बगहा में पुलिस की बड़ी कार्रवाई: धनहा और भितहा में अवैध हथियार बरामद, चार आरोपी गिरफ्तार लोक आस्था का महापर्व छठ: युवा चेतना के सुप्रीमो ने व्रतियों के बीच बांटी साड़ी और सूप, कहा-छठ सामाजिक न्याय का प्रतीक BIHAR NEWS: मोकामा में गंगा नदी फिर बनी मौत का कुंड : छठ पूजा का जल लेने गया किशोर डूबा, पिछले तीन साल में सौ से अधिक लोग गंवा चुके जान Election Commission : चुनाव आयोग आज SIR को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा। देशभर में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण की घोषणा, अगले हफ्ते से प्रक्रिया शुरू होगी। Bihar News : गैस सिलेंडर लीक से लगी आग, छठ पूजा की तैयारी कर रही दो महिलाएं समेत तीन लोग झुलसे Bihar Election 2025 : तेजस्वी और राहुल से आगे निकले CM नीतीश कुमार, बढ़ सकती है महागठबंधन की टेंशन; आधी आबादी को लेकर तैयार हुआ ख़ास प्लान Bihar politics scandal : राजद नेता का बार डांसर संग अश्लील वीडियो वायरल, बोले– "सलमान खान भी डांस करते हैं, हमने कौन सा ग़लत किया" Bihar Politics : राहुल गांधी की बिहार से दूरी पर कांग्रेस में असमंजस, जानिए कांग्रेस बना रही कोई नई रणनीति या फिर सच में है नाराजगी का संकेत? Bihar Election 2025 : "मैं भी राजनीति छोड़ दूंगा...” बाहुबली पूर्व विधायक अनंत सिंह का बड़ा बयान,कहा - नहीं हुआ यह काम तो .... Bihar Assembly Election : बिहार में भी लागू होगा शिंदे फार्मूला ! BJP के प्लान पर CM नीतीश के करीबी नेता का बड़ा खुलासा, जानिए क्या दिया जवाब
10-Sep-2025 02:04 PM
By First Bihar
बिहार हमेशा से ही अपने अजीबो-गरीब कारनामों को लेकर सुर्ख़ियों में बना रहता है। यहां आप कब और कैसे किसी ठगी गैंग के शिकार हो जाएंगे इस बात की दूर-दूर तक भनक नहीं लग पाएगी। उसके बाद आपके लिए बस यही बात कही जाएगी कि अब पचायत होत क्या जब चिड़िया चुग गई खेत। अब इसी से मिलता जुलता एक मामला मुजफ्फरपुर से सामने आया है। जहां एक शख्स ने खुद को बड़का अफसर बता लोगों को जमकर मुर्ख बनाया और जब आज इसका भंडाफोड़ हुआ तो हर कोई दंग रह गया।
जानकारी के अनुसार, मुजफ्फरपुर जिले के बेनीबाद थानाक्षेत्र के बेनीबाद बाजार PWD सड़क के सटे एक ज्वेलर गौड़ी साह के घर पर सुबह -सुबह इनकम टैक्स अफसर बता कर कुछ लोग पहुंचे। उसके बाद वह लोग घर से ज्वेलरी, नगद, लैब टेस्ट का रिपोर्ट लेकर फरार हो गए। उसके बाद उन्हें भी समझ में नहीं आया कि आखिर इतनी जल्दी इनकम टैक्स के ऑफिसर गायब क्यों हो गए।
इसके बाद जब वह यह ज्वेलर घर से बाहर निकला तो आसपास के लोगों ने उनसे यह पूछना शुरू कर दिया कि आपके घर जो संबंधी आए थे वह कौन थे ?उसके बाद ज्वेलर ने कहा कि हमारे यहां तो कोई संबंधी नहीं आए तो आसपास के लोगों ने उनसे कहा कि ड्राइवर बोल रहा था कि हमलोग उनके रिलेटिव हैं। इसके बाद उन्हें भनक लगी की वह लोग तो लुटेरा गैंग के मेंबर थे।
बताया जा रहा है कि,यह पूरा मामला सुबह 5 बजे का है। जब ज्वेलर गौड़ी साह घर के बाहर जाने लगे तो दो तीन लोगों ने पीछे से हाथ पकड़ कहा कि हम इनकम टैक्स विभाग से हैं। उसके बाद ज्वेलर शांत हो गया। उसके बाद इन्होने अपने परिजनों को कहा कि इन्हें काजगात लाकर दिखाए। तबतक यह लोग पेटी बक्सा सर्च करने लगे और इस दौरान उन्हें जो भी कैश मिला उसे रख लिया। वहीं ज्वेलर व उनके भतीजा को घर में बंद कर दिया।
वहीं, ज्वेलर ने बताया कि छह से सात लोग आए थे। उन्होंने ज्वेलर के भतीजे से कहा कि सभी जेवरात लैब में जांच के लिए ले जाए जा रहे हैं। बाहर खड़े एक-दो लोगों ने जब ड्राइवर से पूछा कि सुबह-सुबह कौन आया है, तो फर्जी अफसर के ड्राइवर ने जवाब दिया कि ये लोग गौड़ी साह के रिश्तेदार हैं। जब वे लोग जाने लगे, तो ज्वेलर के बेटे दीपक ने छत से शोर मचाया – "पकड़ो पकड़ो चोर"। इसी बीच वे लोग गाड़ी लेकर एनएच की ओर भाग निकले। इसके बाद सभी लोग बेनीबाद थाने पहुंचे और पुलिस को घटना की जानकारी दी।
इधर, थानाध्यक्ष साकेत कुमार सार्दुल ने बताया कि ज्वेलर की ओर से अभी तक कोई लिखित आवेदन नहीं दिया गया है, लेकिन पुलिस मामले की जांच कर रही है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है और आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।