मुजफ्फरपुर: मनीष राज हत्याकांड का सनसनीखेज खुलासा, कुख्यात कन्हाई ठाकुर समेत 6 गिरफ्तार मुजफ्फरपुर पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल: अंजनी कुमार सिंह बने नगर थानाध्यक्ष, शरत कुमार को सदर की कमान दारोगा भर्ती परीक्षा में बड़े फर्जीवाड़े का भंडाफोड़, महिला सिपाही समेत 4 हिरासत में बिहार में बढ़ते क्राइम के लिए BJP ने विपक्ष को जिम्मेदार ठहराया, कहा..जब से तेजस्वी विदेश से लौटे हैं, तब से अपराध बढ़ गया है कटिहार में नवविवाहिता की संदिग्ध मौत, घर में फंदे से लटका मिला शव कटिहार के न्यू मार्केट में भीषण चोरी, ज्वेलरी शॉप का शटर उखाड़ 30 लाख के गहने ले उड़े चोर डेढ़ लाख की सैलरी और सीएम ऑफिस तक काम करने का मौका, मुख्यमंत्री फेलोशिप योजना के लिए जल्द करें आवेदन, नीतीश सरकार की बड़ी योजना बेगूसराय में बेलगाम ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा, युवक की मौत, जीजा की हालत गंभीर Bihar Bhumi: रैयतों के हित में सरकार का मेगा अभियान- दाखिल खारिज-परिमार्जन के 46 लाख आवेदनों का एक झटके में होगा निबटारा, राजस्व विभाग ने तय की तारीख, जानें... Bihar Top 10 News: नीट छात्रा कांड में अब तक पुलिस को सफलता नहीं, सारण में बनेगा नया एयरपोर्ट, पवन सिंह का वायरल वीडियो
20-Aug-2025 08:40 AM
By First Bihar
Bihar News: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के कांटी चौक पर स्थानीय डॉक्टर उज्जवल कुमार साहू के साथ हुई बेरहमी से मारपीट की घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कुछ लोगों की भीड़ ने डॉक्टर साहू को घेरकर बुरी तरह पीटा और उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई। घटना शनिवार की बताई जा रही है।
घटना की CCTV और मोबाइल फुटेज सामने आने के बाद इलाके में गंभीर आक्रोश व्याप्त है। सुरक्षा व्यवस्था और कानून-व्यवस्था पर भी सवाल उठ रहे हैं, क्योंकि यह हमला एक भीड़भाड़ वाले इलाके में दिनदहाड़े हुआ, फिर भी किसी ने हस्तक्षेप नहीं किया।
जानकारी के मुताबिक, डॉक्टर उज्जवल कुमार साहू शनिवार दोपहर कांटी चौक स्थित एक मेडिकल स्टोर पर कुछ सामान लेने पहुंचे थे। तभी किसी पुराने विवाद को लेकर कुछ स्थानीय लोगों से कहासुनी हो गई। विवाद बढ़ते ही 5-6 लोगों ने उन्हें घेरकर लात-घूंसे और डंडों से पीटना शुरू कर दिया। घटना के दौरान डॉक्टर साहू मदद के लिए चिल्लाते रहे, लेकिन किसी ने हस्तक्षेप नहीं किया। इसके बाद हमलावरों ने उन्हें खुलेआम जान से मारने की धमकी दी और मौके से फरार हो गए।
घटना के बाद कांटी के कई वार्ड पार्षद, स्थानीय नेता और नागरिक संगठन सड़कों पर उतर आए हैं। लोगों का आरोप है कि आरोपी पहले भी डॉक्टर और उनके परिवार पर दबाव बना चुके हैं। स्थानीय लोगों ने प्रशासन को 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया है और चेतावनी दी है कि अगर दोषियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो वे अनशन और सड़कों पर प्रदर्शन करेंगे।
कांटी थानाध्यक्ष ने कहा, एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें मारपीट स्पष्ट रूप से दिखाई दे रही है। हम वीडियो की जांच कर रहे हैं। दोषियों की पहचान कर उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पीड़ित का बयान दर्ज कर लिया गया है, FIR दर्ज की जा रही है। पुलिस ने आस-पास के CCTV फुटेज जब्त कर लिए हैं और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है। हालांकि इस वायरल वीडियो की पुष्टी फस्ट बिहार झारखंड नहीं करता है।
कांटी के सभापति, उप सभापति और वार्ड पार्षदों ने भी इस मामले पर संज्ञान लिया है और पीड़ित डॉक्टर को न्याय दिलाने की मांग की है। स्थानीय संगठनों ने मांग की है कि प्रशासन CCTV फुटेज को सार्वजनिक करे और दोषियों को शीघ्र गिरफ्तार करे, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों।