ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: पैर फिसला और गंगा की तेज धारा में बह गया छात्र, रील बनाने के चक्कर में गई जान Bihar News: पैर फिसला और गंगा की तेज धारा में बह गया छात्र, रील बनाने के चक्कर में गई जान Patna Property Tax : नया प्रॉपर्टी टैक्स नियम: होटल, जिम और निजी अस्पताल पर दोगुना टैक्स, कोचिंग और स्कूल पर भी पड़ेगा असर Congress Rally: वोट चोरी के खिलाफ दिल्ली में कांग्रेस का हल्लाबोल, राहुल-खरगे समेत देशभर के कांग्रेसियों का जुटान Congress Rally: वोट चोरी के खिलाफ दिल्ली में कांग्रेस का हल्लाबोल, राहुल-खरगे समेत देशभर के कांग्रेसियों का जुटान Bihar rural road project : बिहार में ग्रामीण सड़कों के निर्माण में ठेकेदारों पर सख्ती, गुणवत्ता और समयबद्धता सुनिश्चित Bihar Crime News: बिहार में दो धूर जमीन के लिए खूनी खेल, चाकू गोदकर युवक को मौत के घाट उतारा Bihar Crime News: बिहार में दो धूर जमीन के लिए खूनी खेल, चाकू गोदकर युवक को मौत के घाट उतारा Bihar Crime News: बिहार में परीक्षा देकर लौट रही नाबालिग छात्रा से रेप, ऑटो ड्राइवर ने बीच रास्ते में जबरन किया गंदा काम Bihar road accident : NH-22 पर आमने-सामने टक्कर, दो की मौके पर मौत, दो गंभीर रूप से घायल; पीएमसीएच रेफर

Bihar News :मुजफ्फरपुर: नकली इनकम टैक्स अफसर बनकर ठगी, बेनीबाद बाजार के ज्वेलर से ज्वेलरी और कैश लूट

Bihar News : बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के बेनीबाद बाजार में नकली इनकम टैक्स अफसर बनकर ठगी गैंग ने एक ज्वेलर से ज्वेलरी और कैश लूट लिया। घटना के बाद पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

 इनकम टैक्स अफसर बनकर ठगी

10-Sep-2025 02:04 PM

By First Bihar

बिहार हमेशा से ही अपने अजीबो-गरीब कारनामों को लेकर सुर्ख़ियों में बना रहता है। यहां आप कब और कैसे किसी ठगी गैंग के शिकार हो जाएंगे इस बात की दूर-दूर तक भनक नहीं लग पाएगी। उसके बाद आपके लिए बस यही बात कही जाएगी कि अब पचायत होत क्या जब चिड़िया चुग गई खेत। अब इसी से मिलता जुलता एक मामला मुजफ्फरपुर से सामने आया है। जहां एक शख्स ने खुद को बड़का अफसर बता लोगों को जमकर मुर्ख बनाया और जब आज इसका भंडाफोड़ हुआ तो हर कोई दंग रह गया। 


जानकारी के अनुसार, मुजफ्फरपुर जिले के बेनीबाद थानाक्षेत्र के बेनीबाद बाजार PWD सड़क के सटे एक ज्वेलर गौड़ी साह के घर पर सुबह -सुबह इनकम टैक्स अफसर बता कर कुछ लोग पहुंचे। उसके बाद वह लोग घर से ज्वेलरी, नगद, लैब टेस्ट का रिपोर्ट लेकर फरार हो गए। उसके बाद उन्हें भी समझ  में नहीं आया कि आखिर इतनी जल्दी इनकम टैक्स के ऑफिसर गायब क्यों हो गए। 


इसके बाद जब वह यह ज्वेलर घर से बाहर निकला तो आसपास के लोगों ने उनसे यह पूछना शुरू कर दिया कि आपके घर जो संबंधी आए थे वह कौन थे ?उसके बाद ज्वेलर ने कहा कि हमारे यहां तो कोई संबंधी नहीं आए तो आसपास के लोगों ने उनसे कहा कि ड्राइवर बोल रहा था कि हमलोग उनके रिलेटिव हैं। इसके बाद उन्हें भनक लगी की वह लोग तो लुटेरा गैंग के मेंबर थे। 


बताया जा रहा है कि,यह पूरा मामला सुबह 5 बजे का है। जब ज्वेलर गौड़ी साह घर के बाहर जाने लगे तो दो तीन लोगों ने पीछे से हाथ पकड़ कहा कि हम इनकम टैक्स विभाग से हैं। उसके बाद ज्वेलर शांत हो गया। उसके बाद इन्होने अपने परिजनों को कहा कि इन्हें काजगात लाकर दिखाए। तबतक यह लोग पेटी बक्सा सर्च करने लगे और इस दौरान उन्हें जो भी कैश मिला उसे रख लिया। वहीं ज्वेलर व उनके भतीजा को घर में बंद कर दिया।


वहीं, ज्वेलर ने बताया कि छह से सात लोग आए थे। उन्होंने ज्वेलर के भतीजे से कहा कि सभी जेवरात लैब में जांच के लिए ले जाए जा रहे हैं। बाहर खड़े एक-दो लोगों ने जब ड्राइवर से पूछा कि सुबह-सुबह कौन आया है, तो फर्जी अफसर के ड्राइवर ने जवाब दिया कि ये लोग गौड़ी साह के रिश्तेदार हैं। जब वे लोग जाने लगे, तो ज्वेलर के बेटे दीपक ने छत से शोर मचाया – "पकड़ो पकड़ो चोर"। इसी बीच वे लोग गाड़ी लेकर एनएच की ओर भाग निकले। इसके बाद सभी लोग बेनीबाद थाने पहुंचे और पुलिस को घटना की जानकारी दी।


इधर, थानाध्यक्ष साकेत कुमार सार्दुल ने बताया कि ज्वेलर की ओर से अभी तक कोई लिखित आवेदन नहीं दिया गया है, लेकिन पुलिस मामले की जांच कर रही है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है और आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।