मुजफ्फरपुर: मनीष राज हत्याकांड का सनसनीखेज खुलासा, कुख्यात कन्हाई ठाकुर समेत 6 गिरफ्तार मुजफ्फरपुर पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल: अंजनी कुमार सिंह बने नगर थानाध्यक्ष, शरत कुमार को सदर की कमान दारोगा भर्ती परीक्षा में बड़े फर्जीवाड़े का भंडाफोड़, महिला सिपाही समेत 4 हिरासत में बिहार में बढ़ते क्राइम के लिए BJP ने विपक्ष को जिम्मेदार ठहराया, कहा..जब से तेजस्वी विदेश से लौटे हैं, तब से अपराध बढ़ गया है कटिहार में नवविवाहिता की संदिग्ध मौत, घर में फंदे से लटका मिला शव कटिहार के न्यू मार्केट में भीषण चोरी, ज्वेलरी शॉप का शटर उखाड़ 30 लाख के गहने ले उड़े चोर डेढ़ लाख की सैलरी और सीएम ऑफिस तक काम करने का मौका, मुख्यमंत्री फेलोशिप योजना के लिए जल्द करें आवेदन, नीतीश सरकार की बड़ी योजना बेगूसराय में बेलगाम ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा, युवक की मौत, जीजा की हालत गंभीर Bihar Bhumi: रैयतों के हित में सरकार का मेगा अभियान- दाखिल खारिज-परिमार्जन के 46 लाख आवेदनों का एक झटके में होगा निबटारा, राजस्व विभाग ने तय की तारीख, जानें... Bihar Top 10 News: नीट छात्रा कांड में अब तक पुलिस को सफलता नहीं, सारण में बनेगा नया एयरपोर्ट, पवन सिंह का वायरल वीडियो
18-Sep-2025 08:58 PM
By MANOJ KUMAR
MUZAFFARPUR: मुजफ्फरपुर के विष्णुदेव नारायण सिंह इंटर कॉलेज की प्राचार्या कुमारी दीप्ती ने अपने कॉलेज के पूर्व कर्मी कामाख्या नारायण सिंह के साथ मिलकर अपने ही कॉलेज के चतुर्थ वर्गीय कर्मी कुमारी शबनम की जमकर कुटाई कर दी। कुमारी शबनम को इतनी बेरहमी से मारा गया की उसका ईलाज बोचहाँ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में हुआ और बेहतर ईलाज के लिए चिकित्सको ने उसे एसकेएमसीएच रेफर कर दिया तब महिला का ईलाज हुआ।
बताते चले की जिले के रामपुर हरि थाना क्षेत्र के नरमा स्थित विष्णुदेव नारायण सिंह इंटर कॉलेज में चतुर्थ वर्गीय कर्मी के रूप में कुमारी शबनम कार्य करती हैं। कुमारी शबनम को कॉलेज के प्राचार्या द्वारा दो लाख रूपये की माँग की जा रही हैं और न देने पर कॉलेज से बर्खास्त करने की धमकी दी जाती हैं। शबनम ने दो लाख रूपये देने से मना कर दी,इसी बात पर प्राचार्या कुमारी दीप्ती खफा चल रह रही थी। शबनम का कहना हैं की वह कॉलेज में बीते 16 सितम्बर को गई थी तो उसे प्राचार्या के कक्ष में बुलाया गया जहाँ पर कॉलेज के पूर्व कर्मी कामाख्या नारायण सिंह बैठे हुए थे,जब शबनम प्राचार्या के कक्ष में पहुँची तो प्राचार्या अपने कक्ष से निकल गई उसके बाद कामाख्या नारायण सिंह ने गलत नियत से शबनम के साड़ी का पल्लू खींच दिया और बदतमीजी करना चाहा जिसका विरोध शबनम के द्वारा किया गया।
उसके बाद कामाख्या नारायण सिंह ने शबनम को मारने पीटने लगा।तब प्राचार्या भी अपने कक्ष में आ गई और दोनों ने मिलकर शबनम को बेरहमी से पीटने लगे। शबनम का आरोप हैं की प्राचार्या कुमारी दीप्ती और कामाख्या नारायण सिंह ने शबनम के सिर पर लोहे के रड से प्रहार किया जिससे वह घायल हो गई। अचेतावस्था में उसे आनन फानन में बोचहाँ के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन चिकित्सको ने बेहतर ईलाज हेतु उसे एसकेएमसीएच मे रेफर कर दिया। एसकेएमसीएच मे शबनम का बेहतर ईलाज हुआ उसके बाद वह सीधे रामपुर हरि थाना गई और प्राथमिकी हेतु आवेदन दी लेकिन पुलिस के द्वारा अभी तक प्राथमिकी भी अंकित नहीं किया गया हैं।
मामले को लेकर पीड़िता ने मानवाधिकार मामलों के अधिवक्ता एस.के.झा से मिली और उनके माध्यम से राज्य मानवाधिकार आयोग, राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग, राज्य महिला आयोग,राष्ट्रीय महिला आयोग,डीएम,एसएसपी सहित सभी सरकारी कार्यालयों को आवेदन दी। मामले के संबंध मे मानवाधिकार अधिवक्ता एस.के.झा ने बताया की यह मामला काफ़ी गंभीर हैं और महिला काफ़ी डरी व घबराई हुई हैं, इनके सिर पर चोट के निशान ईस बात को स्पष्ट करता हैं की इनके साथ काफ़ी बेरहमी से मारपीट की गई हैं।पुलिस के द्वारा अभी तक दोषियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज नहीं किया जाना काफ़ी दुःखद हैं।