ब्रेकिंग न्यूज़

10 साल तक JE पद पर काम, लेकिन डिग्री निकली फर्जी, खगड़िया नगर परिषद में बड़ा घोटाला उजागर बेगूसराय में करंट से चाचा-भतीजी की मौत, ई-रिक्शा चार्ज करते समय हुआ हादसा BIHAR: अवैध खनन के खिलाफ खान एवं भूतत्व विभाग की कार्रवाई, 7 दिन में 1000 से ज्यादा जगहों पर छापेमारी पटना SSP की टीम में होंगे 'ऑपरेशन स्पेशलिस्ट' ! नक्सलियों-कुख्यातों पर काल बनकर किया है प्रहार...अब अपराधियों के लिए आफत बनेंगे ''अफसर हुसैन'' BIHAR: पागल कुत्ते ने 50 से अधिक लोगों को काटा, गुस्साए लोगों ने लाठी-डंडे से पीटकर मार डाला Bihar News: स्टेट हाइवे में तब्दील होगी बिहार की यह सड़क, इन 3 जिलों के लोगों को होगा विशेष लाभ मुंगेर में बिजली विभाग के खिलाफ सड़क पर प्रदर्शन, शॉर्ट सर्किट से गुस्साए लोगों ने किया हंगामा Bihar News: बिहार के इस जिले में लगने जा रही टेक्सटाइल इंडस्ट्री, खर्च होंगे ₹400 करोड़ कांग्रेस की दुर्गति: 'अल्लावरू' ऐसे औंधे मुंह गिरे, अब रैली कराने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे !....तो बक्सर में सुपर फ्लॉप रैली के नायक बन कर उभरे बिहार प्रभारी ? महिला डांसर को बंधक बनाकर सरेआम बेल्ट से पीटने का वीडियो वायरल, न्याय के लिए दर-दर भटक रही पीड़िता

Bihar News: ट्यूशन के दौरान छात्रा को हो गया शिक्षक से प्यार, पुलिस ने मंदिर में कराई शादी

Bihar News: लखीसराय जिले में एक ट्यूटर और छात्रा की अनोखी प्रेम कहानी सामने आई है, जहां दोनों ने परिवार और समाज की रजामंदी के बिना मंदिर में शादी कर ली.

Bihar News

20-Apr-2025 04:58 PM

By First Bihar


Bihar News: आएदिन प्रेम प्रसंग के अलग-अलग मामला सामने आ रहा है। ऐसे में बिहार के लखीसराय जिले के एक छोटे से गांव में एक अनोखी प्रेम कहानी सामने आई है, जिसने यह साबित कर दिया कि सच्चा प्यार न जात-पात देखता है, न ही सामाजिक बंधन। यह कहानी है 24 वर्षीय प्राइवेट ट्यूशन शिक्षक रामप्रवेश कुमार और उनकी 22 वर्षीय छात्रा ज्योति कुमारी की, जिनका रिश्ता ट्यूशन क्लास से शुरू होकर सात फेरों तक पहुंचा है।


गुरु-शिष्या से प्रेमी युगल तक का सफर

रामप्रवेश और ज्योति की पहली मुलाकात एक ट्यूशन क्लास में हुई थी, जहां रामप्रवेश बतौर शिक्षक पढ़ाते थे। शुरुआत में दोनों के बीच एक औपचारिक रिश्ता रहा, लेकिन धीरे-धीरे बातचीत बढ़ी और रिश्ता दोस्ती में तब्दील हो गया। इस दोस्ती ने चार साल के दौरान प्रेम का रूप ले लिया। दोनों ने एक-दूसरे को बेहतर समझा और साथ जीवन बिताने का सपना देखने लगे।


परिवार की मर्जी के खिलाफ लिया बड़ा फैसला

इस प्रेम कहानी में एक बड़ा मोड़ तब आया जब ज्योति की शादी किसी और लड़के से तय कर दी गई। 6 मई 2025 को उसकी शादी होनी थी और दहेज सहित सारी तैयारियां पूरी हो चुकी थीं। लेकिन ज्योति ने सामाजिक परंपराओं को पीछे छोड़ते हुए अपने सच्चे प्रेम को चुना। जब दोनों ने अपने रिश्ते के लिए परिवार की मंजूरी मांगी और उन्हें नकारात्मक जवाब मिला, तो उन्होंने खुद ही एक बड़ा कदम उठाने का फैसला कर लिया।


थाने में जताई शादी की इच्छा, पुलिस बनी गवाह

बीते शुक्रवार की रात, दोनों ने अपने-अपने घरों से निकलकर करीब 50 किलोमीटर दूर जमुई जिले के गिद्धौर थाना का रुख किया। वहां पहुंचकर उन्होंने शादी की इच्छा जाहिर की। थाना प्रभारी पंकज कुमार ने बताया कि काफी समझाने के बाद भी जब दोनों अपने फैसले पर अडिग रहे, तो पुलिस ने उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए गिद्धौर के प्रसिद्ध पंच मंदिर में विवाह की व्यवस्था करवाई। वहां दोनों ने विधिवत रूप से सात फेरे लेकर अपने रिश्ते को सामाजिक मान्यता दी।


‘हमने अपनी मर्जी से शादी की है, नवविवाहिता

शादी के बाद ज्योति कुमारी ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “हम दोनों बालिग हैं और चार साल से एक-दूसरे को प्रेम करते हैं। हमने किसी दबाव में नहीं, बल्कि पूरी मर्जी से शादी की है। यह हमारी जिंदगी है और हमने वही चुना जो हमें सही लगा।” वहीं रामप्रवेश कुमार ने कहा, “हमने जो भी किया, आपसी सहमति से किया। हम सिर्फ साथ रहना चाहते थे और किसी को नुकसान पहुंचाने का इरादा नहीं था।”


स्थानीय लोगों ने दिया आशीर्वाद

जब यह खबर गांव और आस-पास फैली, तो यह प्रेम कहानी लोगों की जुबां पर छा गई। मंदिर में मौजूद लोगों और अन्य दंपतियों ने भी इस नवविवाहित जोड़े को आशीर्वाद दिया। गांव के कुछ बुजुर्गों ने कहा कि "छोटे शहरों की प्रेम कहानियां भी अब फिल्मों जैसी हो गई हैं, और अगर प्यार सच्चा हो, तो समाज भी धीरे-धीरे बदलता है।"


यह कहानी सिर्फ एक प्रेम विवाह नहीं, बल्कि समाज को एक संदेश भी देती है – प्यार में कोई ऊंच-नीच, जात-पात या सामाजिक दीवार नहीं होनी चाहिए। जब दो लोग एक-दूसरे को समझते हैं, सम्मान करते हैं और साथ जीने का फैसला करते हैं, तो समाज को उनका साथ देना चाहिए, न कि उन्हें तोड़ने की कोशिश।