मर्डर या सुसाइड? बिहार में युवक–युवती की संदिग्ध हालत में मिली लाश, एकसाथ दो शव मिलने से सनसनी मर्डर या सुसाइड? बिहार में युवक–युवती की संदिग्ध हालत में मिली लाश, एकसाथ दो शव मिलने से सनसनी बिहार पुलिस और STF का बड़ा एक्शन: हार्डकोर नक्सली मोहन महतो गिरफ्तार, लंबे समय से दे रहा था चकमा बिहार पुलिस और STF का बड़ा एक्शन: हार्डकोर नक्सली मोहन महतो गिरफ्तार, लंबे समय से दे रहा था चकमा Bihar News: बिहार में मॉब लिंचिंग की घटनाओं पर अल्पसंख्यक आयोग सख्त, मुख्य सचिव और DGP से मांगा जवाब Bihar News: बिहार में मॉब लिंचिंग की घटनाओं पर अल्पसंख्यक आयोग सख्त, मुख्य सचिव और DGP से मांगा जवाब Bihar School News: बिहार के इन जिलों में 8वीं तक के सभी स्कूल इस दिन तक बंद, DM ने जारी किया आदेश Bihar School News: बिहार के इन जिलों में 8वीं तक के सभी स्कूल इस दिन तक बंद, DM ने जारी किया आदेश Bihar Weather Update: बिहार में मकर संक्रांति तक ठंड से राहत नहीं, मौसम विभाग ने 30 जिलों में जारी किया कोल्ड-डे का ऑरेंज अलर्ट Bihar Weather Update: बिहार में मकर संक्रांति तक ठंड से राहत नहीं, मौसम विभाग ने 30 जिलों में जारी किया कोल्ड-डे का ऑरेंज अलर्ट
03-Jan-2026 01:30 PM
By MANOJ KUMAR
Vigilance Action in Bihar: बिहार में भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने शनिवार को एक बड़ी कार्रवाई की है। निगरानी की टीम ने मुजफ्फरपुर के जिला कृषि पदाधिकारी (DAO) सुधीर कुमार को उनके निजी आवास से 19,000 रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। सुधीर कुमार के पास वर्तमान में परियोजना निदेशक (आत्मा) और सहायक निदेशक (शस्य), तिरहुत प्रमंडल का अतिरिक्त प्रभार भी था।
2 लाख रुपये की मांगी गई थी घूस
मिली जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामला कृषि विभाग के एक निविदा कर्मी (कॉन्ट्रैक्ट कर्मचारी) संतोष कुमार के पुनर योगदान (Re-joining) से जुड़ा है। संतोष कुमार से उनकी सेवा विस्तार और दोबारा ज्वाइनिंग के बदले जिला कृषि पदाधिकारी सुधीर कुमार ने 2 लाख रुपये की रिश्वत की मांग की थी। आर्थिक तंगी से जूझ रहे कर्मी ने अपनी नौकरी बचाने के लिए किसी तरह पैसों का इंतजाम करना शुरू किया।
पत्नी के गहने और गाड़ी बेचकर दी थी पहली किस्त
पीड़ित संतोष कुमार ने बताया कि रिश्वत की भारी रकम चुकाने के लिए उसे अपनी जमा-पूंजी के साथ-साथ घर की कीमती चीजें भी बेचनी पड़ीं। संतोष ने 5 दिसंबर को सुधीर कुमार को 1,81,000 रुपये की पहली किस्त दी थी। यह रकम उसने बैंक से लोन लेकर, अपनी पत्नी के गहने गिरवी रखकर और अपनी गाड़ी बेचकर जुटाई थी। इतनी बड़ी रकम देने के बाद भी सुधीर कुमार बाकी बचे 19,000 रुपये के लिए संतोष पर लगातार दबाव बना रहे थे।
निगरानी की जाल में फंसे पदाधिकारी
बार-बार के मानसिक दबाव से परेशान होकर संतोष कुमार ने 11 दिसंबर को पटना स्थित निगरानी विभाग में इसकी लिखित शिकायत दर्ज कराई। विभाग ने मामले का सत्यापन कराया और शिकायत सही पाए जाने पर एक विशेष टीम का गठन किया गया। योजना के मुताबिक, शनिवार को जैसे ही संतोष कुमार शहर के चर्च रोड स्थित सुधीर कुमार के निजी आवास पर रिश्वत के बचे हुए 19,000 रुपये देने पहुंचे, पहले से घात लगाए बैठी निगरानी की टीम ने उन्हें रंगे हाथों दबोच लिया।
निगरानी के डीएसपी ने की पुष्टि
मामले की जानकारी देते हुए निगरानी विभाग के डीएसपी मिथिलेश कुमार ने बताया कि आरोपी अधिकारी को घूस की राशि के साथ गिरफ्तार किया गया है। उनके आवास की भी तलाशी ली जा रही है ताकि अन्य आय से अधिक संपत्ति के दस्तावेजों का पता लगाया जा सके। गिरफ्तारी के बाद टीम आरोपी को लेकर पटना रवाना हो गई है, जहाँ उन्हें विशेष निगरानी अदालत में पेश किया जाएगा।