Diwali 2025: दिवाली पर मां लक्ष्मी का आशीर्वाद पाने के लिए करें ये उपाय, दरिद्रता दूर करेंगी माता Diwali 2025: दिवाली पर मां लक्ष्मी का आशीर्वाद पाने के लिए करें ये उपाय, दरिद्रता दूर करेंगी माता Assembly Election 2025 : काराकाट सीट पर भोजपुरी स्टार पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह का नामांकन, समर्थकों की भारी भीड़ उमड़ी Bihar Politics: बिहार में दिवाली से पहले दलित युवक की हत्या पर भड़के गिरिराज सिंह, समुदाय विशेष पर बरसे; बोले- ऐसी दरिंदगी की हिम्मत कहां से आई? Bihar Politics: बिहार में दिवाली से पहले दलित युवक की हत्या पर भड़के गिरिराज सिंह, समुदाय विशेष पर बरसे; बोले- ऐसी दरिंदगी की हिम्मत कहां से आई? Patna District Court Result : पटना डिस्ट्रिक्ट कोर्ट ने जारी किया सिविल कोर्ट अपर डिवीजन क्लर्क भर्ती परीक्षा का फाइनल रिजल्ट, इतने उम्मीदवार हुए चयनित PM Narendra Modi : प्रधानमंत्री मोदी ने INS विक्रांत पर जवानों संग मनाई दिवाली, कहा – यह पर्व देश के रक्षकों को समर्पित Bihar News: बिहार के एक 'मुख्यमंत्री' की पोशाक के लिए ''कुर्ता फंड'', बड़े नेता ने कुछ ही मिनटों में इकट्ठा कर लिया इतना रू, फिर क्या हुआ जानें... Bihar Crime News: बिहार में दो लड़कों का शव मिलने से सनसनी, दोनों की हत्या की आशंका; एक को राष्ट्रपति ने किया था सम्मानित Bihar Crime News: बिहार में दो लड़कों का शव मिलने से सनसनी, दोनों की हत्या की आशंका; एक को राष्ट्रपति ने किया था सम्मानित
04-Sep-2025 12:29 PM
By First Bihar
BIHAR CRIME : बिहार में अपराध की घटनाओं का सिलसिला लगातार जारी है। राज्य में शायद ही कोई ऐसा दिन गुजरता हो जब हत्या, लूट और गोलीबारी जैसी वारदातें सामने न आती हों। इसी कड़ी में अब एक बड़ा मामला मुजफ्फरपुर से सामने आया है, जहां बाइकर्स गैंग के बदमाशों ने लूटपाट के दौरान एयरफोर्स के एक जवान पर गोली चला दी। हालांकि, जवान की बहादुरी और उसकी पत्नी के साहस से एक बदमाश को दबोच लिया गया, जबकि दूसरा मौके से फरार हो गया। इस घटना ने न केवल इलाके में सनसनी फैला दी, बल्कि पुलिस की कार्यशैली पर भी कई सवाल खड़े कर दिए हैं।
जानकारी के मुताबिक, यह घटना जैतपुर थाना क्षेत्र के पोखरैरा टोल प्लाजा के पास मुंगौली में हुई। ग्वालियर में तैनात एयरफोर्स जवान अभिषेक कुमार सिंह, जो मूल रूप से पारू थाना क्षेत्र के जयमल डुमरी गांव के रहने वाले हैं, छुट्टी में अपने घर आए थे। बीते दिन वह अपनी पत्नी कविता सिंह के साथ बाइक से मुजफ्फरपुर शहर जा रहे थे। इसी दौरान सरैया की ओर से आ रहे काली बाइक सवार दो बदमाशों ने उनका पीछा करना शुरू किया और मुंगौली के पास उन्हें ओवरटेक कर रोक लिया।
बदमाशों ने पिस्टल दिखाकर अभिषेक और उनकी पत्नी से गहने छीनने की कोशिश की। पहले चेन छीनी गई और फिर पत्नी का मंगलसूत्र छीनने की कोशिश की गई। इसी दौरान अभिषेक ने विरोध किया तो बदमाशों ने उन पर गोली चला दी। पहली गोली उनके सिर पर लगी, लेकिन हेलमेट पहनने की वजह से जान बच गई। इसके बाद बदमाशों ने उनके पैर में गोली मार दी।
घटना के दौरान अभिषेक की पत्नी कविता सिंह ने अद्भुत साहस का परिचय दिया। शिक्षिका कविता ने एक बदमाश को पकड़ लिया और किसी भी हाल में उसे भागने नहीं दिया। इस बीच दूसरा बदमाश बाइक लेकर मौके से फरार हो गया। शोर सुनकर आसपास के लोग वहां पहुंचे और उन्होंने पकड़े गए बदमाश को अधमरा कर दिया। उसकी पहचान कुढ़नी निवासी जवाहर भगत के पुत्र शातिर अपराधी रवि कुमार के रूप में हुई है। गोली से घायल एयरफोर्स जवान अभिषेक को तुरंत बैरिया स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
इस घटना ने जहां एक ओर आम लोगों में आक्रोश पैदा कर दिया, वहीं पुलिस की भूमिका पर भी गंभीर सवाल उठ खड़े हुए। जानकारी के अनुसार, घटना के बाद जब कविता सिंह ने मौके पर पहुंचे एक पुलिसकर्मी से मदद मांगी, तो उसने साफ कह दिया कि यह उसके थाना क्षेत्र का मामला नहीं है। इतना ही नहीं, एसआई मौके से शहर की ओर निकल गए। पुलिस की इस बेरुखी से कविता सिंह बेहद आक्रोशित हो गईं।
अस्पताल में इलाज के दौरान एयरफोर्स जवान अभिषेक सिंह ने बताया कि वह हाल ही में शादी के बाद छुट्टी पर घर आए थे। पत्नी को लेकर शहर जा रहे थे, तभी बदमाशों ने उन्हें निशाना बनाया। अभिषेक ने यह भी कहा कि गोली लगने के बावजूद उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और एक बदमाश का हथियार छीन लिया।
इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल कायम हो गया है। स्थानीय लोग कह रहे हैं कि अपराधियों का मनोबल इस कदर बढ़ गया है कि अब वे खुलेआम दिनदहाड़े लूट और गोलीबारी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। ग्रामीणों ने पुलिस-प्रशासन से मांग की है कि इस मामले में सख्त कार्रवाई हो और फरार अपराधी को जल्द से जल्द पकड़ा जाए।
घटना में सबसे खास बात रही अभिषेक की पत्नी कविता सिंह की बहादुरी। उन्होंने जिस तरह बदमाश से लोहा लिया और उसे पकड़कर पुलिस के हवाले किया, उसकी हर जगह सराहना हो रही है। ग्रामीण कह रहे हैं कि अगर उन्होंने हिम्मत न दिखाई होती तो अपराधी दोनों की हत्या भी कर सकते थे।
बिहार में लगातार हो रही आपराधिक घटनाओं ने राज्य की कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। हत्या, लूट, अपहरण और गोलीबारी जैसी घटनाएं आम होती जा रही हैं। मुजफ्फरपुर की यह घटना भी इसी कड़ी का हिस्सा है। सवाल यह है कि आखिर कब तक आम लोग अपराधियों के डर में जीते रहेंगे और पुलिस मूकदर्शक बनी रहेगी।