ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Assembly : अरे बैठिए न ...', संसदीय कार्य मंत्री ने विपक्ष के आरोप पर कहा - चुनाव के बीच महिलायों इस वजह से दिए गए पैसे, क्योंकि... Bihar Assembly : सम्राट चौधरी से भयभीत दिख रहे हैं विपक्ष के नेता, सदन में बोले चिराग के विधायक - गरीबों के साथ नहीं होगा अन्याय Bihar Legislative Council : CM नीतीश कुमार से पहले बोलने पर राबड़ी देवी ने जताई नाराजगी, विपक्ष ने परिषद में किया वॉकआउट Anugrah Narayan Medical College : विपक्ष ने स्वास्थ्य व्यवस्था पर उठाया सवाल, स्पीकर ने स्वयं दिया जवाब और RJD विधायक को कहा – “मेरे साथ चलकर देखिए, शिकायत दूर होगी” Bihar Assembly Winter Session: ‘आप लोग काहे नहीं काम करते हैं जी’, सदन में मजाकिया अंदाज में सीएम नीतीश ने विपक्ष को खूब सुनाया Bihar Assembly Winter Session: ‘आप लोग काहे नहीं काम करते हैं जी’, सदन में मजाकिया अंदाज में सीएम नीतीश ने विपक्ष को खूब सुनाया Bihar Assembly : Bihar Assembly : किसी दूसरे जात के कोख से पैदा हुए हो का जी ....? विधानसभा में दलित समाज की चर्चा पर भड़के JDU विधायक, राजद के विधायक को लेकर कह दी यह बातें Tejashwi Yadav : नेता विरोधी दल सदन में नहीं हैं .... विधानसभा में आज भी नहीं पहुंचे तेजस्वी,स्पीकर ने पुकारा नाम तो सत्ता पक्ष ने ली चुटकी Bihar Assembly : सब कीजिए नमन जी ....,' CM नीतीश कुमार ने विपक्ष को कहा - आपलोग मोदी जी का नमन काहे नहीं करते है,आप भी कीजिए Bihar Assembly : नीतीश कुमार ने शीतकालीन सत्र में राज्यपाल अभिभाषण पर रखा बिहार के शिक्षा और स्वास्थ्य में किए गए विकास का पूरा ब्यौरा

विदेश में नौकरी के नाम पर युवाओं से बड़ी ठगी, फर्जी वीजा लगाकर भेजा एयरपोर्ट; सड़क पर उतरे पीड़ित

विदेश में नौकरी लगाने के नाम पर बिहार, यूपी, बंगाल और उड़ीसा के सैकड़ों युवाओं से करोड़ों की ठगी का मामला सामने आया है। फर्जी वीजा लगाकर एयरपोर्ट भेजने के बाद जब वीजा नकली निकला तो युवाओं ने मुजफ्फरपुर में सड़क जाम कर हंगामा किया।

बिहार

12-Oct-2025 10:10 PM

By MANOJ KUMAR

MUZAFFARPUR: विदेश जाओ और लाखो कमाओ के नाम पर वैकेंसी निकाल कर बिहार, यूपी,बंगाल और उड़ीसा के सैकड़ों बेरोजगार युवाओं से ठगी करने का मामला सामने आया है।बीते दिनों इस मामले में पुलिस को दिया गया शिकायत के बाद अब यह दायरा और भी बढ़ने लगा है। उड़ीसा के अलग अलग राज्य से आए हुए कई बेरोजगार युवाओं ने आज कंपनी कार्यालय के बाहर जमकर विरोध प्रदर्शन किया।और फिर सड़को पर उतर पर धरना प्रदर्शन शुरू कर दी है। 


अफ्रीका के अलग अलग देशों में मुंहमांगी नौकरी और फिर फ्री हवाई जहाज से विदेश भेजने के नाम पर बड़ी ठगी का आरोप एक कंपनी के ऊपर लगा है। हालांकि मामला आने के बाद कंपनी के प्रबंधक और कर्मी फरार हो गए हैं।खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे बेरोजगार युवाओं ने आज शहर के अहियापुर थाना क्षेत्र ओल्ड बैरिया रोड स्थित कंपनी के दफ्तर में पहुंच कर हंगामा किया है।और फिर पुलिस से इस मामले में जल्द करवाई और लिए गए ठगी के रुपए वापसी की मांग को लेकर के सड़क जाम कर दिया।मामले की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस युवाओं को समझाने का कर रही है प्रयास।


गौरतलब है कि इस फर्जीवाड़ा करने वाली कंपनी के खिलाफ में करवाई के लिए दो दिन पहले कई बेरोजगार युवाओं ने अहियापुर थाने में आरोपी कंपनी मैनेजर कंपनी के खिलाफ में प्राथमिकी दर्ज कराई जाने के लिए शिकायत की थी।जिसके बाद से पुलिस ने एक युवती को पकड़ा था लेकिन कोर्ट ने साक्ष्य के अभाव में पीआर बॉन्ड पर छोड़ दिया जिसके बाद यह लोग नाराज हो गए।


उड़ीसा से पहुंचे मोहम्मद दिलशाद ने कहा कि इस कंपनी के द्वारा अलग अलग सेक्टर में जॉब के लिए कई वैकेंसी निकाली गई।जो कि अफ्रीकी देश के अलग अलग जगहों के लिए थी।इसके लिए पहले 90 हजार से लेकर 70 हजार और कई से एक लाख रुपए तक लिए हैं।इसके भी साक्ष्य हमारे पास में उपलब्ध है।जब पेमेंट करने के बाद मुम्बई एयरपोर्ट गए तो हमारा कोई वीजा ही नहीं था जिसके कारण लौटा दिया गया।और जब यहां आए तो देखे कार्यालय में ताला लगा हुआ है और सभी लोग फरार हैं।हम सब के साथ में बहुत बड़ी फर्जीवाड़ा हुआ है।यह एक बड़ा स्कैम है।जिसमें बिहार के विभिन्न राज्य के युवा शामिल है।इम्परियल इंटरप्राइजेज की नाम की कंपनी है जो कि वेस्ट अफ्रीका में स्काई ग्रिड में नौकरी दिलवाने का काम करती है।


इस पूरे मामले में अहियापुर थाना के सब इंस्पेक्टर अशोक कुमार ने बताया कि लोगो को विदेश भेजने नौकरी देने के नाम पर ठगी की शिकायत मिली है।मामले में आक्रोशित युवाओं ने सड़क मार्ग को जाम कर दिया है। करवाई की मांग कर रहे हैं।पुलिस ने जांच पड़ताल इस मामले में पहले से शुरू कर दी है।आगे की करवाई की जा रही हैं और साक्ष्य संकलन किया जा रहा है। सड़क जाम को हटाने के लिए कहा जा रहा जल्द ही करवाई की जाएगी अभी सभी लोग फरार चल रहे हैं छापेमारी की जा रही है।