मुंगेर में चुनाव से पहले 1.72 किलो चांदी जब्त, फ्लाइंग स्क्वॉड टीम की बड़ी कार्रवाई मोतिहारी में चिकन पार्टी के बहाने युवक की हत्या, नेपाल से दो आरोपी गिरफ्तार मुंगेर में चुनाव से पहले अवैध मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़, 15 निर्मित और 8 अर्धनिर्मित पिस्टल के साथ दो गिरफ्तार जमुई में हाई-वोल्टेज ड्रामा: 80 दिन से फरार पति प्रेमिका संग घर लौटा, पहली पत्नी ने थाने में दर्ज करायी शिकायत BIHAR NEWS : रुपए के लेन-देन में महिला के सिर में मारी गोली, शव को सड़क किनारे खेत में फेंका BIHAR NEWS : सुपौल में नदी में नहाते समय किशोरी की दर्दनाक मौत, मातम का माहौल Bihar Assembly Elections : मांझी का सीट हुआ लॉक,फाइनल कर वापस लौट रहे पटना ;जल्द जारी होगा कैंडिडेट का नाम Bihar Politics OTT Series: 'बिहार से हैं क्रोमोसोम में राजनीति हैं ...', जानिए बिहार की पॉलिटिक्स को समझने के लिए क्यों देखना चाहिए यह सीरीज; क्या है खास BIHAR ELECTION : 20 रुपए में एक रसगुल्ला तो पुड़ी-सब्जी के लिए 30 रुपए हुआ तय; चुनाव आयोग ने तय कर रखा है प्रत्याशियों के खर्च की दरें Diwali 2025: दूर कर लें कंफ्यूजन! 20 या 21 अक्टूबर कब है दीपावली? जानें शुभ मुहूर्त और पूजा का सही समय
12-Oct-2025 10:10 PM
By MANOJ KUMAR
MUZAFFARPUR: विदेश जाओ और लाखो कमाओ के नाम पर वैकेंसी निकाल कर बिहार, यूपी,बंगाल और उड़ीसा के सैकड़ों बेरोजगार युवाओं से ठगी करने का मामला सामने आया है।बीते दिनों इस मामले में पुलिस को दिया गया शिकायत के बाद अब यह दायरा और भी बढ़ने लगा है। उड़ीसा के अलग अलग राज्य से आए हुए कई बेरोजगार युवाओं ने आज कंपनी कार्यालय के बाहर जमकर विरोध प्रदर्शन किया।और फिर सड़को पर उतर पर धरना प्रदर्शन शुरू कर दी है।
अफ्रीका के अलग अलग देशों में मुंहमांगी नौकरी और फिर फ्री हवाई जहाज से विदेश भेजने के नाम पर बड़ी ठगी का आरोप एक कंपनी के ऊपर लगा है। हालांकि मामला आने के बाद कंपनी के प्रबंधक और कर्मी फरार हो गए हैं।खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे बेरोजगार युवाओं ने आज शहर के अहियापुर थाना क्षेत्र ओल्ड बैरिया रोड स्थित कंपनी के दफ्तर में पहुंच कर हंगामा किया है।और फिर पुलिस से इस मामले में जल्द करवाई और लिए गए ठगी के रुपए वापसी की मांग को लेकर के सड़क जाम कर दिया।मामले की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस युवाओं को समझाने का कर रही है प्रयास।
गौरतलब है कि इस फर्जीवाड़ा करने वाली कंपनी के खिलाफ में करवाई के लिए दो दिन पहले कई बेरोजगार युवाओं ने अहियापुर थाने में आरोपी कंपनी मैनेजर कंपनी के खिलाफ में प्राथमिकी दर्ज कराई जाने के लिए शिकायत की थी।जिसके बाद से पुलिस ने एक युवती को पकड़ा था लेकिन कोर्ट ने साक्ष्य के अभाव में पीआर बॉन्ड पर छोड़ दिया जिसके बाद यह लोग नाराज हो गए।
उड़ीसा से पहुंचे मोहम्मद दिलशाद ने कहा कि इस कंपनी के द्वारा अलग अलग सेक्टर में जॉब के लिए कई वैकेंसी निकाली गई।जो कि अफ्रीकी देश के अलग अलग जगहों के लिए थी।इसके लिए पहले 90 हजार से लेकर 70 हजार और कई से एक लाख रुपए तक लिए हैं।इसके भी साक्ष्य हमारे पास में उपलब्ध है।जब पेमेंट करने के बाद मुम्बई एयरपोर्ट गए तो हमारा कोई वीजा ही नहीं था जिसके कारण लौटा दिया गया।और जब यहां आए तो देखे कार्यालय में ताला लगा हुआ है और सभी लोग फरार हैं।हम सब के साथ में बहुत बड़ी फर्जीवाड़ा हुआ है।यह एक बड़ा स्कैम है।जिसमें बिहार के विभिन्न राज्य के युवा शामिल है।इम्परियल इंटरप्राइजेज की नाम की कंपनी है जो कि वेस्ट अफ्रीका में स्काई ग्रिड में नौकरी दिलवाने का काम करती है।
इस पूरे मामले में अहियापुर थाना के सब इंस्पेक्टर अशोक कुमार ने बताया कि लोगो को विदेश भेजने नौकरी देने के नाम पर ठगी की शिकायत मिली है।मामले में आक्रोशित युवाओं ने सड़क मार्ग को जाम कर दिया है। करवाई की मांग कर रहे हैं।पुलिस ने जांच पड़ताल इस मामले में पहले से शुरू कर दी है।आगे की करवाई की जा रही हैं और साक्ष्य संकलन किया जा रहा है। सड़क जाम को हटाने के लिए कहा जा रहा जल्द ही करवाई की जाएगी अभी सभी लोग फरार चल रहे हैं छापेमारी की जा रही है।