ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar weather: पछुआ हवा से बिहार में बढ़ी ठंड, कई जिलों में कोल्ड डे; अगले 4 दिनों तक राहत नहीं BiG BREAKING: जमुई में स्वर्ण व्यवसाई से 50 लाख की लूट, विरोध करने पर मारी गोली, थाने से महज 300 मीटर की दूरी पर घटना बेंगलुरु में गैस रिसाव से लगी आग, बिहार के 5 युवक झुलसे, 2 की हालत गंभीर रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली घटना: मामा ने भांजे का किया अपहरण, बेचने के इरादे से भेजा दिल्ली बिहार में 21 जनवरी तक चलेगा एग्री स्टैक महाअभियान: यूनिक किसान ID से PM किसान सहित सभी योजनाओं का मिलेगा सीधा लाभ खगड़िया समाहरणालय हंगामा मामले में 8 पुलिसकर्मी सस्पेंड, 82 नामजद पर केस दर्ज, राजद नेता समेत 14 गिरफ्तार हर खेत तक पहुंचेगा सिंचाई का पानी: 4 साल में 1305 योजनाएं पूरी, 2280 योजनाओं से बदलेगी खेती की तस्वीर Patna Science City: जहां बच्चे खुद वैज्ञानिक बन जाते हैं, रॉकेट उड़ाते हैं और विज्ञान मुस्कुराता है बिहार में प्लग एंड प्ले मॉडल से औद्योगिक क्रांति: 20 नई फैक्ट्रियों से 1187 रोजगार, नीतीश कुमार के इंडस्ट्रियल हब का सपना साकार पटना के ISKCON मंदिर से अगवा युवक बरामद, सचिवालय में नौकरी के नाम पर करोड़ों की ठगी का खुलासा

पटना और गया के बाद मधुबनी कोर्ट को मिली बम से उड़ाने की धमकी, बढ़ाई गई सुरक्षा

मधुबनी सिविल कोर्ट को ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया। कोर्ट परिसर को तुरंत खाली कराया गया और डॉग स्क्वायड व बम स्क्वायड की मदद से सघन तलाशी अभियान चलाया गया। पुलिस और प्रशासन अलर्ट मोड में है।

bihar

08-Jan-2026 09:05 PM

By First Bihar

MADHUBANI: गया और पटना के बाद मधुबनी में गुरुवार शाम करीब 4 बजकर 9 मिनट पर ईमेल मेल के द्वारा मधुबनी सिविल कोर्ट को उड़ाने की धमकी दी गयी। धमकी मिलने के तुरंत बाद कोर्ट के अंदर और बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई और पूरे कोर्ट परिसर को खाली कराया गया।


कोर्ट परिसर में पुलिस एवं सुरक्षाकर्मी अग्नीशमन दस्ता के जवानों के अतिरिक्त बल की तैनाती की गई। साथ ही मौके पर डॉग और बम स्क्वायर्ड की टीम को भी बुलाया गया। कोई भी पुलिस या प्रशासन के अधिकारी इस मामले पर कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हुए। लेकिन मामले को लेकर मधुबनी सिविल कोर्ट के वकील अजय कुमार झा "यश" ने बताया कि कोर्ट परिसर को बम से उड़ाने की धमकी के बाद पुलिस  द्वारा पूरा कोर्ट परिसर खाली कराया गया। 


इस मामले को लेकर विशेष जानकारी पुलिस या प्रशासन के वरीय पदाधिकारी ही दे सकते हैं। हालांकि पुलिस द्वारा इस मामले की सूचना देने और बम की जानकारी के बाद उसकी तलाशी से कोर्ट परिसर में चारों ओर अफरा-तफरी का माहौल हो गया। वही पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी देर शाम तक कैंप लगाकर मामले की तहकीकात एवं चप्पे चप्पे की छानबीन में जुटे हुए हैं।


एसपी योगेंद्र कुमार समाहरणालय कक्ष में चल रही मीटिंग को छोड़कर सदर डीएसपी अमित कुमार यातायात डीएसपी सुजीत कुमार सहित कई पुलिस अधिकारियों के साथ मधुबनी कोर्ट पहुंच गये और जिला एवं सत्र न्यायाधीश के कार्यालय कक्ष में उनसे मुलाकात कर बम होने की बातों की समीक्षा की। एसपी योगेंद्र कुमार ने कहा कि पूरे कोर्ट परिचय के डॉग स्क्वायड की टीम के द्वारा सदन तलाशी अभियान चलाई जाएगी इसके बाद ही पता चल पाएगा कि आखिर माजरा क्या है वैसे सूचना का भी सत्यापन किया जा रहा है .