Nepal road accident : काठमांडू–वीरगंज रोड हादसा, टाटा सूमो टैक्सी पलटने से 6 की मौत; 9 घायल Lalu Prasad Yadav : दिल्ली हाईकोर्ट में आज लालू प्रसाद यादव की याचिका पर अहम सुनवाई, IRCTC टेंडर और ‘लैंड फॉर जॉब’ मामले में कानूनी लड़ाई जारी Bihar Panchayat Election 2026 : पंचायत चुनाव से पहले नहीं होगा परिसीमन, पुराने वार्ड के आधार पर ही होगी वोटिंग Patna Mauryalok Complex dues : मौर्यालोक कॉम्प्लेक्स के बकायेदारों को चेतावनी, तीन करोड़ 66 लाख का बकाया भुगतान करने का नोटिस जारी Bihar education news : बिहार स्कूल में डकार मारने पर छात्रों को जमीन पर पटककर पीटा, दो टीचरों पर सख्त कार्रवाई का आदेश Patna road accident : पटना में भीषण सड़क हादसा: तेज रफ्तार स्कॉर्पियो पिकअप से टकराई, 1 की मौत; 4 गंभीर रूप से घायल Bihar education department scam : बिहार शिक्षा विभाग बहाली घोटाला का खुलासा, BEPC कर्मचारी ने जॉब दिलवाने के नाम पर लाखों वसूले, अब ACS को भेजा गया पत्र IRCTC agent booking ban : 5 जनवरी से IRCTC टिकट बुकिंग के नियम बदले, बिना आधार लिंक अकाउंट्स से टिकट खरीदने पर रोक; जानिए पूरा सिस्टम Mukhyamantri Mahila Rojgar Yojana : मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना में रिकॉर्ड आवेदन, 19 लाख नई महिलाओं ने कराया रजिस्ट्रेशन Bihar Vigilance : मुजफ्फरपुर में रिश्वतखोरी का बड़ा खुलासा, डीएओ सुधीर कुमार की आय से अधिक संपत्ति की होगी गहन जांच
03-Jan-2026 03:30 PM
By MANOJ KUMAR
MUZAFFARPUR: उत्तराखंड की कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य के पति गिरधारी लाल साहू उर्फ पप्पू गिरधारी द्वारा बिहार की बेटियों पर की गई कथित अपमानजनक टिप्पणी का मामला अब तूल पकड़ चुका है। इस विवादित बयान के खिलाफ बिहार के मुजफ्फरपुर की अदालत में एक परिवाद दायर कराया गया है, जिसने राजनीतिक और सामाजिक हलकों में भारी आक्रोश पैदा कर दिया है।
वही इस विवादित बयान को लेकर विपक्ष बीजेपी पर हमलावर हो गयी है। पटना में आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में राजद कार्यकर्ताओं ने बीजेपी नेता पप्पू गिरधारी का पुतला फूंका और जमकर प्रदर्शन और नारेबाजी की। इस दौरान RJD की महिला नेताओं ने हमला करते हुए कहा कि भाजपा बिहार की बेटियों का अपमान कर रही है, यह हम महिलाएं कभी बर्दाश्त नहीं करेंगे। इन लोगों को शर्म आनी चाहिए। जो 25 हजार रुपये में बिहार की बेटियों खरीदने की बात कर रहे हैं उन्हें चूल्लू भर पानी में डूब मरना चाहिए।
मुजफ्फरपुर के चर्चित अधिवक्ता सुधीर कुमार ओझा ने एडीजे प्रथम (ADJ-1) की अदालत में यह मामला दर्ज कराया है। परिवाद में गिरधारी लाल साहू को मुख्य अभियुक्त बनाया गया है। अधिवक्ता ओझा ने अभियुक्त पर भारतीय न्याय संहिता (BNS), 2023 की विभिन्न गंभीर धाराओं— 192, 298, 352, 351, 328 (संभवतः 828 त्रुटिवश उल्लिखित), 52, 95, 86, 74 और 75 के तहत आरोप लगाए हैं। अदालत ने मामले की गंभीरता को देखते हुए अगली सुनवाई की तिथि 12 जनवरी 2026 निर्धारित की है।
शिकायत के अनुसार, यह मामला मुजफ्फरपुर के काँटी थाना क्षेत्र के चैनपुर गांव से संबंधित है, जहाँ 2 और 3 जनवरी 2026 को इस घटना का प्रभाव देखा गया। आरोप है कि गिरधारी लाल साहू ने इंटरनेट मीडिया पर जानबूझकर एक बेहद आपत्तिजनक बयान प्रसारित किया। उन्होंने कथित तौर पर कहा कि "बिहार में 20-25 हजार रुपये में लड़कियां मिल जाती हैं।" परिवादी का तर्क है कि यह बयान न केवल बिहार की बेटियों का अपमान है, बल्कि समस्त स्त्री समाज की गरिमा और लज्जा को भंग करने वाला है। इस टिप्पणी से राज्य की छवि धूमिल हुई है और लोगों की भावनाओं को गहरी ठेस पहुँची है।
यह मामला अब बिहार और उत्तराखंड के बीच एक बड़े राजनीतिक विवाद का रूप ले चुका है। बिहार में सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों ने इस बयान की कड़े शब्दों में निंदा की है। बिहार राज्य महिला आयोग ने भी मामले का स्वतः संज्ञान लिया है। आयोग ने इस टिप्पणी को बेहद संवेदनशील और महिला विरोधी बताते हुए कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की है। सोशल मीडिया पर भी "बिहार की बेटी" के सम्मान में अभियान छिड़ गया है, जहाँ लोग मंत्री पति की गिरफ्तारी और सार्वजनिक माफी की मांग कर रहे हैं।
12 जनवरी को होने वाली सुनवाई पर सबकी नजरें टिकी हैं। कानूनी विशेषज्ञों का मानना है कि यदि आरोप सिद्ध होते हैं, तो अभियुक्त की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। फिलहाल, मुजफ्फरपुर कोर्ट में दर्ज इस मामले ने उत्तराखंड की राजनीति में भी हलचल पैदा कर दी है, जहाँ मंत्री रेखा आर्य को भी विरोध का सामना करना पड़ रहा है।