Paper Leak Case: पटना से पकड़े गए परीक्षा माफिया संजय कुमार प्रभात पर शिकंजा, रिमांड पर लेगी EOU Paper Leak Case: पटना से पकड़े गए परीक्षा माफिया संजय कुमार प्रभात पर शिकंजा, रिमांड पर लेगी EOU Bihar News: ED ने बिहार के पूर्व DIG की 1.5 करोड़ की संपत्ति जब्त की, मनी लॉन्ड्रिंग केस में एक्शन Bihar News: ED ने बिहार के पूर्व DIG की 1.5 करोड़ की संपत्ति जब्त की, मनी लॉन्ड्रिंग केस में एक्शन Bihar Road Accident: बिहार में तेज रफ्तार वाहन ने स्कूल से लौट रहे छात्र को उड़ाया, नाबालिग ने एम्बुलेंस में तोड़ा दम Bihar Vidhansabha Chunav: बिहार के चार विधानसभा सीटों के नतीजों पर सवाल, चुनाव हारे उम्मीदवारों ने हाईकोर्ट में दी चुनौती Bihar Vidhansabha Chunav: बिहार के चार विधानसभा सीटों के नतीजों पर सवाल, चुनाव हारे उम्मीदवारों ने हाईकोर्ट में दी चुनौती Bihar News: बिहार में बंद होगा गुंडा बैंक, टेक्नोलॉजी से अपराध और अपराधियों पर लगेगा लगाम; गृहमंत्री सम्राट चौधरी ने दिए निर्देश Bihar News: बिहार में बंद होगा गुंडा बैंक, टेक्नोलॉजी से अपराध और अपराधियों पर लगेगा लगाम; गृहमंत्री सम्राट चौधरी ने दिए निर्देश Bihar Teacher News: बिहार में 195 हेडमास्टर और 585 शिक्षकों की सैलरी रोकने का आदेश, शिक्षा विभाग ने क्यों ले लिया सख्त फैसला?
27-Apr-2025 12:06 PM
By First Bihar
LAKHISARAI: कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले से पूरा देश में लोगों में गुस्सा है। आतंकियों की बर्बरता के खिलाफ पूरे देश में लोग विरोध जता रहे हैं। बिहार में विपक्षी पार्टियों ने पटना समेत हर जिले में प्रदर्शन किया है, लेकिन पहलगाम हमले के खिलाफ RJD के एक प्रदर्शन में ऐसा कांड हो गया है, जिससे पार्टी की भरी फजीहत हो रही है।
लखीसराय में हुआ वाकया
दो दिन पहले बिहार के लखीसराय में राष्ट्रीय जनता दल के नेताओं ने पहलगाम हमले के विरोध में कैंडल मार्च निकाला था। RJD के इस मार्च में शामिल कुछ लोगों द्वारा 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे लगाए जाने की बात सामने आ रही है। आरजेडी के कैंडल मार्पाच में किस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
वैसे फर्स्ट बिहार इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है, लेकिन राजद के नेता खुद मान रहे है कि नारे लगे थे। एक समाचार चैनल से इस वीडियो को लेकर हुई बातचीत में राजद के लखीसराय जिलाध्यक्ष ने माना कि नारे लगे थे हालांकि उन्होंने ये सफाई दी है कि गलती से ये नारे लग गए थे।
पुलिस ने शुरू की जांच
लखीसराय पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक ये पूरा मामला और वायरल वीडियो की जानकारी पुलिस को भी मिली है। पुलिस इस पूरे मामेल की जांच पड़ताल में जुट गई है, जो वीडियो वायरल हुआ है उसमें राजद के कुछ कार्यकर्ता मौजूद हैं और वहीं पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगे। इस वीडियो को लेकर एक चैनल' से बातचीत में RJD के लखीसराय जिलाध्यक्ष कालीचरण दास ने सफाई दी है। <
RJD जिलाध्यक्ष ने ऐसे मारी पलटी
एक न्यूज चैनल से बातचीत के दौरान पहले तो RJD के जिलाध्यक्ष कालीचरण दास ने ये मानने से इनकार कर दिया कि उनकी पार्टी के कैंडल मार्च के दौरान पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए गए थे। उन्होंने कहा कि ये विरोधियों की साजिश है और सरासर गलत बोला जा रहा है कि पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए गए हैं, लेकिन जब न्यूज चैनल के रिपोर्टर ने जिलाध्यक्ष को वह वीडियो दिखाया तब उनको कोई जवाब नहीं सुझा। उन्होंने कहा कि नहीं, नहीं, किसी ने गलती से ऐसा नारा लगा दिया था।
RJD के जिलाध्यक्ष कालीचरण दास ने माना कि वे खुद भी इस कैडल मार्च में खुद मौजूद थे। वीडियो दिखने के उन्होंने सफाई दी कि हां, गलती से ऐसा हो गया है। जिलाध्यक्ष बोले - उसको कहा गया था वीडियो को डिलीट करने के लिए, लेकिन वीडियो को रख दिया गया।
नारा लगाने वाले पर कार्रवाई नहीं
RJD के जिलाध्यक्ष कालीचरण दास से जब ये पूछा गया कि क्या पार्टी ने इस मामले में कोई कार्रवाई की है? उनका जवाब आया कि ऐसा गलती से हो गया है। पार्टी उस पर कार्रवाई कर रही है। नारा लगाने वाले ने माफी मांगी है और कहा है कि गलती से मुंह से निकल गया था।
RJD जिलाध्यक्ष की सफाई है कि यह गलती से हुआ है और उनको कहा गया था कि इसे डिलीट कर दीजिए, लेकिन पार्टी के मीडिया प्रभारी विनय कुमार उसको डिलीट नहीं कर सके। किसी एक शख्स ने गलती से नारा लगा दिया था। RJD जिलाध्यक्ष ने कहा कि कैंडल मार्च में शामिल सभी लोगों ने ऐसा नारा नहीं लगाया था। हिन्दुस्तान जिंदाबाद का नारा लगाने के दौरान गलती से पाकिस्तान का नाम आ गया था।