मुजफ्फरपुर रेल पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 2025 में अपराध पर प्रहार, 1100 से अधिक आरोपी भेजे गए जेल पटना में 2025 में आधा हो गया क्राइम, पुलिस ने आंकड़े जारी कर किया दावा, 2024 में हुई घटनाओं की तुलना में इस साल बेहद कम वाकये हुए पूर्णिया में बिजली स्मार्ट मीटर रिचार्ज करने के नाम पर ठगी: भाजपा नेता के दो अकाउंट से उड़ाये 85 हजार रुपये Bihar Cabinet: 'मंगल पांडेय' के पास पटना से लेकर दिल्ली तक फ्लैट, सिर्फ 1 अकाउंट में एक करोड़ से अधिक जमा, भंडार में किलो के भाव से सोना-चांदी हिजाब विवाद: डॉ. नुसरत प्रवीण ने आज भी नहीं की नौकरी ज्वाइन, लास्ट डेट खत्म Bihar Cabinet: सम्राट चौधरी के पास कितनी है संपत्ति..साल के अंतिम दिन खुद बताया, रायफल-पिस्टल और भी बहुत कुछ.... Bihar Cabinet: साल के अंतिम दिन CM नीतीश ने घोषित की अपनी संपत्ति, नकद और बैंक में कितना रू है,जानें.... Bihar Police: मोतिहारी नगर निगम का वार्ड पार्षद पति फरार..SP ने 10 हजार रू का इनाम घोषित किया Bihar Transport News: बिहार में गाड़ियों की 'मैन्युअली फिटनेस जांच' पर रोक...कल से लागू होगी नई व्यवस्था, परिवहन मंत्रालय ने भेजा गाईडलाइन 1 करोड़ लोगों को सरकारी नौकरी और रोजगार देगी सरकार, बोले सम्राट चौधरी..बिहार के युवा मजदूरी करने नहीं, सम्मानजनक रोजगार पाने जाएं बाहर
31-Dec-2025 10:34 PM
By MANOJ KUMAR
MUZAFFARPUR: साल 2025 की विदाई और नए साल 2026 के भव्य स्वागत को लेकर जहाँ पूरा जिला उत्साह में डूबा है, वहीं कानून-व्यवस्था और नशाखोरी को रोकने के लिए प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद हो गया है। मुजफ्फरपुर जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के निर्देश पर उत्पाद विभाग ने जिले भर में शराब माफियाओं और नशेडियों के खिलाफ एक बड़ा विशेष अभियान छेड़ दिया है।
6 विशेष टीमों का गठन, शहर से लेकर हाईवे तक सर्च ऑपरेशन
उत्पाद इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने बताया कि नए साल के जश्न में किसी भी प्रकार की खलल न पड़े, इसके लिए उत्पाद विभाग की 6 विशेष टीमों का गठन किया गया है। ये टीमें शहर के प्रमुख होटलों, रेस्टोरेंटों, लाइन होटलों और हाईवे किनारे स्थित ढाबों पर लगातार सघन छापेमारी कर रही हैं। पुलिस प्रशासन का मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि सेलिब्रेशन के नाम पर शराब परोसने या नशा करने वालों पर नकेल कसी जा सके।
शराब कारोबारियों के मंसूबों पर फिरा पानी
=नए साल के मौके पर अक्सर शराब की मांग बढ़ जाती है, जिसका फायदा उठाने के लिए शराब कारोबारी सक्रिय हो जाते हैं। लेकिन इस बार मुजफ्फरपुर पुलिस और उत्पाद विभाग की टीम ने उनके मंसूबों को ध्वस्त करने के लिए कमर कस ली है। जांच के दौरान ब्रेथ एनालाइजर का बड़े पैमाने पर उपयोग किया जा रहा है ताकि सड़कों पर हुड़दंग करने वाले नशेडियों की तत्काल पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जा सके।
पर्यटकों और आम जनता की सुरक्षा सर्वोपरि
प्रशासन का कहना है कि लोग अपने परिवारों के साथ सुरक्षित माहौल में नए साल का आनंद ले सकें, यही उनकी प्राथमिकता है। होटलों और रेस्टोरेंट के मालिकों को सख्त हिदायत दी गई है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।
अलर्ट मोड में विभाग उत्पाद विभाग की टीम
फिलहाल 'जीरो टॉलरेंस' की नीति पर काम कर रही है। इंस्पेक्टर दीपक कुमार के अनुसार, यह अभियान नए साल के आगमन तक चौबीसों घंटे जारी रहेगा। शहर के प्रवेश द्वारों और संवेदनशील इलाकों में विशेष बैरिकेडिंग कर वाहनों की भी सघन तलाशी ली जा रही है। मुजफ्फरपुर प्रशासन की इस सक्रियता ने अवैध कारोबारियों में हड़कंप मचा दिया है, वहीं आम जनता ने पुलिस की इस मुस्तैदी का स्वागत किया है ताकि 2026 का आगाज शांतिपूर्ण और सुरक्षित तरीके से हो सके।