ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Assembly : अरे बैठिए न ...', संसदीय कार्य मंत्री ने विपक्ष के आरोप पर कहा - चुनाव के बीच महिलायों इस वजह से दिए गए पैसे, क्योंकि... Bihar Assembly : सम्राट चौधरी से भयभीत दिख रहे हैं विपक्ष के नेता, सदन में बोले चिराग के विधायक - गरीबों के साथ नहीं होगा अन्याय Bihar Legislative Council : CM नीतीश कुमार से पहले बोलने पर राबड़ी देवी ने जताई नाराजगी, विपक्ष ने परिषद में किया वॉकआउट Anugrah Narayan Medical College : विपक्ष ने स्वास्थ्य व्यवस्था पर उठाया सवाल, स्पीकर ने स्वयं दिया जवाब और RJD विधायक को कहा – “मेरे साथ चलकर देखिए, शिकायत दूर होगी” Bihar Assembly Winter Session: ‘आप लोग काहे नहीं काम करते हैं जी’, सदन में मजाकिया अंदाज में सीएम नीतीश ने विपक्ष को खूब सुनाया Bihar Assembly Winter Session: ‘आप लोग काहे नहीं काम करते हैं जी’, सदन में मजाकिया अंदाज में सीएम नीतीश ने विपक्ष को खूब सुनाया Bihar Assembly : Bihar Assembly : किसी दूसरे जात के कोख से पैदा हुए हो का जी ....? विधानसभा में दलित समाज की चर्चा पर भड़के JDU विधायक, राजद के विधायक को लेकर कह दी यह बातें Tejashwi Yadav : नेता विरोधी दल सदन में नहीं हैं .... विधानसभा में आज भी नहीं पहुंचे तेजस्वी,स्पीकर ने पुकारा नाम तो सत्ता पक्ष ने ली चुटकी Bihar Assembly : सब कीजिए नमन जी ....,' CM नीतीश कुमार ने विपक्ष को कहा - आपलोग मोदी जी का नमन काहे नहीं करते है,आप भी कीजिए Bihar Assembly : नीतीश कुमार ने शीतकालीन सत्र में राज्यपाल अभिभाषण पर रखा बिहार के शिक्षा और स्वास्थ्य में किए गए विकास का पूरा ब्यौरा

Bihar News: साहब से अकेले मिलना काम हो जायेगा, महिला ने CO और राजस्व कर्मचारी पर लगाए गंभीर आरोप

Bihar News: बिहार में जमीन के दाखिल-खारिज को लेकर भ्रष्टाचार और अनियमितताओं की शिकायतें लगातार सामने आती रही हैं, लेकिन मुजफ्फरपुर जिले से एक चौंकाने वाला और शर्मनाक मामला सामने आया है.

Bihar News

29-May-2025 03:58 PM

By First Bihar

Bihar News: बिहार में जमीन के दाखिल-खारिज को लेकर भ्रष्टाचार और अनियमितताओं की शिकायतें लगातार सामने आती रही हैं, लेकिन मुजफ्फरपुर जिले से एक चौंकाने वाला और शर्मनाक मामला सामने आया है। यहां के मुशहरी अंचल के सीओ (अंचलाधिकारी) महेंद्र शुक्ला और राजस्व कर्मचारी अनुज कुमार पर एक महिला ने गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़िता काजल कुमारी ने आरोप लगाया है कि एक डिसमिल ज़मीन के दाखिल-खारिज के मामले में न केवल फर्जी कागज़ातों के आधार पर गड़बड़ी की गई, बल्कि उससे सीओ द्वारा अकेले में मिलने का दबाव भी बनाया गया।


इस गंभीर मामले में सीजेएम कोर्ट के आदेश पर दोनों आरोपितों के खिलाफ सदर थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। सदर थानाध्यक्ष अस्मित कुमार ने बताया कि कोर्ट से आदेश मिलने के बाद दरोगा राकेश कुमार को इस मामले का जांच अधिकारी (IO) नियुक्त किया गया है। उन्होंने कहा कि मामले की गंभीरता को देखते हुए हर पहलू की जांच की जा रही है, और आरोपियों से भी जल्द पूछताछ की जाएगी।


पीड़िता काजल कुमारी, जो कि खबड़ा गांव निवासी मुकेश शर्मा की पत्नी हैं, ने सीजेएम कोर्ट में परिवाद दायर किया था। आरोप है कि जब उन्होंने खबड़ा गांव में खरीदी गई ज़मीन का दाखिल-खारिज कराने के लिए आवेदन दिया, तो उसका मामला जानबूझ कर पेंडिंग रखा गया। आरोप के अनुसार, हल्का कर्मचारी उनके आवास पर पहुंचा और कहा कि दाखिल-खारिज तभी संभव है जब वह सीओ से अकेले में मिलेंगी। ऐसा न करने पर आवेदन को रिजेक्ट कर देने की धमकी दी गई।


इतना ही नहीं, एफआईआर में यह भी कहा गया है कि फर्जी दस्तावेज़ों के आधार पर उसी जमीन को किसी और के नाम दाखिल-खारिज कर दिया गया। यह न केवल कानून का उल्लंघन है बल्कि नारी गरिमा और भूमि अधिकारों पर सीधा हमला है। वर्तमान में सीओ महेंद्र शुक्ला का मोबाइल फोन बंद बताया जा रहा है और वे पुलिस के संपर्क में नहीं हैं। 


थानाध्यक्ष ने कहा कि सभी पक्षों से पूछताछ कर मामले में साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। प्रारंभिक जांच के बाद भ्रष्टाचार, महिला उत्पीड़न और फर्जीवाड़े से संबंधित धाराएं भी जोड़ी जा सकती हैं। यह मामला बिहार में भूमि प्रशासन की व्यवस्था और सरकारी कर्मियों की जवाबदेही पर एक बार फिर सवाल खड़े करता है। महिला के साथ हुए व्यवहार और भ्रष्टाचार की प्रकृति को देखते हुए राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा भी इस मामले में आंतरिक जांच शुरू किए जाने की मांग उठ रही है।