ब्रेकिंग न्यूज़

मुजफ्फरपुर: मनीष राज हत्याकांड का सनसनीखेज खुलासा, कुख्यात कन्हाई ठाकुर समेत 6 गिरफ्तार मुजफ्फरपुर पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल: अंजनी कुमार सिंह बने नगर थानाध्यक्ष, शरत कुमार को सदर की कमान दारोगा भर्ती परीक्षा में बड़े फर्जीवाड़े का भंडाफोड़, महिला सिपाही समेत 4 हिरासत में बिहार में बढ़ते क्राइम के लिए BJP ने विपक्ष को जिम्मेदार ठहराया, कहा..जब से तेजस्वी विदेश से लौटे हैं, तब से अपराध बढ़ गया है कटिहार में नवविवाहिता की संदिग्ध मौत, घर में फंदे से लटका मिला शव कटिहार के न्यू मार्केट में भीषण चोरी, ज्वेलरी शॉप का शटर उखाड़ 30 लाख के गहने ले उड़े चोर डेढ़ लाख की सैलरी और सीएम ऑफिस तक काम करने का मौका, मुख्यमंत्री फेलोशिप योजना के लिए जल्द करें आवेदन, नीतीश सरकार की बड़ी योजना बेगूसराय में बेलगाम ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा, युवक की मौत, जीजा की हालत गंभीर Bihar Bhumi: रैयतों के हित में सरकार का मेगा अभियान- दाखिल खारिज-परिमार्जन के 46 लाख आवेदनों का एक झटके में होगा निबटारा, राजस्व विभाग ने तय की तारीख, जानें... Bihar Top 10 News: नीट छात्रा कांड में अब तक पुलिस को सफलता नहीं, सारण में बनेगा नया एयरपोर्ट, पवन सिंह का वायरल वीडियो

Bihar News: बर्थडे पार्टी के दौरान 'तमंचे पर डिस्को', वीडियो वायरल; जांच में जुटी पुलिस

Bihar News: बिहार के मुजफ्फरपुर में एक जन्मदिन पार्टी के दौरान स्टेज पर युवक ने पिस्टल लहराई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का भरोसा दिया है।

Bihar News

13-Aug-2025 11:55 AM

By First Bihar

Bihar News: बिहार में अपराध नियंत्रण को लेकर पुलिस की तमाम कोशिशों के बावजूद असामाजिक गतिविधियां थमने का नाम नहीं ले रही हैं। ताजा मामला मुजफ्फरपुर जिले के मुशहरी थाना क्षेत्र अंतर्गत विशनपुर जगदीश गांव से सामने आया है, जहां एक बर्थडे पार्टी के दौरान खुलेआम असलहा लहराने का वीडियो वायरल हो गया है।


वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि गांव में एक भव्य मंच सजा है, जिस पर नर्तकियां भोजपुरी गीतों पर डांस कर रही हैं। इस दौरान कुछ स्थानीय युवक मंच पर चढ़कर नर्तकियों को पैसे देते नजर आते हैं। माहौल पूरी तरह मस्ती में डूबा हुआ था, लेकिन तभी एक युवक ठुमके लगाते-लगाते अपनी कमर से पिस्टल निकालकर स्टेज पर ही लहराने लगता है। इस वायरल वीडियो का फस्ट बिहार झारखंड पुष्टी नहीं करता है। 


इस पूरे घटनाक्रम का किसी व्यक्ति द्वारा वीडियो बना लिया गया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में युवक द्वारा हथियार के साथ खुलेआम नाचना कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े करता है। मुशहरी थाना प्रभारी ने बताया है कि “मामला संज्ञान में आया है। वायरल वीडियो की जांच की जा रही है। वीडियो में दिख रहे लोगों की पहचान की जा रही है। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।”


पुलिस का कहना है कि, यह कार्यक्रम एक स्थानीय व्यक्ति के जन्मदिन के अवसर पर आयोजित किया गया था, जिसमें भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे। फिलहाल यह भी पता लगाया जा रहा है कि जिस पिस्टल को युवक लहरा रहा था, वह असली थी या नकली।


यह कोई पहला मामला नहीं है जब बिहार में बर्थडे पार्टी या शादी समारोह जैसे आयोजनों में हथियार लहराने की घटनाएं सामने आई हैं। इससे पहले भी कई जिलों में तमंचा लहराते या फायरिंग करते युवकों के वीडियो वायरल हो चुके हैं। राज्य में ऐसे मामलों को रोकने के लिए पुलिस विभाग द्वारा समय-समय पर चेतावनी और निगरानी के निर्देश जारी किए जाते हैं, लेकिन ज़मीनी स्तर पर इसका असर नजर नहीं आता।