सासाराम में कुख्यात अपराधी पप्पू सिंह ने CJM कोर्ट में किया सरेंडर, न्यायिक हिरासत में भेजा गया जेल समस्तीपुर में भाई से अवैध वसूली कराने का आरोप, वीडियो वायरल होने के बाद आवास सहायक स्मिता कुमारी को किया गया सेवामुक्त मुजफ्फरपुर: चर्चित प्रॉपर्टी डीलर हत्याकांड में पुलिस की बड़ी विफलता, कोर्ट ने तीनों आरोपियों को किया बाइज्जत बरी क्या बिहार में यही शराबबंदी है? पंजाब से यूपी के रास्ते लाई जा रही थी शराब, पाइपों के नीचे छिपाकर की जा रही थी तस्करी बिहार में जलावन के लिए भाई की पीट-पीटकर हत्या, इलाके में सनसनी मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने की बड़ी कार्रवाई: सीओ से मांगा शो-कॉज, अमीन को ट्रांसफर करने का दिया आदेश जमुई में मूर्ति विसर्जन जुलूस के दौरान हिंसक झड़प, पुलिस ने किया लाठीचार्ज, Live वीडियो वायरल दरभंगा में हिंसक झड़प: पैसे के विवाद में घर में घुसकर दबंगों ने किया हमला, Live वीडियो वायरल बिहार में DRI का बड़ा एक्शन: करीब 78 लाख की चरस के साथ स्मगलर अरेस्ट, बाइक में छिपाई थी नशे की खेप बिहार में DRI का बड़ा एक्शन: करीब 78 लाख की चरस के साथ स्मगलर अरेस्ट, बाइक में छिपाई थी नशे की खेप
06-Nov-2025 03:03 PM
By First Bihar
Bihar News: लखीसराय जिले के मेदनी चौकी थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह एक परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। यहां पहाड़पुर गांव के रहने वाले नवल किशोर सिंह के घर मुंडन संस्कार का आयोजन था। जिसमें धनबाद से उनके रिश्तेदार भी आए हुए थे। पूजा-पाठ मुंडन संपन्न होने के बाद सभी किऊल नदी किनारे स्नान करने पहुंचे। करीब सुबह दस बजकर तीस मिनट पर सात लोग पानी में उतरे।
जिसके कुछ समय बाद ही अचानक सभी गहरे पानी में चले गए और संघर्ष करने लगे। यह दृश्य देख पास में मछली मार रहे स्थानीय ग्रामीण नाव लेकर आनन-फानन में पहुंचे और किसी तरह पांच लोगों को बाहर निकाल पाने में कामयाब रहे, लेकिन दो बच्चे लापता हो चुके थे।
ये दोनों लापता बच्चे थे अंशिका कुमारी, उम्र 12 वर्ष, सातवीं कक्षा की छात्रा और मानस कुमार, उम्र 14 वर्ष, नौवीं कक्षा का छात्र। इसकी सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष चितरंजन कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और गोताखोरों की मदद से करीब दो घंटे की खोजबीन चली। फिर जाकर पहले मानस का शव मिला, फिर अंशिका का। दोनों को तुरंत सूर्यगढ़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। वहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
इस घटना के बाद इन बच्चों के घर पर कोहराम मच गया। मुंडन की सारी खुशियां और उमंग मातम में बदल गए। परिजन सदमे में हैं और गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जिला प्रशासन ने मृतक परिवारों को चार-चार लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है।