ब्रेकिंग न्यूज़

10 साल तक JE पद पर काम, लेकिन डिग्री निकली फर्जी, खगड़िया नगर परिषद में बड़ा घोटाला उजागर बेगूसराय में करंट से चाचा-भतीजी की मौत, ई-रिक्शा चार्ज करते समय हुआ हादसा BIHAR: अवैध खनन के खिलाफ खान एवं भूतत्व विभाग की कार्रवाई, 7 दिन में 1000 से ज्यादा जगहों पर छापेमारी पटना SSP की टीम में होंगे 'ऑपरेशन स्पेशलिस्ट' ! नक्सलियों-कुख्यातों पर काल बनकर किया है प्रहार...अब अपराधियों के लिए आफत बनेंगे ''अफसर हुसैन'' BIHAR: पागल कुत्ते ने 50 से अधिक लोगों को काटा, गुस्साए लोगों ने लाठी-डंडे से पीटकर मार डाला Bihar News: स्टेट हाइवे में तब्दील होगी बिहार की यह सड़क, इन 3 जिलों के लोगों को होगा विशेष लाभ मुंगेर में बिजली विभाग के खिलाफ सड़क पर प्रदर्शन, शॉर्ट सर्किट से गुस्साए लोगों ने किया हंगामा Bihar News: बिहार के इस जिले में लगने जा रही टेक्सटाइल इंडस्ट्री, खर्च होंगे ₹400 करोड़ कांग्रेस की दुर्गति: 'अल्लावरू' ऐसे औंधे मुंह गिरे, अब रैली कराने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे !....तो बक्सर में सुपर फ्लॉप रैली के नायक बन कर उभरे बिहार प्रभारी ? महिला डांसर को बंधक बनाकर सरेआम बेल्ट से पीटने का वीडियो वायरल, न्याय के लिए दर-दर भटक रही पीड़िता

Bihar Politics: डिप्टी CM और ललन सिंह के क्षेत्र में जाकर प्रशांत किशोर ने की इन 5 मुद्दों पर चर्चा, तेजप्रताप की चुटकी लेते हुए चिराग पर भी बोले

Bihar Politics: रविवार को लखीसराय के सूर्यगढ़ा में प्रशांत किशोर ने बिहार की जनता से उनके बच्चों के भविष्य के लिए वोट करने की अपील की है। नीतीश, लालू, मोदी पर वादाखिलाफी का लगाया आरोप। चिराग पासवान से कहा "छोड़ो NDA"...

Bihar Politics

28-Jul-2025 12:54 PM

By First Bihar

Bihar Politics: जन सुराज अभियान के संस्थापक प्रशांत किशोर ने 27 जुलाई को लखीसराय के सूर्यगढ़ा में अपनी बिहार बदलाव यात्रा के तहत एक जनसभा को संबोधित किया। जहाँ पब्लिक हाई स्कूल मैदान में उमड़ी भारी भीड़ के सामने उन्होंने बिहार की राजनीति और शासन व्यवस्था पर तीखा हमला बोला है।


साथ ही शिक्षा, रोजगार, स्वास्थ्य, ग्राम विकास और जनता की भागीदारी जैसे पांच प्रमुख मुद्दों पर अपनी योजना वहां मौजूद लोगों के सामने पेश की। किशोर ने इस दौरान बिहार की जनता से जाति-धर्म से ऊपर उठकर अपने बच्चों के भविष्य के लिए वोट करने की अपील की और नीतीश कुमार, लालू प्रसाद यादव तथा नरेंद्र मोदी पर वादाखिलाफी का आरोप भी लगाया। जबकि उन्होंने लोजपा (रामविलास) नेता चिराग पासवान को NDA सरकार छोड़ने की सलाह दे दी और RJD नेता तेज प्रताप यादव की पीली टोपी पर हल्के-फुल्के अंदाज में चुटकी भी ली।


जनता से अपील 

प्रशांत किशोर ने इस जनसभा में कहा है कि “बिहार की जनता को अब नेताओं के चेहरों पर नहीं, बल्कि अपने बच्चों के चेहरों को देखकर वोट करना चाहिए। चाहे नीतीश हों, लालू हों या मोदी, इन सभी ने वादे तो किए, लेकिन न बच्चों को अच्छे स्कूल मिले, न ही रोजगार की व्यवस्था ठीक प्रकार से हो पाई।” उन्होंने बिहार के 50 लाख से अधिक युवाओं के पलायन का जिक्र करते हुए यह भी पूछा है कि “क्या आपका सपना था कि आपके बच्चे दिल्ली, पंजाब, हरियाणा या गुजरात में 10-12 हजार रुपये की मजदूरी करें? जन सुराज बिहार में सम्मानजनक रोजगार देने के लिए खड़ा हुआ है। बिहार की जनता अब उन नेताओं को पहचान ले, जो दशकों से उन्हें ठगते आए हैं।"


चिराग पासवान को सलाह

इसके अलावा लोजपा (रामविलास) नेता और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के हालिया बयान “मुझे दुख है कि मैं इस सरकार का हिस्सा हूँ,” पर टिप्पणी करते हुए किशोर ने कहा है कि “अगर चिराग जी को बिहार में अपराध और भ्रष्टाचार से सचमुच दुख है तो उन्हें NDA सरकार से अलग हो ही जाना चाहिए। सत्ता में रहकर आलोचना करना दोहरा चरित्र है और जनता अब इसे समझ रही है।” बता दें कि प्रशांत किशोर ने यह भी दावा किया है कि जन सुराज के दबाव के कारण ही NDA के सहयोगी दल अब सरकार की खामियों पर बोलने को मजबूर हैं। किशोर ने चिराग के इस बयान को बिहार की जनता की नाराजगी का परिणाम भी बताया।


तेज प्रताप की पीली टोपी पर चुटकी

वहीं, किशोर ने RJD नेता तेज प्रताप यादव के पीली टोपी पहनने पर पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए मजाकिया अंदाज में कहा “जो भी पीली टोपी पहनता है, वह जन सुराज में नहीं आया है। तेज प्रताप जी से पूछिए कि वे कब हरा पहनते हैं और कब पीला। जन सुराज का रंग पीला है लेकिन हर पीली टोपी जन सुराज नहीं है।” उन्होंने कहा कि बदलाव चाहने वालों की पहचान रंग से नहीं बल्कि उनकी नीयत से होगी।


जन सुराज के पांच मुख्य एजेंडे

प्रशांत किशोर ने अपनी इस जनसभा में जन सुराज के पांच प्रमुख एजेंडों पर विस्तार से चर्चा की है जो बिहार के विकास और शासन में बदलाव का आधार बनेंगे:

1. शिक्षा में सुधार: सरकारी स्कूलों को केवल मध्याह्न भोजन केंद्र नहीं बल्कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का केंद्र बनाया जाएगा। शिक्षकों की भर्ती और प्रशिक्षण पर जोर दिया जाएगा।

2. स्थानीय रोजगार: हर जिले में कौशल-आधारित उद्योग और छोटे रोजगार केंद्र स्थापित किए जाएंगे ताकि युवाओं को बिहार में ही रोजगार मिले और पलायन रुके।

3. स्वास्थ्य सेवाएं: प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को आधुनिक उपकरणों और डॉक्टरों से लैस किया जाएगा, ताकि गरीबों को स्थानीय स्तर पर बेहतर इलाज मिल सके।

4. ग्राम विकास: प्रत्येक पंचायत में पानी, नाली, सड़क और इंटरनेट जैसी बुनियादी सुविधाएं सुनिश्चित की जाएंगी ताकि गाँवों का जीवन स्तर सुधरे।

5. जनता का राज: पंचायत से लेकर विधानसभा तक ईमानदार और जवाबदेह नेतृत्व का चयन होगा, जिसमें जनता की सीधी भागीदारी होगी।


बताते चलें कि सूर्यगढ़ा में हुई इस जनसभा की अध्यक्षता जन सुराज के जिला अध्यक्ष रसपति पांडेय ने की। इस दौरान वहां बिहार प्रदेश सचिव अमित सागर, उपाध्यक्ष करण भाई मुन्न, सूर्यगढ़ा प्रखंड अध्यक्ष बालेश्वर साह और जिला उपाध्यक्ष माधुरी चौधरी भी उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम की शुरुआत में गायक सुनील छैला बिहारी और सुप्रिया पांडे ने सांस्कृतिक प्रस्तुति भी दी थी।


किशोर ने इस दौरान नीतीश कुमार की सरकार पर भ्रष्टाचार, पलायन और शासन की कमी जैसे मुद्दों पर भी हमला बोला। उन्होंने दावा किया कि नीतीश का यह आखिरी कार्यकाल है और जन सुराज 2025 में बिहार की सत्ता में आएगी। उन्होंने लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव की RJD को भी निशाने पर लिया, यह कहते हुए कि उनकी जाति-आधारित राजनीति ने बिहार को काफी पीछे रखा। सबसे ख़ास बात यह रही कि किशोर की यह सभा लखीसराय में डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और JDU नेता ललन सिंह के प्रभाव वाले क्षेत्र में हुई है।