ब्रेकिंग न्यूज़

गयाजी में किसान सम्मेलन का आयोजन, सूरज यादव ने किसानों की आवाज़ बनने का लिया संकल्प थाने के लॉकअप से फरार कैदियों को पुलिस ने दबोचा, चौकीदार और OD ऑफिसर पर सहरसा SP ने की कार्रवाई बाढ़ पीड़ितों के लिए मुआवजे की मांग: अनशन के दौरान RJD नेता की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में मिलने पहुंचे मनोज झा मुजफ्फरपुर: कॉलेज प्राचार्या पर महिला कर्मी की पिटाई और वसूली का आरोप, मानवाधिकार आयोग पहुंचा मामला पूर्णिया में NSD का नाट्य उत्सव: विद्या विहार स्कूल में 21-22 सितम्बर को विशेष प्रस्तुतियाँ बिहार में चुनावी सरगर्मी हुई तेज: शाह-नीतीश की मुलाकात के बाद JDU ने की बैठक, राहुल और तेजस्वी पर साधा निशाना अमित शाह का बेगूसराय दौरा, राहुल-लालू-तेजस्वी पर साधा जमकर निशाना पटना के गर्दनीबाग में 28.66 करोड़ से बनेगा आधुनिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, क्रिकेट की 15 पिचों समेत जिम-हॉल की सुविधा BIHAR NEWS : 'एक दिन एक घंटा एक साथ’, बिहार में ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान शुरू, गंगा तटवर्ती जिलों में पहुँचेगा स्वच्छता संदेश कल BJP के किस नेता का नंबर..? प्रशांत किशोर चौथा किस्त जारी करेंगे, दावा- जो फड़फड़ा रहा वो धाराशाई होकर गिर जाएगा

परीक्षा के दौरान प्रोफेसर ने छात्र से बनवाई खैनी, वीडियो वायरल होने के बाद कॉलेज प्रशासन ने मांगा स्पष्टीकरण

मुंगेर के रामस्वारथ कॉलेज में परीक्षा हॉल में एक प्रोफेसर द्वारा छात्र से खैनी बनवाकर खाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल मामले की जांच शुरू कर दी गयी है। उक्त प्रोफेसर से स्पष्टीकरण मांगा गया है।

bihar

29-May-2025 03:40 PM

By First Bihar

MUNGER: मुंगेर जिले के तारापुर स्थित रामस्वारथ कॉलेज में एक विवादित वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक प्रोफेसर परीक्षा कक्ष में बैठे एक छात्र से खैनी (तंबाकू) बनवाकर उसे खुद खाते हुए नजर आ रहा है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि परीक्षा हॉल में कई छात्र मौजूद हैं और उनमें से एक छात्र हाथ की हथेली पर तंबाकू मल रहा है। इसके बाद वह तंबाकू प्रोफेसर को थमा देता है, जिसे शिक्षक उठाकर खा लेते हैं।


जांच पड़ताल के बाद पता चला है कि यह वीडियो कुछ दिन पहले का है और उस समय रामस्वारथ कॉलेज में आंतरिक परीक्षा चल रही थी। वायरल वीडियो की वजह से कॉलेज प्रशासन में हलचल मच गई है। इस मामले पर कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य, डॉ. उदय शर्मा ने बताया कि उन्हें इस वीडियो के बारे में हाल ही में जानकारी मिली है। उन्होंने पुष्टि की है कि वीडियो में दिख रहे प्रोफेसर का नाम प्रोफेसर शर्मा राम है, जो राजनीतिक विज्ञान विभाग में कार्यरत हैं। प्राचार्य ने आगे कहा कि वीडियो सामने आने के बाद प्रोफेसर शर्मा राम से स्पष्टीकरण मांगा गया है। उनके जवाब मिलने के बाद कॉलेज प्रशासन उचित कार्रवाई करेगा।


वायरल वीडियो से उठे सवाल

इस घटना ने न केवल छात्रों और अभिभावकों के बीच चिंता बढ़ा दी है, बल्कि शिक्षण संस्थानों में अनुशासन और शालीनता के मुद्दे को भी उजागर किया है। परीक्षा के दौरान इस तरह का व्यवहार न सिर्फ अनुचित है, बल्कि यह शिक्षा प्रणाली की गरिमा को भी ठेस पहुंचाता है। प्राचार्य ने स्पष्ट किया है कि इस मामले की जांच पूरी गंभीरता से की जाएगी और यदि शिक्षक की भूमिका प्रमाणित होती है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही कॉलेज प्रशासन सभी छात्रों को परीक्षा के दौरान अनुशासन बनाए रखने की अपील भी कर रहा है।


दरअसल मामला मुंगेर के तारापुर स्थित रामस्वारथ कॉलेज के प्रोफेसर शर्मा राम से जुड़ा हुआ है। प्रोफेसर साहब का वायरल वीडियो कुछ दिन पहले का बताया जा रहा है। उस वक्त कॉलेज में आंतरिक परीक्षा चल रही थी। उस वक्त उन्होंने परीक्षा दे रहे एक छात्र को खैनी बनाने के लिए कहा था। प्रोफेसर के ऐसा कहने के बाद छात्र परीक्षा भवन में ही खैनी बनाने लगा और खैनी मे चूना मिलाकर रगड़ने के बाद प्रोफेसर साहब के सामने दिया। जिसके बाद प्रोफेसर उसकी हथेली से खैनी उठाकर खाते नजर आए। 


इस दौरान किसी ने वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। देखते ही देखते यह वीडियो तेजी से वायरल हो गया। इधर इस पूरे मामले में कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉक्टर उदय शर्मा ने बताया कि वीडियो में दिख रहे शिक्षक का नाम प्रोफेसर शर्मा राम है। जो राजनीतिक विज्ञान के प्रोफेसर हैं। वीडियो सामने आने के बाद प्रोफेसर से स्पष्टीकरण मांगा गया है। स्पष्टीकरण का जवाब मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।