मुजफ्फरपुर: मनीष राज हत्याकांड का सनसनीखेज खुलासा, कुख्यात कन्हाई ठाकुर समेत 6 गिरफ्तार मुजफ्फरपुर पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल: अंजनी कुमार सिंह बने नगर थानाध्यक्ष, शरत कुमार को सदर की कमान दारोगा भर्ती परीक्षा में बड़े फर्जीवाड़े का भंडाफोड़, महिला सिपाही समेत 4 हिरासत में बिहार में बढ़ते क्राइम के लिए BJP ने विपक्ष को जिम्मेदार ठहराया, कहा..जब से तेजस्वी विदेश से लौटे हैं, तब से अपराध बढ़ गया है कटिहार में नवविवाहिता की संदिग्ध मौत, घर में फंदे से लटका मिला शव कटिहार के न्यू मार्केट में भीषण चोरी, ज्वेलरी शॉप का शटर उखाड़ 30 लाख के गहने ले उड़े चोर डेढ़ लाख की सैलरी और सीएम ऑफिस तक काम करने का मौका, मुख्यमंत्री फेलोशिप योजना के लिए जल्द करें आवेदन, नीतीश सरकार की बड़ी योजना बेगूसराय में बेलगाम ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा, युवक की मौत, जीजा की हालत गंभीर Bihar Bhumi: रैयतों के हित में सरकार का मेगा अभियान- दाखिल खारिज-परिमार्जन के 46 लाख आवेदनों का एक झटके में होगा निबटारा, राजस्व विभाग ने तय की तारीख, जानें... Bihar Top 10 News: नीट छात्रा कांड में अब तक पुलिस को सफलता नहीं, सारण में बनेगा नया एयरपोर्ट, पवन सिंह का वायरल वीडियो
01-Jun-2025 07:57 PM
By First Bihar
MUZAFFARPUR: मुजफ्फरपुर में रेप पीड़िता दलित बच्ची की इलाज के दौरान पीएमसीएच में मौत हो गयी। मासूम बच्ची का शव गांव पहुंचते ही मातमी सन्नाटा पसर गया। ग्रामीणों की मदद से अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान हजारों की संख्या में ग्रामीणों की भीड़ श्मशान घाट पर उमड़ी। इस घटना से गुस्साएं लोगों ने सरकार से यह सवाल किया कि मृत बच्ची को कब न्याय मिलेगा?
बच्ची का शव जैसे ही गांव में पहुंचा परिजनों के बीच कोहराम मच गया। परिजनों के साथ-साथ पूरे गांव के लोग शव को देखते ही रोने लगे। बच्ची के शव का अंतिम संस्कार गांव में समाज के लोगों के सहयोग से किया गया। वही इस घटना को लेकर ग्रामीणों में खासा आक्रोश देखने को मिला। लोगों के आक्रोश को देखते हुए पुलिस ने त्वरीत कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। लेकिन गुस्साएं लोगों ने आरोपी वहसी दरिदें को फांसी की सजा दिये जाने की मांग की।
कुछ दिन पहले भी घटना के विरोध में मुजफ्फरपुर में आक्रोश मार्च निकला गया था, जिसमें हजारों लोग शामिल हुए थे। वही आज मौत के बाद पटना और मुजफ्फरपुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर प्रदर्शन किया और हंगामा मचाया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय का पुतला फूंका गया। आक्रोशित कांग्रेस नेताओं ने स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय से इस्तीफे की मांग की। पटना में कांग्रेस की महिला कार्यकर्ता हाथों में चूड़ियां लेकर पहुंची थी। वही नाबालिग बच्ची की मौत के बाद पूरे गांव में तनाव का माहौल है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पुलिस मौके पर कैंप कर रही है और पूरी स्थिति पर नजर बनाई हुई है ताकि किसी प्रकार की हिंसा की घटना ना हो। गांव के लोग सरकार से अब यह सवाल पूछ रहे हैं कि मासूम नाबालिग दलित बच्ची को न्याय कब तक मिलेगा?
बता दें कि घटना 26 मई सोमवार की शाम की है। कुढ़नी थाना क्षेत्र के एक गांव में एक लड़के ने 11 साल के नाबालिक लड़की को बहला फुसलाकर बगल के खेत में ले जाकर दुष्कर्म किया और धारदार हथियार से गले और सीने पर हमला कर दिया। जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गयी। लड़की का इलाज पीएमसीएच लाया गया जहां बेड नहीं मिला। बच्ची एम्बुलेंस में ही तड़पती रही। वो जिंदगी और मौत के बीच जुझ रही थी। जिसकी आज मौत हो गयी। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम कार्यकर्ताओं के साथ PMCH पहुंचे थे। बच्ची को बेड दिलाने के लिए उन्होंने सूबे के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे को कॉल किया था। लेकिन उन्होंने उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष फोन रिसीव नहीं किया। इस बात की जानकारी राजेश राम ने मीडिया को दी। कहा यदि बच्ची का सही समय पर इलाज शुरू होता तो आज वो हम सबके बीच होती।