ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Assembly : अरे बैठिए न ...', संसदीय कार्य मंत्री ने विपक्ष के आरोप पर कहा - चुनाव के बीच महिलायों इस वजह से दिए गए पैसे, क्योंकि... Bihar Assembly : सम्राट चौधरी से भयभीत दिख रहे हैं विपक्ष के नेता, सदन में बोले चिराग के विधायक - गरीबों के साथ नहीं होगा अन्याय Bihar Legislative Council : CM नीतीश कुमार से पहले बोलने पर राबड़ी देवी ने जताई नाराजगी, विपक्ष ने परिषद में किया वॉकआउट Anugrah Narayan Medical College : विपक्ष ने स्वास्थ्य व्यवस्था पर उठाया सवाल, स्पीकर ने स्वयं दिया जवाब और RJD विधायक को कहा – “मेरे साथ चलकर देखिए, शिकायत दूर होगी” Bihar Assembly Winter Session: ‘आप लोग काहे नहीं काम करते हैं जी’, सदन में मजाकिया अंदाज में सीएम नीतीश ने विपक्ष को खूब सुनाया Bihar Assembly Winter Session: ‘आप लोग काहे नहीं काम करते हैं जी’, सदन में मजाकिया अंदाज में सीएम नीतीश ने विपक्ष को खूब सुनाया Bihar Assembly : Bihar Assembly : किसी दूसरे जात के कोख से पैदा हुए हो का जी ....? विधानसभा में दलित समाज की चर्चा पर भड़के JDU विधायक, राजद के विधायक को लेकर कह दी यह बातें Tejashwi Yadav : नेता विरोधी दल सदन में नहीं हैं .... विधानसभा में आज भी नहीं पहुंचे तेजस्वी,स्पीकर ने पुकारा नाम तो सत्ता पक्ष ने ली चुटकी Bihar Assembly : सब कीजिए नमन जी ....,' CM नीतीश कुमार ने विपक्ष को कहा - आपलोग मोदी जी का नमन काहे नहीं करते है,आप भी कीजिए Bihar Assembly : नीतीश कुमार ने शीतकालीन सत्र में राज्यपाल अभिभाषण पर रखा बिहार के शिक्षा और स्वास्थ्य में किए गए विकास का पूरा ब्यौरा

BIHAR CRIME: मुजफ्फरपुर की बेटी की शिवहर में हत्या, हत्यारा पति गिरफ्तार

मृतका के परिजनों ने बेटी के पति और ससुरालवालों के खिलाफ केस दर्ज किया। जिसके बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी पति राजीव कुमार सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेजा। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।

bihar

24-May-2025 08:49 PM

By First Bihar

SHEOHAR: शिवहर के श्यामपुर भटहां थाना क्षेत्र के रामवन गांव में मुजफ्फरपुर की बेटी खुशबू कुमारी (35) की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी। मायके वालों को सूचना दिए बगैर शव को ठिकाने लगा दिया गया। घटना को अंजाम पति, सास और ननद ने मिलकर दिया था। वारदात के बाद रिश्तेदारों व ग्रामीणों के सहयोग से शव को अन्यत्र ले जाकर दफना दिया था। जिसके बाद घर को बंद कर सभी फरार हो गये थे। 


ग्रामीणों से मिली सूचना के बाद मृतका के पिता मुजफ्फरपुर जिले के मीनापुर थाना क्षेत्र के हरकामन शाही गांव निवासी धर्मदेव शाही जब बेटी के गांव पहुंचे तो घर बंद पाया। वहीं सभी लोग घर छोड़कर फरार मिले। इसके बाद उन्हाेंने श्यामपुर भटहां थाने में बेटी की हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई। जिसमें मृतका के पति राजीव कुमार सिंह, सास उर्मिला देवी व ननद रागिनी कुमारी व अज्ञात को आरोपित किया। 


थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने मामला दर्ज कर त्वरित कार्रवाई करते हुए राजीव कुमार सिंह को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपित द्वारा शव को जला दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। पूछताछ के बाद राजीव कुमार सिंह को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार खुशबू कुमारी की शादी 15 वर्ष पूर्व राजीव कुमार सिंह के साथ हुई थी। शादी के कुछ समय बाद से ही पति, सास व ससुर उसे प्रताड़ित कर रहे थे। 


20 मई की रात उसकी बेरमी से पिटाई की थी। धर्मदेव शाही ने बताया कि उनकी बेटी ने कहा था कि पति समेत अन्य लोग उसे बेरहमी से पीट रहे है। उसकी हत्या कर देंगे। इसके बाद 21 मई को उन्हें ग्रामीणों से बेटी की हत्या की जानकारी मिली। वह स्वजनों के साथ रामवन गांव पहुंचे। जहां घर बंद पाया। इसके बाद उन्होंने बेटी व उसके ससुराल वालों की तलाश की। नहीं मिलने पर श्यामपुर भटहां थाने में पहुंचकर प्राथमिकी दर्ज कराई। इसके आलोक में पुलिस ने छापेमारी कर राजीप कुमार सिंह को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

शिवहर, समीर कुमार झा