Bihar News: बिहार के इन शहरों में होगा सैटेलाइट टाउनशिप का निर्माण, नियमों की अधिसूचना जारी.. Bihar News: SIR पर सियासी घमासान! तेजस्वी को नोटिस भेजेंगे विजय सिन्हा, कहा- पहले खेल के मैदान से भागे थे अब राजनीति से भागेंगे Bihar News: सड़क हादसे में महिला की मौत, बेटे की हालत गंभीर Bihar News: वेतन न मिलने पर कर्मी ने मैनेजर की बाइक चुराई, पुलिस ने किया गिरफ्तार Tejashwi Yadav: तेजस्वी यादव का बड़ा ऐलान, बिहार विधानसभा चुनाव का कर सकते हैं बहिष्कार; इसी महीने ले सकते हैं फैसला Tejashwi Yadav: “मेयर और उनके देवर के दो-दो ईपिक नंबर, गुजरात के BJP नेता भी बिहार के वोटर बने”, चुनाव आयोग पर तेजस्वी का हमला INDvsPAK: "हमारे जवान घर वापस नहीं आते और हम क्रिकेट खेलने जाते हैं", एशिया कप पर बड़ी बात बोल गए हरभजन सिंह; मीडिया को भी लपेटा Bihar News: CBI की विशेष अदालत में सृजन घोटाले का ट्रायल शुरू, पूर्व DM वीरेन्द्र यादव पर आरोप तय Bihar News: अब बिहार सरकार नहीं बनाएगी नेशनल हाईवे, निर्माण और मरम्मत का जिम्मा NHAI के हवाले Bihar News: बिहार-झारखंड के इन शहरों के बीच फिर होगा स्पेशल ट्रेन का परिचालन, यात्रियों के लिए बड़ी राहत
15-May-2025 09:54 AM
By First Bihar
Bihar News: मुजफ्फरपुर के बीआरए बिहार विश्वविद्यालय को सत्र 2025-26 के लिए स्पेशल असिस्टेंस टू स्टेट्स फॉर कैपिटल एक्सपेंडिचर प्रोग्राम के तहत 10.43 करोड़ रुपये का अनुदान मिलने की संभावना है। विश्वविद्यालय ने इसके लिए बिहार राज्य उच्च शिक्षा परिषद को तीन प्रोजेक्ट की डीपीआर तैयार कर भेजी है। इस राशि से एक नया एकेडमिक भवन, प्रयोगशाला उपकरणों की खरीदारी, और पुस्तकालय का डिजिटलीकरण होगा। इसके अलावा, रूसा की राशि से वीसी सचिवालय और पवेलियन का निर्माण भी प्रस्तावित है।
विश्वविद्यालय को मिलने वाले 10.43 करोड़ रुपये का उपयोग तीन मुख्य परियोजनाओं में होगा:
नया एकेडमिक भवन: सोशल साइंस ब्लॉक के सामने खाली पड़ी जमीन पर 7 करोड़ रुपये की लागत से जी+3 क्षमता का एकेडमिक भवन बनेगा। यह भवन कई विभागों के लिए होगा, जहां क्लासरूम की जर्जर स्थिति को सुधारा जाएगा।
प्रयोगशाला उपकरण: 2.5 करोड़ रुपये से विभिन्न विभागों की प्रयोगशालाओं के लिए नए उपकरण खरीदे जाएंगे, जिससे शैक्षणिक और अनुसंधान कार्य बेहतर होंगे।
पुस्तकालय डिजिटलीकरण: 0.93 करोड़ रुपये से विश्वविद्यालय की लाइब्रेरी को डिजिटल बनाया जाएगा, जिससे छात्रों को ऑनलाइन संसाधनों तक पहुंच आसान होगी।
इस बारे में बात करते हुए विकास पदाधिकारी डॉ. जिवितेश पति त्रिपाठी ने बताया कि यह प्रस्ताव परिषद के परियोजना विभाग की मांग पर भेजा गया है, और स्वीकृति मिलने पर आधारभूत संरचना में बड़ा बदलाव होगा। वहीं, राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान की राशि से विश्वविद्यालय में वीसी सचिवालय और तीन पवेलियन का निर्माण होगा, जिसके लिए बिहार राज्य शैक्षणिक आधारभूत संरचना विकास निगम लिमिटेड जिम्मेदार होगा।
वीसी सचिवालय वीसी आवास कैंपस में जी+1 ढांचे में बनेगा, जिसमें निचले हिस्से में 60 लोगों की क्षमता वाला सेमिनार हॉल और वेटिंग रूम, ऊपर कुलपति का कार्यालय, और एक लिफ्ट होगी। पीजी थ्री छात्रावास के सामने खाली जमीन पर पवेलियन बनेगा, जहां खेल गतिविधियों के लिए पिच, बाउंड्री, और दर्शक दीर्घा होगी। कुल 2.61 करोड़ रुपये की लागत से यह निर्माण होगा।
इसके अलावा विश्वविद्यालय ने पीजी महिला छात्रावास में रहने वाली छात्राओं के लिए भी खेल सुविधाओं का प्रस्ताव तैयार किया है। छात्रावास के खाली स्थान पर एक पवेलियन बनेगा, जिसमें रनिंग ट्रैक, बास्केटबॉल कोर्ट, वॉलीबॉल कोर्ट, और बैडमिंटन कोर्ट जैसी सुविधाएं होंगी। इस पर भी 2.61 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इसके अलावा, आवासीय क्वार्टर में पोखर के पास मंदिर के आसपास खाली जगह का सौंदर्यीकरण होगा, ताकि परिसर का स्वरूप बेहतर हो।