ब्रेकिंग न्यूज़

मुजफ्फरपुर: मनीष राज हत्याकांड का सनसनीखेज खुलासा, कुख्यात कन्हाई ठाकुर समेत 6 गिरफ्तार मुजफ्फरपुर पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल: अंजनी कुमार सिंह बने नगर थानाध्यक्ष, शरत कुमार को सदर की कमान दारोगा भर्ती परीक्षा में बड़े फर्जीवाड़े का भंडाफोड़, महिला सिपाही समेत 4 हिरासत में बिहार में बढ़ते क्राइम के लिए BJP ने विपक्ष को जिम्मेदार ठहराया, कहा..जब से तेजस्वी विदेश से लौटे हैं, तब से अपराध बढ़ गया है कटिहार में नवविवाहिता की संदिग्ध मौत, घर में फंदे से लटका मिला शव कटिहार के न्यू मार्केट में भीषण चोरी, ज्वेलरी शॉप का शटर उखाड़ 30 लाख के गहने ले उड़े चोर डेढ़ लाख की सैलरी और सीएम ऑफिस तक काम करने का मौका, मुख्यमंत्री फेलोशिप योजना के लिए जल्द करें आवेदन, नीतीश सरकार की बड़ी योजना बेगूसराय में बेलगाम ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा, युवक की मौत, जीजा की हालत गंभीर Bihar Bhumi: रैयतों के हित में सरकार का मेगा अभियान- दाखिल खारिज-परिमार्जन के 46 लाख आवेदनों का एक झटके में होगा निबटारा, राजस्व विभाग ने तय की तारीख, जानें... Bihar Top 10 News: नीट छात्रा कांड में अब तक पुलिस को सफलता नहीं, सारण में बनेगा नया एयरपोर्ट, पवन सिंह का वायरल वीडियो

BIHAR NEWS : चलती पिकअप वैन में लगी आग, लोगों में मचा हड़कंप; ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान

BIHAR NEWS : मुजफ्फरपुर जिले में शुक्रवार को उस समय अफरा-तफरी का माहौल बन गया। जब सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत संजय सिनेमा पुल के पास एक चलती पिकअप में अचानक आग लग गई। इस हादसे में गनीमत रही कि चालक

 पिकअप में अचानक आग लग गई

19-Sep-2025 10:44 AM

By First Bihar

BIHAR NEWS : मुजफ्फरपुर जिले में शुक्रवार को उस समय अफरा-तफरी का माहौल बन गया। जब सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत संजय सिनेमा पुल के पास एक चलती पिकअप में अचानक आग लग गई। इस हादसे में गनीमत रही कि चालक रोहित कुमार ने सूझबूझ दिखाते हुए समय रहते गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचा ली।


मिली जानकारी के अनुसार, यह पिकअप बेला से बेतिया की ओर जा रही थी। वाहन पर पेट्रोल पंप का सामान लदा हुआ था। जैसे ही पिकअप संजय सिनेमा पुल के पास पहुंची, अचानक उससे धुआं और आग की तेज लपटें उठने लगीं। चालक ने स्थिति को भांपते ही तुरंत गाड़ी से छलांग लगा दी। चंद ही पलों में आग ने पूरी पिकअप को अपनी चपेट में ले लिया और वाहन धू-धू कर जलने लगा।


आग लगते ही घटनास्थल पर अफरातफरी मच गई। बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौके पर जुट गए। सड़क पर लंबा जाम लग गया और लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हादसा इतना अचानक हुआ कि लोग घबराकर इधर-उधर भागने लगे। स्थानीय लोगों ने तुरंत प्रशासन और अग्निशमन विभाग को सूचना दी, लेकिन टीम समय पर नहीं पहुंच सकी। इस दौरान कुछ साहसी लोग अपनी जान जोखिम में डालकर जलती पिकअप से सामान उतारने का प्रयास करते रहे। हालांकि आग की लपटें इतनी भीषण थीं कि ज्यादा सामान नहीं बचाया जा सका।


करीब एक घंटे बाद अग्निशमन विभाग की एक छोटी और एक बड़ी गाड़ी घटनास्थल पर पहुंची। टीम ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक पूरी पिकअप जलकर राख हो चुकी थी। स्थानीय लोगों का आरोप है कि अगर फायर ब्रिगेड समय पर पहुंच जाती, तो नुकसान को काफी हद तक कम किया जा सकता था। इस हादसे में सबसे बड़ी राहत की बात यह रही कि चालक रोहित कुमार सुरक्षित बच निकले। उन्होंने जैसे ही धुआं और लपटें देखीं, तुरंत गाड़ी से कूदकर जान बचाई। उनकी सूझबूझ ने इस हादसे को बड़ा रूप लेने से रोक दिया।


घटना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला और सड़क पर लगे जाम को खुलवाया। प्रशासन ने आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी है। शुरुआती अनुमान के मुताबिक, शॉर्ट सर्किट या तकनीकी खराबी से आग लगी होगी। हालांकि, सटीक कारण फॉरेंसिक जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा।


स्थानीय लोगों का कहना है कि ऐसे हादसों में फायर ब्रिगेड की तत्परता बेहद जरूरी है। लेकिन विभाग की लेटलतीफी के कारण वाहन पूरी तरह जलकर खाक हो गया। लोगों ने मांग की कि प्रशासन ऐसी घटनाओं से निपटने के लिए त्वरित प्रतिक्रिया सुनिश्चित करे और दमकल विभाग की गाड़ियों को हमेशा अलर्ट मोड पर रखा जाए।