ब्रेकिंग न्यूज़

लोक आस्था का महापर्व छठ का तीसरा दिन, समाजसेवी अजय सिंह ने परिवार के साथ डूबते सूर्य को दिया अर्घ्य बगहा में पुलिस की बड़ी कार्रवाई: धनहा और भितहा में अवैध हथियार बरामद, चार आरोपी गिरफ्तार लोक आस्था का महापर्व छठ: युवा चेतना के सुप्रीमो ने व्रतियों के बीच बांटी साड़ी और सूप, कहा-छठ सामाजिक न्याय का प्रतीक BIHAR NEWS: मोकामा में गंगा नदी फिर बनी मौत का कुंड : छठ पूजा का जल लेने गया किशोर डूबा, पिछले तीन साल में सौ से अधिक लोग गंवा चुके जान Election Commission : चुनाव आयोग आज SIR को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा। देशभर में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण की घोषणा, अगले हफ्ते से प्रक्रिया शुरू होगी। Bihar News : गैस सिलेंडर लीक से लगी आग, छठ पूजा की तैयारी कर रही दो महिलाएं समेत तीन लोग झुलसे Bihar Election 2025 : तेजस्वी और राहुल से आगे निकले CM नीतीश कुमार, बढ़ सकती है महागठबंधन की टेंशन; आधी आबादी को लेकर तैयार हुआ ख़ास प्लान Bihar politics scandal : राजद नेता का बार डांसर संग अश्लील वीडियो वायरल, बोले– "सलमान खान भी डांस करते हैं, हमने कौन सा ग़लत किया" Bihar Politics : राहुल गांधी की बिहार से दूरी पर कांग्रेस में असमंजस, जानिए कांग्रेस बना रही कोई नई रणनीति या फिर सच में है नाराजगी का संकेत? Bihar Election 2025 : "मैं भी राजनीति छोड़ दूंगा...” बाहुबली पूर्व विधायक अनंत सिंह का बड़ा बयान,कहा - नहीं हुआ यह काम तो ....

मधुबनी में मुखिया के घर पर 3 दर्जन बदमाशों ने किया हमला, ग्रामीणों ने 6 को दबोचा, मोबाइल और बाइक बरामद

मधुबनी के पंडौल प्रखंड के पचाढ़ी पंचायत में मुखिया दशरथ झा के घर पर तीन दर्जन बदमाशों ने हमला किया। ग्रामीणों ने 6 अपराधियों को पकड़ पुलिस को सौंपा। अवैध गतिविधियों को लेकर हमला किया गया था।

Bihar

28-Aug-2025 09:20 PM

By First Bihar

MADHUBANI: बिहार के मधुबनी जिले से बड़ी खबर आ रही है, जहां पंडौल प्रखंड के पचाढ़ी पंचायत के मुखिया दशरथ झा के घर पर करीब तीन दर्जन बदमाशों ने हमला बोल दिया। इस दौरान आधा दर्जन अपराधी ग्रामीणों के हत्थे चढ़ गया। जिन्हे पुलिस के हवाले किया गया। 5 बाइक और 4 मोबाइल भी पुलिस को सौंपा गया। पीड़ित मुखिया ने 6 नामजद सहित 30 अज्ञात बदमाशों पर पंडौल थाने में प्राथमिक दर्ज करायी। सभी बदमाश गांव में अवैध कारोबार और अपराधिक घटना को अंजाम देने और इलाके में वर्चस्व स्थापित करने के लिए मुखिया के घर पर हमला किया। 


ग्रामीणों में खासा आक्रोश

मधुबनी जिले के पंडौल प्रखंड के पचाढ़ी  पंचायत के मुखिया दशरथ झा के पचाढी गांव में घर पर  कई दर्जनों बदमाशों ने पंचायत में अवैध गतिविधि और अपराधिक वारदातों को अंजाम देने केलिए वर्चस्व कायम करने केलिए बंदूक से लैस होकर  जानलेवा हमला करने का प्रयास किया । इस दौरान आधा दर्जन बदमाश ग्रामीणों के हत्थे चढ़ गए ।


इसे लेकर मुखिया दशरथ झा के द्वारा पंडौल  थाना को एक लिखित आवेदन दिया है जिसमें कहा है कि बीते 26 अगस्त को दिन के 11:00 में दिनदहाड़े तीन दर्जन से ज्यादा बदमाशों ने घर पर हमला कर दिया जिसके बाद हल्ला सुन भारी संख्या में ग्रामीण जुट गए इसके बाद कई बदमाश हाथों में बंदूक लहराते हुए भाग निकले वहीं गिरते-पड़ते  छह बदमाश ग्रामीणों के हत्थे चढ़ गए जिनमें पांच मोटरसाइकिल और चार मोबाइल को ग्रामीणों ने अपने कब्जे में ले लिया. घटना की सूचना मुखिया और ग्रामीणों के द्वारा पंडौल  थाने के थाना अध्यक्ष नदीम को दी गई सूचना पाकर पंडौल  थाना से पुलिस अधिकारी के साथ पुलिस बल पहुंचे और ग्रामीणों के कब्जे से 6 बदमाशों को अपने हिरासत में ले लिया ।


सभी बदमाशों की पहचान की गई जिसमें एक बदमाश पचाढी गांव के राधेश्याम साह के पुत्र लूटन साह, दूसरा दरभंगा जिला के भालपट्टी थाना क्षेत्र के दुलारपुर निवासी संतोष मंडल के पुत्र सागर मंडल ,तीसरा पंडौल  थाना क्षेत्र के कमलाबारी निवासी सुधीर राम के पुत्र कृष्ण कुमार , चौथा पंडौल  थाना क्षेत्र के सरसोंपहि  के हाटी चौक निवासी उपेंद्र चौधरी के पुत्र राजेंद्र चौधरी, पांचवा  सरसोंपाही के हाटी चौक निवासी शिवनंदन कामती के पुत्र ध्रुव कामती और छठ्ठा कमलाबारी निवासी शिवकुमार राम के पुत्र सुजीत कुमार के रूप में की गई है । मुखिया दशरथ झा के आवेदन पर पंडौल थाना में आधा दर्जन नामजाद सहित 25 30 अज्ञात बदमाशों पर बीएनएस  की विभिन्न धाराओं की तहत कांड संख्या 191/25 दर्ज कर पुलिस छानबीन में जुटी है ।


पुलिस से सुरक्षा की मांग

मामले को लेकर मुखिया महासंघ में आक्रोश व्याप्त है । इसको लेकर पंडौल प्रखंड के मुखिया महासंघ के नेता मुखिया राम कुमार यादव , मुखिया दिलीप झा , मुखिया केदार झा ,मुखिया मुन्ना पूर्वे , मुखिया कबीरउद्दीन , मुखिया धर्मेंद्र राम ,मुखिया प्रतिनिधि दीपक साह ,अनिल राय ,गोपाल झा , जेडीयू नेता कन्हैया झा ,पंचायत समिति हेमंत सिंह इत्यादि ने पंडौल थाना अध्यक्ष नदीम से मिलकर जन प्रतिनिधियों को सहयोग व सुरक्षा प्रदान करने की गुहार लगाई जिस पर थाना अध्यक्ष नदीम ने क्षेत्र में बदमाशों पर लगाम कसने का आश्वाशन दिया ।

मधुबनी से कुमार गौरव की रिपोर्ट