Bihar Assembly : अरे बैठिए न ...', संसदीय कार्य मंत्री ने विपक्ष के आरोप पर कहा - चुनाव के बीच महिलायों इस वजह से दिए गए पैसे, क्योंकि... Bihar Assembly : सम्राट चौधरी से भयभीत दिख रहे हैं विपक्ष के नेता, सदन में बोले चिराग के विधायक - गरीबों के साथ नहीं होगा अन्याय Bihar Legislative Council : CM नीतीश कुमार से पहले बोलने पर राबड़ी देवी ने जताई नाराजगी, विपक्ष ने परिषद में किया वॉकआउट Anugrah Narayan Medical College : विपक्ष ने स्वास्थ्य व्यवस्था पर उठाया सवाल, स्पीकर ने स्वयं दिया जवाब और RJD विधायक को कहा – “मेरे साथ चलकर देखिए, शिकायत दूर होगी” Bihar Assembly Winter Session: ‘आप लोग काहे नहीं काम करते हैं जी’, सदन में मजाकिया अंदाज में सीएम नीतीश ने विपक्ष को खूब सुनाया Bihar Assembly Winter Session: ‘आप लोग काहे नहीं काम करते हैं जी’, सदन में मजाकिया अंदाज में सीएम नीतीश ने विपक्ष को खूब सुनाया Bihar Assembly : Bihar Assembly : किसी दूसरे जात के कोख से पैदा हुए हो का जी ....? विधानसभा में दलित समाज की चर्चा पर भड़के JDU विधायक, राजद के विधायक को लेकर कह दी यह बातें Tejashwi Yadav : नेता विरोधी दल सदन में नहीं हैं .... विधानसभा में आज भी नहीं पहुंचे तेजस्वी,स्पीकर ने पुकारा नाम तो सत्ता पक्ष ने ली चुटकी Bihar Assembly : सब कीजिए नमन जी ....,' CM नीतीश कुमार ने विपक्ष को कहा - आपलोग मोदी जी का नमन काहे नहीं करते है,आप भी कीजिए Bihar Assembly : नीतीश कुमार ने शीतकालीन सत्र में राज्यपाल अभिभाषण पर रखा बिहार के शिक्षा और स्वास्थ्य में किए गए विकास का पूरा ब्यौरा
06-Jun-2025 10:03 PM
By FIRST BIHAR
Bihar News: राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग संजय सरावगी की अध्यक्षता में शुक्रवार को मुजफ्फरपुर समाहरणालय सभागार में राजस्व से संबंधित कार्यों की समीक्षात्मक बैठक आयोजित हुई तथा आवश्यक निर्देश दिया गया। उन्होंने अधिकारियों को जनता के कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए पूरी पारदर्शिता, संवेदनशीलता एवं जवाबदेही से निश्चित समयावधि में विभागीय प्रावधान एवं नियमों के अनुरूप निष्पादन करने का निर्देश दिया।
बैठक में म्यूटेशन, परिमार्जन प्लस, दाखिल-खारिज, लगान वसूली, ई-मापी, अभियान बसेरा-2 , सरकारी भूमि का म्यूटेशन, जनशिकायत सहित कई अन्य कार्यों की बिंदुवार समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान ओवरऑल अधिकतर सूचकांकों में मुसहरी, कुढ़नी एवं औराई अंचल का प्रदर्शन असंतोषजनक पाया गया। मंत्री ने कार्य संस्कृति में सुधार लाने तथा विभागीय दिशानिर्देश के अनुरूप लंबित आवेदनों का नियमानुकूल अविलंब निष्पादन करने का निर्देश दिया। जबकि पारु अंचलाधिकारी की कार्यप्रणाली, उपलब्धि, स्टेट रैंकिंग में बेहतर स्थान को सराहनीय बताते हुए अन्य अंचल के अंचलाधिकारी एवं राजस्व अधिकारी को अनुकरण करने को कहा गया ताकि सभी अंचल के कार्य की गुणवत्ता एवं निष्पादन में अपेक्षित सुधार हो।
बैठक में मंत्री द्वारा म्यूटेशन मामलों की अंचलवार प्राप्त आवेदन, निष्पादित आवेदन, लंबित आवेदन की समीक्षा की गई तथा न्यून प्रदर्शन करनेवाले अंचल को पूरी जवाबदेही से अविलंब सुधार लाने तथा प्रगति लाने का निर्देश दिया गया। म्यूटेशन मामलों के निष्पादन की अंचलवार स्थिति इस प्रकार है- औराई 99.23%, बोचहा 98% बंदरा 98.67%, कांटी 97%, गायघाट 99.39%, कटरा 98.88%, कुढ़नी 98% मरवन 99.52%, मीनापुर98.73%, मोतीपुर 99%, मुरौल99.82%, मुसहरी97.77%, सरैया 99.07%, पारु 99.77%, साहेबगंज 99.13%, सकरा 99.48% है। साथ ही जिला का औसत निष्पादन 98.69% है।
उन्होंने कहा कि लगान वसूली की स्थिति में भी सुधार की जरूरत है। सभी अधिकारी प्राप्त आवेदनों की अपने स्तर से समीक्षा कर स्क्रूटनी करें और आवेदनों की जांच कर उसका निष्पादन करें। उन्होंने सभी अंचलाधिकारी को अनावश्यक एवं अकारण रूप से आवेदन को रिजेक्ट एवं रिवर्ट नहीं करने को कहा। इसके लिए आवेदक को बांछित कागजात की विधिवत सूचना देने तथा आवेदन रिजेक्ट करने से पूर्व आवेदक से समन्वय करने को कहा। साथ ही हल्का अथवा राजस्व कर्मचारी संबंधित आवेदक से बात करें तथा उनके आवेदन में जो भी कमी हो उसे बता कर आवेदन को सही करायें। इससे रिजेक्शन में भी कमी आएगी और आवेदनों का निष्पादन भी जल्द होगा।
मंत्री संजय सरावगी ने जिलाधिकारी को लंबित आवेदनों के निष्पादन हेतु नियमित रूप से समीक्षा करने तथा अपेक्षित सुधार एवं प्रगति लाने को कहा। उन्होंने कहा कि सभी पदाधिकारी अपने लॉग-इन पासवर्ड को सुरक्षित रखें और स्वयं से उसका इस्तेमाल करें, ताकि उसका कोई गलत इस्तेमाल न कर सके।
विभाग में सभी कार्य ऑनलाइन है और किसी के भी किसी भी कार्य की तत्काल समीक्षा की जा सकती है। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी अपना-अपना डेटा सुधार लें। एक माह बाद फिर कार्यों की समीक्षा की जाएगी। उन्होंने सभी अंचलाधिकारियों से कहा कि अंचल में कार्यरत हल्का एवं राजस्व कर्मचारी के बीच कार्य एवं दायित्व का निर्धारण करें तथा फील्ड विजिट कर उनके कार्यों का औचक निरीक्षण करें। विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह ने कहा कि विभाग द्वारा शुरू ऑनलाइन कंप्लेन मैनेजमेंट सिस्टम के माध्यम से लगातार शिकायतें आ रहीं हैं। उन शिकायतों का समाधान प्राथमिकता के आधार पर करें। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी कोर्ट में ज्यादा समय दें और आदेश स्पष्ट शब्दों में दें।
बैठक में अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह, सचिव गोपाल मीणा, जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन, संयुक्त सचिव आजीव वत्सराज, अपर समाहर्ता संजीव कुमार, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी अशोक कुमार गुप्ता, सभी अंचलाधिकारी, सभी राजस्व अधिकारी सहित कई अन्य अधिकारी उपस्थित थे। संजय सरावगी ने कहा कि किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने इसको लेकर विभागीय अधिकारियों को सख्त निर्देश जारी किया है।