ब्रेकिंग न्यूज़

Anugrah Narayan Medical College : विपक्ष ने स्वास्थ्य व्यवस्था पर उठाया सवाल, स्पीकर ने स्वयं दिया जवाब और RJD विधायक को कहा – “मेरे साथ चलकर देखिए, शिकायत दूर होगी” Bihar Assembly Winter Session: ‘आप लोग काहे नहीं काम करते हैं जी’, सदन में मजाकिया अंदाज में सीएम नीतीश ने विपक्ष को खूब सुनाया Bihar Assembly Winter Session: ‘आप लोग काहे नहीं काम करते हैं जी’, सदन में मजाकिया अंदाज में सीएम नीतीश ने विपक्ष को खूब सुनाया Bihar Assembly : Bihar Assembly : किसी दूसरे जात के कोख से पैदा हुए हो का जी ....? विधानसभा में दलित समाज की चर्चा पर भड़के JDU विधायक, राजद के विधायक को लेकर कह दी यह बातें Tejashwi Yadav : नेता विरोधी दल सदन में नहीं हैं .... विधानसभा में आज भी नहीं पहुंचे तेजस्वी,स्पीकर ने पुकारा नाम तो सत्ता पक्ष ने ली चुटकी Bihar Assembly : सब कीजिए नमन जी ....,' CM नीतीश कुमार ने विपक्ष को कहा - आपलोग मोदी जी का नमन काहे नहीं करते है,आप भी कीजिए Bihar Assembly : नीतीश कुमार ने शीतकालीन सत्र में राज्यपाल अभिभाषण पर रखा बिहार के शिक्षा और स्वास्थ्य में किए गए विकास का पूरा ब्यौरा Bihar Assembly Deputy Speaker : नरेंद्र नारायण यादव बने बिहार विधानसभा के उपाध्यक्ष, सर्वसम्मति से हुआ निर्विरोध चयन Land for Job case : लैंड फॉर जॉब केस में आज नहीं तय हुए आरोप, अब 8 दिसंबर को होगी सुनवाई; लालू परिवार को मिली थोड़ी राहत Bihar news : नालंदा में ओवरब्रिज पर मारुति कार और स्कॉर्पियो की भीषण टक्कर, आग लगने से एक की मौत; चार गंभीर

MUZAFFARPUR: नौकरी जाने से परेशान एक व्यक्ति ने उठा लिया बड़ा कदम, गंडक नदी के किनारे सुसाइड नोट के साथ मिला शव

मुजफ्फरपुर के सिकंदरपुर थाना क्षेत्र में बूढ़ी गंडक नदी किनारे एक अधेड़ का शव मिला। नौकरी जाने के बाद डिप्रेशन में चल रहे संजय ने नदी में डूबकर आत्महत्या कर ली। पुलिस को मौके से सुसाइड नोट भी मिला है।

बिहार

03-Dec-2025 06:40 PM

By First Bihar

MUZAFFARPUR: मुजफ्फरपुर जिले के सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के बूढ़ी गंडक नदी किनारे एक अधेड़ का शव बरामद हुआ। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस पुलिस को दी और देखते ही देखते लोगो की भीड़ नदी किनारे इकट्ठा हो गयी। बताया जाता है कि वह नौकरी जाने के बाद से लगातार डिप्रेशन में थे और आज उन्होंने आत्महत्या कर ली। पुलिस ने घटनास्थल से सुसाइड नोट बरामद किया है। 


बड़े भाई की खोज में निकला था छोटा भाई 

सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के बॉडीगार्ड के समीप अभेद व्यक्ति का सब बरामद होने के बाद मौके पर जुटी थी भारी भीड़।  इस दौरान राजेश भी अपने बड़े भाई संजय को ढूंढते हुए जा रहा था भीड़ देखकर रुका और जाकर देखा तो वह मृतक उसका बड़ा भाई संजय ही था। 


भाई ने बताई आपबीती 

मृतक संजय मूल रूप से नगर थाना क्षेत्र के सरैयागंज न्यू मार्केट का रहने वाला था दो भाइयों में सबसे बड़ा था संजय बीते करीब 1 वर्ष से उसकी नौकरी चली गई थी प्राइवेट काम करता था इसके बाद से वह लगातार डिप्रेशन में चल रहा था। मृतक के छोटे भाई राजेश ने कहा कि प्रतिदिन की तरह घर में रहता था लेकिन आज अचानक सेविंग करने के बहाने मोबाइल भी छोड़कर निकल गया था। 


पत्नी और दो बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल

डिप्रेशन में नदी में डूब कर सुसाइड करने वाला संजय एक वर्ष से परेशान चल रहा था नौकरी जाने के बाद डिप्रेशन में था उसके परिवार में दो छोटे-छोटे बच्चे थे और एक पत्नी थी उसका भाई राजेश ने बताया कि कैसे गुजर बसर होगा उन मासूम का भगवान मालिक है। 


पुलिस ने शव के पास से सुसाइड नोट भी किया बरामद 

घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची सिकंदरपुर थाना पुलिस की टीम ने मृतक की पहचान होने के बाद जाट पर कल के क्रम में एक सुसाइड नोट भी बरामद किया जिसमें मृतक संजय ने लिखा था अपने मन से मरने जा रहा हूं इसमें किसी की कोई गलती नहीं है। 


मामले में पूछे जाने पर सिकंदरपुर थानेदार दुखी महतो ने कहा कि एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ है । नदी में डूब कर मौत हुई है मौके से सुसाइड नोट भी मिला है । मृतक के भाई डिप्रेशन में रहने के बात बताएं हैं। सबको पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है । मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।