मुजफ्फरपुर: ट्रेन में चोरी का खुलासा, 6 आरोपी गिरफ्तार; जेवरात बरामद मुंगेर में साइबर ठगों का खेल जारी, दो लोगों से 13 लाख रुपये की ठगी, साइबर थाने में केस दर्ज मुंगेर में शराब माफिया ने किया पुलिस टीम पर हमला, QRT के 3 जवान घायल, सरकारी राइफल छीने जाने की खबर मुंगेर में चलती कार में लगी भीषण आग, कूदकर दो भाईयों ने बचाई अपनी जान Bihar में शिक्षकों की नियुक्ति में हुआ बड़ा फर्जीवाड़ा: जाली दस्तावेज के सहारे नौकरी करने वाले 2912 टीचर पकड़े गये, अभी और मामले सामने आयेंगे छपरा में फ्लिपकार्ट के गोदाम से 2.36 लाख की चोरी, खिड़की का ग्रिल काटकर चोरों ने दिया घटना को अंजाम Success Story: कई बार असफल होने के बावजूद नहीं टूटे हौसले, जुनून ने बना दिया अधिकारी, दिलचस्प है IAS प्रियंका गोयल की सक्सेस स्टोरी Success Story: कई बार असफल होने के बावजूद नहीं टूटे हौसले, जुनून ने बना दिया अधिकारी, दिलचस्प है IAS प्रियंका गोयल की सक्सेस स्टोरी अरवल DM ने मधुश्रवां क्षेत्र का किया निरीक्षण, पर्यटन के विकास की संभावनाओं का किया आकलन CBSE KVS NVS Recruitment Exam 2026: CBSE ने जारी किया KVS–NVS भर्ती टियर-1 परीक्षा शेड्यूल, जानिए.. एग्जाम का डेट और टाइम
27-Dec-2025 10:18 PM
By MANOJ KUMAR
MUZAFFARPUR: रेल यात्रियों की सुरक्षा पर एक बार फिर सवालिया निशान खड़ा हो गया है। नई दिल्ली बरौनी जा रही बरौनी-नई दिल्ली क्लोन स्पेशल (ट्रेन संख्या 02564) पर शनिवार सुबह असामाजिक तत्वों द्वारा पथराव किया गया। यह घटना मुजफ्फरपुर और समस्तीपुर रेलखंड के बीच स्थित पूसा और दुबहा स्टेशन के पास की है। यह ट्रेन करीब 15 घंटे लेट थी।
प्रत्यक्षदर्शियों और रेलवे सूत्रों के अनुसार, ट्रेन जब दुबहा के पास से गुजर रही थी, तभी अचानक एक तेज पत्थर बोगी के शीशे पर आकर लगा। पत्थर की चोट इतनी जोरदार थी कि खिड़की का शीशा चकनाचूर हो गया। गनीमत यह रही कि इस हादसे में किसी भी यात्री को चोट नहीं आई, हालांकि अचानक हुए इस हमले से बोगी में बैठे यात्रियों के बीच अफरा-तफरी मच गई।
घटना की जानकारी तुरंत ऑन-ड्यूटी टीटीई द्वारा रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) को दी गई। सूचना मिलते ही मुजफ्फरपुर आरपीएफ की टीम सक्रिय हुई और नारायणपुर अनंत स्टेशन से अधिकारियों का एक दल तुरंत घटनास्थल की ओर रवाना हो गया। आरपीएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर बारीकी से जांच-पड़ताल की।
फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि पत्थर जानबूझकर मारा गया था या किसी अन्य कारण से यह घटना हुई। आरपीएफ अधिकारियों का कहना है कि पूरे मामले की गहन तहकीकात जारी है और दोषियों की पहचान के लिए स्थानीय लोगों से पूछताछ की जा रही है। रेलवे ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा। सुरक्षा के मद्देनजर रेलवे ट्रैक के आसपास गश्त बढ़ाने के निर्देश भी दिए गए हैं।