मुजफ्फरपुर: मनीष राज हत्याकांड का सनसनीखेज खुलासा, कुख्यात कन्हाई ठाकुर समेत 6 गिरफ्तार मुजफ्फरपुर पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल: अंजनी कुमार सिंह बने नगर थानाध्यक्ष, शरत कुमार को सदर की कमान दारोगा भर्ती परीक्षा में बड़े फर्जीवाड़े का भंडाफोड़, महिला सिपाही समेत 4 हिरासत में बिहार में बढ़ते क्राइम के लिए BJP ने विपक्ष को जिम्मेदार ठहराया, कहा..जब से तेजस्वी विदेश से लौटे हैं, तब से अपराध बढ़ गया है कटिहार में नवविवाहिता की संदिग्ध मौत, घर में फंदे से लटका मिला शव कटिहार के न्यू मार्केट में भीषण चोरी, ज्वेलरी शॉप का शटर उखाड़ 30 लाख के गहने ले उड़े चोर डेढ़ लाख की सैलरी और सीएम ऑफिस तक काम करने का मौका, मुख्यमंत्री फेलोशिप योजना के लिए जल्द करें आवेदन, नीतीश सरकार की बड़ी योजना बेगूसराय में बेलगाम ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा, युवक की मौत, जीजा की हालत गंभीर Bihar Bhumi: रैयतों के हित में सरकार का मेगा अभियान- दाखिल खारिज-परिमार्जन के 46 लाख आवेदनों का एक झटके में होगा निबटारा, राजस्व विभाग ने तय की तारीख, जानें... Bihar Top 10 News: नीट छात्रा कांड में अब तक पुलिस को सफलता नहीं, सारण में बनेगा नया एयरपोर्ट, पवन सिंह का वायरल वीडियो
21-Aug-2025 09:58 AM
By First Bihar
Amrit Bharat Train: बिहार में चुनावी साल के मद्देनजर केंद्र और राज्य सरकार द्वारा लगातार विकास कार्यों और सौगातों की बरसात की जा रही है। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर बिहार का दौरा करने वाले हैं, जहां वे कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। खास बात यह है कि मुजफ्फरपुर से हैदराबाद के लिए नई अमृत भारत ट्रेन शुरू होने वाली है, जिससे उत्तर बिहार के यात्रियों को सीधे आईटी हब से जुड़ने का अवसर मिलेगा। यह पहल यात्रियों के लिए एक बड़ा तोहफा साबित होगी, क्योंकि अब उन्हें हाजीपुर या पटना से ट्रेन पकड़ने की झंझट से निजात मिलेगी।
22 अगस्त को गयाजी में आयोजित कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री मोदी इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इस बात की जानकारी पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने बुधवार की शाम दी। इसी कार्यक्रम में गयाजी-दिल्ली सहित कई अन्य मार्गों के लिए भी नई वंदे भारत और अमृत भारत ट्रेनों का शुभारंभ किया जाएगा।
मुजफ्फरपुर से हैदराबाद के लिए सीधी ट्रेन न होने के कारण पहले यात्रियों को हाजीपुर या पटना होते हुए लंबा और थकाऊ सफर तय करना पड़ता था। यात्रियों को हावड़ा से भी ब्रेक जर्नी करनी पड़ती थी, जिससे यात्रा का समय 24 घंटे या उससे अधिक हो जाता था। इससे यात्रा की लागत और थकावट बढ़ जाती थी, खासकर महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा एक बड़ी चिंता का विषय रही। साथ ही, हैदराबाद में मुख्य रूप से तेलुगु भाषा बोली जाती है, जो मुजफ्फरपुर के यात्रियों के लिए यात्रा को और चुनौतीपूर्ण बनाती थी।
नए अमृत भारत ट्रेन के शुरू होने से यह सारी समस्याएं कम हो जाएंगी क्योंकि यात्रियों को अब सीधी और सुविधाजनक यात्रा का लाभ मिलेगा। विशेष रूप से आईटी से जुड़े छात्र और युवा अब महंगी हवाई यात्रा या प्राइवेट वाहन का सहारा लेने से बच सकेंगे, क्योंकि इस ट्रेन का किराया किफायती होगा। इसके चलते लाखों लोग आर्थिक और समय दोनों की बचत कर सकेंगे।
रेलवे अधिकारियों ने बताया है कि ट्रेन के समय-सारणी की घोषणा जल्द ही की जाएगी, जिससे यात्रियों को अपनी योजना बनाने में आसानी होगी। यह सेवा न केवल यात्री सुविधा को बढ़ाएगी, बल्कि उत्तर बिहार और दक्षिण भारत के बीच सांस्कृतिक और आर्थिक जुड़ाव को भी मजबूत करेगी।
इस नई ट्रेन सेवा के माध्यम से बिहार में विकास की नई गाथा लिखी जा रही है, जो क्षेत्र के लोगों के जीवन को आसान बनाने के साथ-साथ उनकी सामाजिक और आर्थिक उन्नति में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। प्रधानमंत्री मोदी के इस दौरे और ट्रेन उद्घाटन को लेकर प्रशासन ने सुरक्षा एवं व्यवस्थाओं के पुख्ता इंतजाम किए हैं।