मुजफ्फरपुर: मनीष राज हत्याकांड का सनसनीखेज खुलासा, कुख्यात कन्हाई ठाकुर समेत 6 गिरफ्तार मुजफ्फरपुर पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल: अंजनी कुमार सिंह बने नगर थानाध्यक्ष, शरत कुमार को सदर की कमान दारोगा भर्ती परीक्षा में बड़े फर्जीवाड़े का भंडाफोड़, महिला सिपाही समेत 4 हिरासत में बिहार में बढ़ते क्राइम के लिए BJP ने विपक्ष को जिम्मेदार ठहराया, कहा..जब से तेजस्वी विदेश से लौटे हैं, तब से अपराध बढ़ गया है कटिहार में नवविवाहिता की संदिग्ध मौत, घर में फंदे से लटका मिला शव कटिहार के न्यू मार्केट में भीषण चोरी, ज्वेलरी शॉप का शटर उखाड़ 30 लाख के गहने ले उड़े चोर डेढ़ लाख की सैलरी और सीएम ऑफिस तक काम करने का मौका, मुख्यमंत्री फेलोशिप योजना के लिए जल्द करें आवेदन, नीतीश सरकार की बड़ी योजना बेगूसराय में बेलगाम ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा, युवक की मौत, जीजा की हालत गंभीर Bihar Bhumi: रैयतों के हित में सरकार का मेगा अभियान- दाखिल खारिज-परिमार्जन के 46 लाख आवेदनों का एक झटके में होगा निबटारा, राजस्व विभाग ने तय की तारीख, जानें... Bihar Top 10 News: नीट छात्रा कांड में अब तक पुलिस को सफलता नहीं, सारण में बनेगा नया एयरपोर्ट, पवन सिंह का वायरल वीडियो
22-Nov-2025 02:47 PM
By First Bihar
Road Upgrade: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले की मुख्य सड़कों को स्टेट हाईवे में अपग्रेड करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। जिले के लगभग आधा दर्जन और राज्य भर की 100 से अधिक मुख्य सड़कों को स्टेट हाईवे में वर्गीकृत किए जाने की संभावना है। पथ निर्माण विभाग ने सभी अधीक्षण अभियंता और कार्यपालक अभियंताओं से ऐसी मुख्य सड़कों की सूची मांगी है, जिनकी फुटफाल एक लाख से अधिक हो और जो स्टेट हाईवे या नेशनल हाईवे से सीधे जुड़ी हों। विभाग के अधिकारी ने बताया कि वर्गीकरण के बाद सड़क की चौड़ाई बढ़ाई जाएगी, सड़क सुरक्षा के मानक लागू होंगे और सड़क निर्माण की गुणवत्ता में सुधार किया जाएगा। इससे ट्रैफिक की रफ्तार बढ़ेगी, मरम्मत समय पर होगी और यातायात प्रभावित नहीं होगा।
हालांकि, शहर में अतिक्रमण एक गंभीर समस्या बनी हुई है। मुजफ्फरपुर नगर निगम ने शहर से अतिक्रमण हटाने के लिए योजना बनाई है, लेकिन मोतीझील, अघोरिया बाजार, कल्याणी, स्टेशन रोड, क्लब रोड, जूरन छपरा और इमलीचट्टी एरिया में दुकानों और फुटपाथ पर कब्जा कायम है। मोतीझील में तो पार्किंग स्थल को पूरी तरह से अतिक्रमित कर लिया गया है, पुल के नीचे ऊनी कपड़ों की दुकानें लग गई हैं, जिससे रोज जाम लगता है।
कल्याणी, हरिसभा चौक, क्लब रोड, पानी टंकी चौक रोड और मिठनपुरा रोड पर बड़े और छोटे अतिक्रमण हैं, जिनकी वजह से पैदल चलना मुश्किल हो गया है। सड़क पर दुकानें और ग्राहकों के वाहन होने के कारण हमेशा हादसे का खतरा रहता है। स्टेशन रोड और सदर अस्पताल रोड पर अतिक्रमणकारियों के लिए अलग से पेवर ब्लॉक बना दिए गए हैं, जिससे उन्हें दुकान लगाने में आसानी हो गई है।
शहर के दो प्रमुख प्रवेश बिंदु अघोरिया बाजार और टावर चौक में भी अतिक्रमण का यही हाल है। आरडीएस कालेज इलाके में कभी-कभी सफाई या सावन में अभियान चलते हैं, लेकिन फिर वही स्थिति बनी रहती है। आम लोगों का मानना है कि अतिक्रमण अक्सर आपसी मिलीभगत से होता है और अवैध होते हुए भी कभी निर्णायक कार्रवाई नहीं होती।
सड़कों के स्टेट हाईवे में अपग्रेड होने और अतिक्रमण हटाने के प्रयासों से न केवल ट्रैफिक सुगमता में सुधार होगा बल्कि शहर की सुरक्षा, यातायात व्यवस्था और सड़क यातायात की गुणवत्ता भी बेहतर होगी। नागरिकों को सुविधा, सुरक्षा और सुचारु यातायात का लाभ मिलेगा, जबकि निगम प्रशासन को अतिक्रमण को रोकने और सड़क सुधार योजनाओं को लागू करने में निर्णायक कदम उठाने होंगे।
इसके अलावा, पथ निर्माण विभाग आगामी रिपोर्ट के आधार पर सड़क अपग्रेडेशन के लिए विस्तृत सर्वे और तकनीकी मूल्यांकन करेगा, जिससे सड़क की संरचना और यातायात क्षमता में स्थायी सुधार हो सके। सरकारी और निजी सहयोग से इस परियोजना को तेजी से पूरा करने पर जोर दिया जा रहा है, ताकि शहर के वासियों को दीर्घकालिक लाभ मिल सके।