने बेटी व उसके ससुराल वालों की तलाश की। नहीं मिलने पर श्यामपुर भटहां थाने में पहुंचकर प्राथमिकी दर्ज कराई। इसके आलोक में पुलिस ने छापेमारी कर राजीप कुमार सिंह को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

शिवहर, समीर कुमार झा