ब्रेकिंग न्यूज़

जेब में फटा iPhone-13, गंभीर रूप से झुलसा युवक, Apple की सुरक्षा पर उठे सवाल मोतिहारी में युवक की चाकू मारकर हत्या, परिजनों में मचा कोहराम, SIT का गठन RCBvsRR: “जागो, विपक्षी टीम के गेंदबाजों को कूटो और सो जाओ”, इस सीजन कोहली के पांचवे अर्धशतक के बाद सामने आई फैंस की प्रतिक्रियाएं पहलगाम हमले का मामला पहुंचा अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार उच्चायोग के पास, पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई की मांग BSF Jawan Captured: गलती से जीरो लाइन को पार कर गया BSF जवान, पाक रेंजर्स ने हिरासत में लिया चली समीयाना में आज तोहरे चलते गोली..बर्थडे पार्टी में कट्टा लहराकर युवक-युवतियों ने किया डांस, वीडियो हो गया वायरल भारत की कार्रवाई के खिलाफ पाकिस्तान ने उठाए कदम, एयरस्पेस और वाघा बॉर्डर को किया बंद Pahalgam Terror Attack: ढाबे वाले की गलती ने बचा ली 11 लोगों की जान, पहलगाम हमले में बाल-बाल बचे पर्यटकों की आपबीती Bihar Politics: VIP ने सुपौल के छातापुर में चलाया सघन जनसंपर्क अभियान, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजीव मिश्रा हुए शामिल महागठबंधन की बैठक में CM फेस पर फिर चर्चा नहीं: तेजस्वी को जवाब नहीं सूझा, कहा-पिछली ही बैठक में सब तय हुआ था, होशियार लोग समझ रहे हैं

KHAGARIA:26 साल बाद साकार हुआ रामविलास पासवान का सपना, अलौली से शुरू हुई ट्रेन सेवा, पीएम मोदी ने किया उद्घाटन

रामविलास पासवान के गांव से गुजरने वाली यह नई ट्रेन न सिर्फ क्षेत्र के लोगों के लिए एक बड़ी सौगात है, बल्कि यह इलाके के विकास और कनेक्टिविटी को भी एक नई दिशा देगी। लंबे समय से इंतजार कर रहे लोगों में इस सेवा के शुरू होने से उत्साह का माहौल है।

BIHAR

24-Apr-2025 02:41 PM

By First Bihar

KHAGARIA: खगड़िया जिले के लिए आज का दिन ऐतिहासिक साबित हुआ। पूर्व केंद्रीय मंत्री और दिग्गज नेता स्व. रामविलास पासवान के गृह क्षेत्र खगड़िया के अलौली में पहली बार आज से ट्रेन दौड़ने लगी। इस बहुप्रतीक्षित रेल सेवा का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल तरीके से हरी झंडी दिखाकर की। इस तरह आज रामविलास पासवान का 26 साल पुराना सपना साकार हो गया।


बता दें कि दिवंगत रामविलास पासवान के गृह क्षेत्र खगड़िया के अलौली से ट्रेन का परिचालन शुरू हो गय। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 24 अप्रैल गुरुवार को मधुबनी से खगड़िया-अलौली रेलखंड का लोकार्पण किया। जिसके बाद उद्घाटन स्पेशन ट्रेन अलौली स्टेशन से सहरसा के लिए रवाना किया गया। 


दरअसल तत्कालीन रेल मंत्री रामविलास पासवान ने 1998 में खगड़िया-कुशेश्वर रेलखंड की परियोजना की मंजूरी दी थी। इसी परियोजना के तहत खगड़िया-अलौली रेलखंड के बीच आज ट्रेन का परिचालन शुरू हुआ। हालांकि खगड़िया-कुशेश्वर के बीच 44 किलोमीटर लंबा रेलखंड बनना है लेकिन अभी केवल 18 किलोमीटर तक ही काम पूरा हो पाया है। इधर इस ट्रेन के परिचालन शुरू होने से स्थानीय लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। 


गौरतलब है कि रेलमंत्री रहते हुए रामविलास पासवान ने 26 साल पहले इस रेल परियोजना को मंजूरी दी थी। जो आज बनकर तैयार हो गया है। इस पर अब ट्रेन भी दौड़ने लगी है। यह रेल सेवा खगड़िया के उन क्षेत्रों को जोड़ेगी जो अब तक रेलवे की सुविधा से वंचित थे, खासकर अलौली प्रखंड को इसका सबसे अधिक लाभ मिलेगा।


स्थानीय लोगों में उत्साह का माहौल

रेल कनेक्टिविटी की यह सुविधा न केवल यातायात की दृष्टि से बल्कि सामाजिक और आर्थिक रूप से भी इस क्षेत्र के लिए एक बड़ा परिवर्तन साबित हो रही है। स्थानीय लोगों में इस ऐतिहासिक पल को लेकर खासा उत्साह देखने को मिला। रामविलास पासवान के समर्थकों और ग्रामीणों के लिए यह एक सपने के सच होने जैसा है।


विकास की नई राह पर खगड़िया

इस रेल सेवा की शुरुआत से शिक्षा, स्वास्थ्य, व्यवसाय और रोजगार के क्षेत्र में नए अवसर खुलेंगे। खासकर युवा वर्ग के लिए यह रेल लाइन एक नई उम्मीद लेकर आई है। यह कदम क्षेत्रीय विकास को नई गति देगा और खगड़िया को देश के अन्य हिस्सों से बेहतर ढंग से जोड़ेगा।


रामविलास पासवान की स्मृति में एक सम्मान

पूर्व केंद्रीय मंत्री दिवंगत रामविलास पासवान, जो वर्षों तक खगड़िया और बिहार के अन्य हिस्सों के विकास के लिए कार्य करते रहे, उनके गृह क्षेत्र में यह रेल सेवा उनके सपनों को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम के रूप में देखा जा रहा है। रामविलास पासवान का वर्षों पुराना सपना आज गुरुवार 24 अप्रैल को साकार हो गया।


खगड़िया जिला स्थित उनके गृह प्रखंड अलौली में आज से ट्रेन का परिचालन शुरू हो गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मधुबनी से नव निर्मित खगड़िया-अलौली रेलखंड का आज उदघाटन किये।जिसके बाद स्थानीय सांसद राजेश वर्मा स्पेशल मेमू ट्रेन उद्घाटन स्पेशल ट्रेन को अलौली स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर रवाना किये.जिसके साथ ही अलौली से सहरसा के बीच ट्रेन का परिचालन शुरू हो गया।


गौरतलब है कि 26 साल पूर्व यानी 1998 में तत्कालीन रेल मंत्री रामविलास पासवान ने खगड़िया - कुशेश्वर रेल परियोजना की मंजूरी दिए थे। जो 26 साल बाद साकार हुआ है। हालांकि इस परियोजना के तहत खगड़िया से कुशेश्वर के बीच 44 किलोमीटर तक रेल ट्रैक बनना है। लेकिन अभी केवल 18 किलोमीटर तक का ही काम पूरा हुआ है। आज से अलौली से सहरसा के बीच ट्रेन का परिचालन शुरू हो गया। इधर ट्रेन परिचालन शुरू होने की खबर से अलौली में खुशी की लहर दौड़ गई है। स्थानीय लोगों ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि ट्रेन चालू होने से आवागमन में काफी सुविधा होगी।


 रिपोर्ट: अनिश कुमार, खगड़िया