मुजफ्फरपुर: मनीष राज हत्याकांड का सनसनीखेज खुलासा, कुख्यात कन्हाई ठाकुर समेत 6 गिरफ्तार मुजफ्फरपुर पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल: अंजनी कुमार सिंह बने नगर थानाध्यक्ष, शरत कुमार को सदर की कमान दारोगा भर्ती परीक्षा में बड़े फर्जीवाड़े का भंडाफोड़, महिला सिपाही समेत 4 हिरासत में बिहार में बढ़ते क्राइम के लिए BJP ने विपक्ष को जिम्मेदार ठहराया, कहा..जब से तेजस्वी विदेश से लौटे हैं, तब से अपराध बढ़ गया है कटिहार में नवविवाहिता की संदिग्ध मौत, घर में फंदे से लटका मिला शव कटिहार के न्यू मार्केट में भीषण चोरी, ज्वेलरी शॉप का शटर उखाड़ 30 लाख के गहने ले उड़े चोर डेढ़ लाख की सैलरी और सीएम ऑफिस तक काम करने का मौका, मुख्यमंत्री फेलोशिप योजना के लिए जल्द करें आवेदन, नीतीश सरकार की बड़ी योजना बेगूसराय में बेलगाम ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा, युवक की मौत, जीजा की हालत गंभीर Bihar Bhumi: रैयतों के हित में सरकार का मेगा अभियान- दाखिल खारिज-परिमार्जन के 46 लाख आवेदनों का एक झटके में होगा निबटारा, राजस्व विभाग ने तय की तारीख, जानें... Bihar Top 10 News: नीट छात्रा कांड में अब तक पुलिस को सफलता नहीं, सारण में बनेगा नया एयरपोर्ट, पवन सिंह का वायरल वीडियो
03-Dec-2025 06:40 PM
By First Bihar
MUZAFFARPUR: मुजफ्फरपुर जिले के सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के बूढ़ी गंडक नदी किनारे एक अधेड़ का शव बरामद हुआ। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस पुलिस को दी और देखते ही देखते लोगो की भीड़ नदी किनारे इकट्ठा हो गयी। बताया जाता है कि वह नौकरी जाने के बाद से लगातार डिप्रेशन में थे और आज उन्होंने आत्महत्या कर ली। पुलिस ने घटनास्थल से सुसाइड नोट बरामद किया है।
बड़े भाई की खोज में निकला था छोटा भाई
सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के बॉडीगार्ड के समीप अभेद व्यक्ति का सब बरामद होने के बाद मौके पर जुटी थी भारी भीड़। इस दौरान राजेश भी अपने बड़े भाई संजय को ढूंढते हुए जा रहा था भीड़ देखकर रुका और जाकर देखा तो वह मृतक उसका बड़ा भाई संजय ही था।
भाई ने बताई आपबीती
मृतक संजय मूल रूप से नगर थाना क्षेत्र के सरैयागंज न्यू मार्केट का रहने वाला था दो भाइयों में सबसे बड़ा था संजय बीते करीब 1 वर्ष से उसकी नौकरी चली गई थी प्राइवेट काम करता था इसके बाद से वह लगातार डिप्रेशन में चल रहा था। मृतक के छोटे भाई राजेश ने कहा कि प्रतिदिन की तरह घर में रहता था लेकिन आज अचानक सेविंग करने के बहाने मोबाइल भी छोड़कर निकल गया था।
पत्नी और दो बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल
डिप्रेशन में नदी में डूब कर सुसाइड करने वाला संजय एक वर्ष से परेशान चल रहा था नौकरी जाने के बाद डिप्रेशन में था उसके परिवार में दो छोटे-छोटे बच्चे थे और एक पत्नी थी उसका भाई राजेश ने बताया कि कैसे गुजर बसर होगा उन मासूम का भगवान मालिक है।
पुलिस ने शव के पास से सुसाइड नोट भी किया बरामद
घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची सिकंदरपुर थाना पुलिस की टीम ने मृतक की पहचान होने के बाद जाट पर कल के क्रम में एक सुसाइड नोट भी बरामद किया जिसमें मृतक संजय ने लिखा था अपने मन से मरने जा रहा हूं इसमें किसी की कोई गलती नहीं है।
मामले में पूछे जाने पर सिकंदरपुर थानेदार दुखी महतो ने कहा कि एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ है । नदी में डूब कर मौत हुई है मौके से सुसाइड नोट भी मिला है । मृतक के भाई डिप्रेशन में रहने के बात बताएं हैं। सबको पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है । मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।