ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Politics: पूर्व पीएम राजीव गांधी की जयंती पर मुकेश सहनी ने दी श्रद्धांजलि, सरकार से की यह मांग Bihar Politics: पूर्व पीएम राजीव गांधी की जयंती पर मुकेश सहनी ने दी श्रद्धांजलि, सरकार से की यह मांग Delhi Building Collapsed: दिल्ली में तीन मंजिला इमारत ढही, तीन लोगों की मौत; रेस्क्यू ऑपरेशन जारी Delhi Building Collapsed: दिल्ली में तीन मंजिला इमारत ढही, तीन लोगों की मौत; रेस्क्यू ऑपरेशन जारी Pitru Paksha 2025: अब घर बैठे ही गया जी में कराएं ई-पिंडदान, पर्यटन विभाग ने की खास व्यवस्था; जान लीजिए पैकेज Bihar News: सीएम नीतीश के गृह जिला में बड़ा हादसा, घर की छत गिरने से दादी-पोता की दर्दनाक मौत Bihar News: सीएम नीतीश के गृह जिला में बड़ा हादसा, घर की छत गिरने से दादी-पोता की दर्दनाक मौत Bihar Crime News: बिहार में दिनदहाड़े PNB का ATM लूटने की कोशिश, कैश डालने के दौरान बदमाशों ने की लूटपाट Bihar Crime News: बिहार में दिनदहाड़े PNB का ATM लूटने की कोशिश, कैश डालने के दौरान बदमाशों ने की लूटपाट Bihar TRE4-TRE5: बिहार में TRE4 और TRE5 को लेकर नया अपड़ेट, शिक्षक बहाली पर क्या बोले शिक्षा मंत्री?

Bihar News: चौक पर भीड़ के बीच डॉक्टर को बेरहमी से पीटा, जान से मारने की दी धमकी; वायरल वीडियो से मचा हड़कंप

Bihar News: मुजफ्फरपुर के कांटी चौक पर दिनदहाड़े डॉक्टर उज्ज्वल साहू पर भीड़ ने हमला कर दिया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें डॉक्टर को बेरहमी से पीटते हुए देखा जा सकता है।

 Bihar News

20-Aug-2025 08:40 AM

By First Bihar

Bihar News: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के कांटी चौक पर स्थानीय डॉक्टर उज्जवल कुमार साहू के साथ हुई बेरहमी से मारपीट की घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कुछ लोगों की भीड़ ने डॉक्टर साहू को घेरकर बुरी तरह पीटा और उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई। घटना शनिवार की बताई जा रही है। 


घटना की CCTV और मोबाइल फुटेज सामने आने के बाद इलाके में गंभीर आक्रोश व्याप्त है। सुरक्षा व्यवस्था और कानून-व्यवस्था पर भी सवाल उठ रहे हैं, क्योंकि यह हमला एक भीड़भाड़ वाले इलाके में दिनदहाड़े हुआ, फिर भी किसी ने हस्तक्षेप नहीं किया।


जानकारी के मुताबिक, डॉक्टर उज्जवल कुमार साहू शनिवार दोपहर कांटी चौक स्थित एक मेडिकल स्टोर पर कुछ सामान लेने पहुंचे थे। तभी किसी पुराने विवाद को लेकर कुछ स्थानीय लोगों से कहासुनी हो गई। विवाद बढ़ते ही 5-6 लोगों ने उन्हें घेरकर लात-घूंसे और डंडों से पीटना शुरू कर दिया। घटना के दौरान डॉक्टर साहू मदद के लिए चिल्लाते रहे, लेकिन किसी ने हस्तक्षेप नहीं किया। इसके बाद हमलावरों ने उन्हें खुलेआम जान से मारने की धमकी दी और मौके से फरार हो गए।


घटना के बाद कांटी के कई वार्ड पार्षद, स्थानीय नेता और नागरिक संगठन सड़कों पर उतर आए हैं। लोगों का आरोप है कि आरोपी पहले भी डॉक्टर और उनके परिवार पर दबाव बना चुके हैं। स्थानीय लोगों ने प्रशासन को 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया है और चेतावनी दी है कि अगर दोषियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो वे अनशन और सड़कों पर प्रदर्शन करेंगे।


कांटी थानाध्यक्ष ने कहा, एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें मारपीट स्पष्ट रूप से दिखाई दे रही है। हम वीडियो की जांच कर रहे हैं। दोषियों की पहचान कर उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पीड़ित का बयान दर्ज कर लिया गया है, FIR दर्ज की जा रही है। पुलिस ने आस-पास के CCTV फुटेज जब्त कर लिए हैं और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है। हालांकि इस वायरल वीडियो की पुष्टी फस्ट बिहार झारखंड नहीं करता है। 


कांटी के सभापति, उप सभापति और वार्ड पार्षदों ने भी इस मामले पर संज्ञान लिया है और पीड़ित डॉक्टर को न्याय दिलाने की मांग की है। स्थानीय संगठनों ने मांग की है कि प्रशासन CCTV फुटेज को सार्वजनिक करे और दोषियों को शीघ्र गिरफ्तार करे, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों।